साहिबगंज: जिले के चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कि हुई शुरुआत।
साहिबगंज: जिले के चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कि हुई शुरुआत।
जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में आज जिले के चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में ज़िला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राम निवास यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं उन्हें बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जिला प्रशासन लगातार खेल एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। जिले से कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए जिले में इनडोर स्टेडियम,जिम, कुश्ती सेंटर बनाया गया है। जबकि स्टेडियम को और बेहतर करने के साथ-साथ खेल की और भी संरचनाओं बनाई जा रही है।
वही आज शुरू हुए जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 193 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स ,महिला सिंगल, डबल पुरुष अंडर-19 सिंगल डबल एवं महिला अंडर-19 सिंगल डबल खिलाड़ियों मैच खेला जाएगा। जबकि कई सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जयकिशन शर्मा, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव,प्रो0 रंजीत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
Dec 23 2023, 22:39