पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का छलका दर्द, बोले- हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए और हम...
#nawaz_sharif_praises_india_and_targeted_pakistani_army
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत की सराहना करते हुए अपना दुख जाहिर किया है। नवाज शरीफ ने अपने देश के आर्थिक संकट की ओर इशारा करते हुए भारत की प्रगति की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए जबकि हम जमीन पर भी खड़े नहीं हुए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम बुधवार को इस्लामाबाद में पीएमएल-एन कैडर को संबोधित कर रहे थे। देश की गंभीर आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करते हुए, पाकिस्तान मुस्लिम लीग_नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो ने कहा कि पाकिस्तान अपने पतन के लिए खुद जिम्मेदार है। शरीफ ने कहा, हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन हम अभी तक जमीन से ऊपर भी नहीं उठ पाए हैं। यह ऐसे ही जारी नहीं रह सकता।
नवाज शरीफ ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान इकोनॉमी के मामले में जहां पहुंच गया है, वह भारत, अमेरिका या यहां तक कि अफगानिस्तान ने भी नहीं किया है। वास्तव में हमने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। 2018 के चुनावों में धांधली करके इस देश पर एक सरकार थोप दी गई। जिससे लोगों को परेशानी हुई और इकोनॉमी गिर गई।
ये पहली बार नहीं है जब शरीफ ने भारत की सराहना की आड़ में अपना देश का दुखड़ा रोया था। भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में चंद्रयान-3 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, तो शरीफ ने दोनों देशों के बीच इसी तरह की तुलना की थी। उस वक्त नवाज शरीफ ने कहा था कि ‘आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भीख मांगने के लिए देश-देश घूम रहे हैं, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है और जी-20 बैठकें कर रहा है। भारत ने जो उपलब्धि हासिल की, वह पाकिस्तान क्यों हासिल नहीं कर सका। यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’
Dec 21 2023, 14:58