तेजी से फैल रहा कोरोना का सब वेरिएंट JN.1, अब तक 21 मामले सामने आए, गोवा-केरल और महाराष्ट्र में बढ़ा खतरा
#21_cases_of_new_covid_variant_jn_1_in_india
इस समय दुनिया के कई देशों को सांस की बीमारियों ने घेर रखा है। चीन और यूरोप निमोनिया का आंतक जारी है। चीन में निमोनिया के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं। बच्चे इससे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं और अस्पतालों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है। जापान में सालों बाद इन्फ्लूएंजा वायरस ( फ्लू ) के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। जापान में फ्लू इतनी तेजी से फैल रहा है कि हर दिन हजारों की संख्या में केस सामने आ रहे हैं। इस बीच कोविड के नए स्ट्रेन JN.1 ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट को बेहद संक्रामक माना जा रहा है और देश में अब तक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं।
देश में कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। इसके मामले सबसे पहले केरल और फिर तमिलनाडु में मिले थे, जिसके बाद कई अन्य जगहों पर भी संक्रमण फैलने की बात सामने आई है। गोवा, केरल और महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। गोवा में अब तक इस सब वैरिएंट के अकेले 19 मामले सामने आ चुके हैं। केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले का पता चला है।
कोरोना के नए वेरिएंट को बेहद संक्रामक माना जा रहा है और देश में अब तक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है और सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने कोविड को लेकर हाई लेवल मीटिंग की है और सभी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
Dec 20 2023, 19:21