“भारत की धरती मुस्लिमों के लिए जन्नत”, विदेशी अखबार को दिए इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी
#pm_modi_says_india_is_safe_haven_for_muslims
देश में भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार पर मुसलमानों को लेकर तरह-तरह के सवाल उठते रहे हैं। गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे. दंगों के बाद मोदी की छवि मुस्लिम विरोधी बनी थी। जिसका असर नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भी देखा गया। हालांकि मोदी सरकार ने अपने लगातार प्रयास से इस छवि से निकलने की कोशिश की है। इस बीच विदेशी अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में मुसलमानों के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है। एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की धरती मुस्लिमों के लिए जन्नत है।
फाइनेंशियल टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की धरती मुस्लिमों के लिए जन्नत है। इंटरव्यू के दौरान जब पीएम मोदी से पूछा गया कि भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक का क्या भविष्य है, इस पर पीएम मोदी ने इसके बजाय भारत के पारसियों की आर्थिक सफलता की ओर इशारा किया, जिन्हें वह ‘भारत में रहने वाले धार्मिक माइक्रो माइनॉरिटी’ मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘दुनिया में अन्य जगहों पर उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद, उन्हें (मुस्लिम अल्पसंख्यक) भारत में एक सेफ हैवन मिल गया है। वे खुशी से रह रहे हैं और समृद्ध हो रहे हैं।
वहीं, अमेरिका में सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश के आरोपों पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि वो सबूतों को देखेंगे लेकिन कुछ वाकयों से भारत और अमेरिका के संबंधों पर असर नहीं होगा। कुछ वक़्त पहले अमेरिका ने ये दावा किया था कि भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता ने न्यूयॉर्क में पन्नू की हत्या के लिए एक शख़्स को क़रीब 83 लाख रुपये की सुपारी दी थी। अमेरिकी कोर्ट में पेश दस्तावेज़ों में दावा किया गया, निखिल गुप्ता को भारत सरकार के एक कर्मचारी से निर्देश मिले थे।इस मामले में भारत ने उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच शुरू की थी। अमेरिका ने भारत के इस कदम का स्वागत किया था।
Dec 21 2023, 13:56