सांसदों के निलंबन पर जंतर-मंतर पर विपक्ष का धरना, राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले- घुसपैठ हुई तो भाग लिए बीजेपी सांसद
#india_alliance_at_jantar_mantar_protesting_suspension_of_146_mps
विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करने का विरोध बढ़ता जा रहा है। “इंडिया” गठबंधन आज देशभर में प्रदर्शन कर रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मार्च निकाला जा रहा है। “इंडिया” गठबंधन के 143 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने संसद की सुरक्षा में चूक और वीडियो शूट जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा। राहुल ने कहा कि जब घुसपैठ हुई तो बीजेपी के सांसद भाग लिए। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार हैं और इसलिए वे इंस्टा-फेसबुक पर टाइम पास कर रहे हैं।
युवाओं के संसद में घुसपैठ करने की वजह बेरोजगारी-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे। राहुल ने पूछा, संसद की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, ये युवा संसद के अंदर कैसे आए? संसद के अंदर गैस स्प्रे कैसे लाए, अगर ये गैस स्प्रे ला सकते हैं तो संसद में कुछ भी ला सकते हैं। राहुल ने कहा, सवाल ये भी है कि इन युवाओं ने संसद में घुसपैठ क्यों की? उन्होंने कहा, उसकी वजह है बेरोजगारी। आज देश के युवा के रोजगार नहीं मिल पा रहा है। देश में भयंकर बेरोजगारी है।
मोदी सरकार में युवा फोन पर साढ़े 7 घंटे बीता रहे-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में युवा अपने फोन पर साढ़े 7 घंटे सोशल मीडिया पर रहता है, क्योंकि उनको रोजगार नहीं दिया, यही हिन्दुस्तान की सच्ची हालत है। इसलिए ये युवा संसद में कूद कर आए। यही भावना हिन्दुस्तान के हर युवा में है।
सांसदों के अपमान पर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा कि आपने सिर्फ 150 लोगों का अपमान नहीं किया, उनकी आवाज को दबाने की कोशिश नहीं की, बल्कि आपने उन लाखों लोगों का अपमान किया है, जिन्होंने उन्हें चुनकर सदन में भेजा है. आपने सोचा कि आप हिंदुस्तान के युवा को डरा सकते हो, मीडिया को डरा सकते हो। लेकिन आप हिंदुस्तान के युवाओं को नहीं समझे।
आज जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी भी पहुंचे हैं।इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहे।
Dec 22 2023, 13:59