साहिबगंज आदिवासी परिवार की आधार’’ (यू0आई0डी0) ने लौटाई खुशियां।
आदिवासी परिवार की आधार’’ (यू0आई0डी0) ने लौटाई खुशियां।
बतादे की सात माह पूर्व ग्राम-धौकुटी वृंदाबन, पंचायत-पिण्डरा, प्रखंड-मंडरो निवासी 16 वर्षीय मानसिक बीमार बालक भोगन मुर्मू लापता हो गया। दिनांक 30 सितम्बर 2023 को गोपीकान्दर थाना की पुलिस ने उक्त बालक को ग्राम-खरौनी, थाना- काठीकुण्ड से उक्त स्कॉट दल ने अपने सरंक्षण में लेते हुए बाल कल्याण समिति, दुमका के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालक के द्वारा अपनी पहचान बताने में असक्षम होने के कारण दिनांक-09 नवंबर को उक्त बालक का आधार पंजीकरण डी0पी0ओ0, यू0आई0डी0, दुमका के सहयोग से कराया गया, तत्पष्चात् दिनांक 20 नवंबर को इस संबंध में क्षेत्रिय कार्यालय, यू0आई0डी0ए0आई0, राँची से सर्म्पक कर तत्काल सहायता करने के लिए कहा गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्रिय कार्यालय, यू0आई0डी0ए0आई0, राँची द्वारा नये पंजीकरण संख्या से उसके पुराने आधार का ब्यौरा निकाला गया। प्राप्त ब्यौरे के साथ दिनांक-30.11.2023 को क्षेत्रिय कार्यालय, यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा संदीप कुमार, डी0पी0ओ0, यू0आई0डी0, साहेबगंज से सर्म्पक कर जानकारी ली गई।
तत्काल डी0पी0ओ0, यू0आई0डी द्वारा अंचल अधिकारी, मंडरो एवं अमीन प्रभात कुमार से उक्त बालक से संबंधित जानकारी मंडरो क्षेत्र से ली गई साथ हीं इस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, साहेबगंज को भी सूचना दी गई।
अमीन प्रभात कुमार द्वारा तत्काल उस क्षेत्र के मुखिया छोटा चरण किस्कू का मोबाईल नं0 उपलब्ध कराते हुए डी0पी0ओ0, यू0आई0डी0, साहेबगंज द्वारा दिनांक- 30.11.2023 को पंचायत के मुखिया से बात कर बालक के प्राप्त ब्यौरे के बारे में जानकारी ली गई जो सही मिला साथ हीं क्षेत्र के अन्य माध्यमों से भी जानकारी ली जो सही पाई गई एवं दिनांक-01.12.2023 को पंचायत के मुखिया के द्वारा बालक के अभिभावक उसकी माता एवं भाई से बात कराई।
वार्त्ता उपरांत सही जानकारी प्राप्त होने के बाद दिनांक-02.12.2023 को स्थलीय सत्यापन एवं कागजी प्रक्रिया के लिए जुली कुमारी, सोषल मोबलाईजर, बाल संरक्षण ईकाई, साहेबगंज के द्वारा ग्राम में जाकर प्रक्रिया पूर्ण की गई। साहेबगंज बाल संरक्षण कार्यालय के द्वारा भेजे गए सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर आज बाल कल्याण समिति के द्वारा साहेबगंज से प्राप्त एस0आई0आर0 के आधार पर उसके बडे भाई को सुर्पद किया गया।
बाल संरक्षण ईकाई, दुमका के प्रतिनिधि दिनेष कुमार पासवान एवं उसके बडे भाई बाजो मुर्मू की देख-रेख में बच्चे को सुरक्षित आज बाल कल्याण समिति, साहेबगंज एवं जिला प्रशासन साहेबगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार अपर समाहर्ता विनय मिश्र द्वारा बच्चों से संबंधित बातचीत की एवं उनका स्वास्थ्य जाना वहीं उन्होंने बच्चे को कंबल एवं भेंट भी प्रदान किया गया।इस क्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी, क्षेत्रिय कार्यालय, यू0आई0डी0ए0आई0, राँची के प्रतिनिधि, संदीप कुमार, डी0पी0ओ0, यू0आई0डी0, साहेबगंज,पुनम कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, साहेबगंज की उपस्थिति में उक्त बालक को उनके परिवार के सदस्यों को सौंपा गया।
Dec 23 2023, 17:48