अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आज अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनु0 जाति और अनु0 जनजाति के तहत पीड़ित/आश्रितों को वर्ष 2023 में कांडों की संख्या 214, जिसमें 191 को भुगतान किया गया, 10 भुगतान की प्रक्रिया में है, लाभुक द्वार बैंक खाता नहीं उपलब्ध कराने के कारण 05 लंबित है । प्रभारी जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कुल पेंशन धारियों की संख्या 37 है, एवं माह नवम्बर 2023 तक पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। 2023 में स्वीकृत पेंशनधारियों की संख्या शून्य है। विभागीय पोर्टल पर कुल 887 कांडों को प्रविष्ट किया गया है, जिसमें प्रथम किस्त भुगतान किये कांडों की संख्या 860, प्रक्रियाधीन 20, द्वितीय किस्त भुगतान किये कांडों की संख्या 509, द्वितीय किस्त भुगतान हेतु आरोप पत्र अप्राप्त 340 है। उन्होंने अन्य मामलों के बारे में भी बैठक में विस्तृत रूप से जानकारी दिये।
साथ ही बैठक में मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध वं पुनर्वास अधिनियम-2013 के तहत गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की भी समीक्षा की गयी जिसमें स्व घोषित मैनुअल स्कैवेंजर से प्राप्त आवेदन दावा की संख्या, पहचान किये गए मैनुअल स्कैवेंजर की संख्या, सिवरेज से संबंधित मृत्यु की संख्या एवं मुआवजा भुगतान, अधिनियम की धारा-08 एवं 09 के तहत दर्ज प्राथमिकी, सीवर सैप्टिक टैंक की सफाई हेतु आवश्यक मषीन की संख्या, सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जाॅच आदि की समीक्षा की गयी। पुलिस अधीक्षक ने सफाई कर्मी के बारे में बृहत रूप से समीक्षा किये एवं आवश्यक निर्देश दिये।
आज की बैठक में नवादा, वारिसलीगंज एवं रजौली के विधायक के प्रतिनिधि, श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, श्रम अधीक्षक, डीपीओ, अनु0 जाति और अनु0 जनजाति के थानाध्यक्ष, जिला अभियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक नगर परिषद के प्रतिनिधि के साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Dec 23 2023, 19:24