बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के WFI का अध्यक्ष बनाए जाने पर विवाद, नाराज साक्षी मलिक ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान
#sakshi_malik_announced_her_retirement_upset_with_sanjay_singh_becoming_wfi_president
बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के नए अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विवाद शुरू हो गया है। इस बात से नाराज पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। साक्षी ने कहा कि अगर फेडरेशन में बृजभूषण जैसे ही लोगों को जगह दी जाएगी तो आज मैं अपनी कुश्ती को छोड़ती हूं।भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ।संजय सिंह नए अध्यक्ष बने हैं। वह पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं। पहलावनों ने इस साल बृजभूषण शरण के खिलाफ ही मोर्चा खोला था और दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया था। अब उनके ही करीबी के अध्यक्ष बनने पर साक्षी ने संन्यास का फैसला कर लिया।
साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने गुरुवार को चुनाव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। साक्षी मलिक इस दौरान रो पड़ीं। साक्षी मलिक ने कहा, मैं एक बात कहना चाहती हूं। लड़ाई लड़ी और पूरे दिल से लड़ी। लेकिन अगर प्रेसिडेंट बृजभूषण सिंह जैसा आदमी ही रहता है, जो उसका सहयोगी है, उसका बिजनेस पार्टनर है, वो अगर इस फेडरेशन में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं। मैं आज के बाद कभी भी वहां नहीं दिखूंगी। सभी देशवासियों का धन्यवाद, जिन्होंने आज तक मुझे सपोर्ट किया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित तमाम खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएफआई के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन छेड़ दिया था। देश के दिग्गज पहलवानों ने आरोप लगाया था कि भूषण ने महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है। हालांकि इस मामले में अभी तक बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे सभी ओरापों का खंडन करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया था। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव हुआ था। चुनाव में पहलवानों को बड़ा झटका लगा और बृजभूषण के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह के पैनल की धूम रही. चुनाव में अधिकतर पदों पर उनके ही पैनल के लोगों को जीत हासिल हुई। चुनाव में संजय सिंह को 40 वोट मिले जबकि अनीता को सात वोट हासिल हुए। बता दें कि विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने सात जून को इसी शर्त पर अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया था कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव में भूषण के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। इसके बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया था।
Dec 21 2023, 19:57