/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या नगर आयुक्त विशाल सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने लिया जायजा Ayodhya
अयोध्या नगर आयुक्त विशाल सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने लिया जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल के निर्देश पर नगर आयुक्त विशाल सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा की गयी।

इस बैठक में परियोजना निदेशक आर पी सिंह द्वारा अयोध्या विजन सम्बंधी बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में एयरपोर्ट अथाॅरिटी आफ इंडिया, रेवेन्यू विभाग, यूपी लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग सी0डी0-2, सी0डी0-3, सी0डी0-4, अयोध्या नगर निगम, यूपी जल निगम।

ग्रामीणध्नगरीय, यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, यूपी पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड, अयोध्या विकास प्राधिकरण, सेतु निगम, यूपी राजकीय निर्माण निगम अयोध्या इकाई, यूपी राजकीय निर्माण निगम इलेक्ट्रिक 18, यूपी राजकीय निर्माण निगम इकाई 21 लखनऊ, सरयू नहर खण्ड अयोध्या सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग यूपी आवास एवं विकास परिषद, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज (44 यूनिट), राइट्स लिमिटेड रेलवे, उत्तर रेलवे संगठन, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, एन एच, बस्ती डिवीजनध्अयोध्या डिवीजन/लखनऊ डिवीजन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रायबरेलीध्लखनऊ, यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि0 (यूपीसिडको), यूपी प्रोजेक्टस कार्पोरेशन लि0 निर्माण इकाई-11 अयोध्या, यूपी नेडा अयोध्या, उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 निर्माण इकाई लखनऊ आदि विभागों की समीक्षा की गयी।

बैठक में विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता बनाये रखते हुयेे समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में उक्त बिन्दुओं पर समीक्षा किया जाना है, जिसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी के भी आने की संभावना है। बैठक संबंधित विभाग के अधिकारीगण, अभियन्तागण, कार्यदायी संस्था के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कृषि विवि में पुरातन छात्र संगठन का वार्षिक सम्मेलन 24 से

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र संगठन का वार्षिक सम्मेलन 24 व 25 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय की कमेटी हाल में गठित समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर कुलपति ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

पुरातन छात्र संगठन के वार्षिक सम्मेलन में लगभग 400 पुराने छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लगेगा। यह सभी पूर्व के छात्र अपने-अपने विचारों को साझा करेंगे साथ ही साथ संगठन की मजबूती पर भी चर्चा होगी। कुलपति ने कल्पना के

अनुसार पुरातन छात्रों को समाज सेवा में आने के लिए कहा एवं विश्वविद्यालय विकास में अपना सहयोग देने की बात कही।

कुलपति ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की पूंजी पुरातन छात्र होते हैं जो समाज में संस्थान की शुरुआत से लेकर ही प्रगति, उत्थान एवं उनके प्रयासों के उदाहरण होते हैं। बैठक के दौरान कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह, पुरातन छात्र संगठन के सचिव डॉ आलोक सिंह, डॉ एन आर मीणा सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता निर्देशक एवं वैज्ञानिक मौके पर मौजूद रहे।

अयोध्या में रेलवे बोर्ड सदस्य ने लिया जायजा

अयोध्या।रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा पहुंची अयोध्या । उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक किया ।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रेलवे के द्वारा दी जाने वाली श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर चला मंथन का दौर शुरू है । उन्होने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के निकट के सभी स्टेशनों की गई समीक्षा । प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनो को लेकर बैठक में चला मंथन ।

अयोध्या पहुंची रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि अयोध्या एरिया का किया गया है निरीक्षण । 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की है उम्मीद, आने वाले श्रद्धालु और प्रेरकों के सुविधाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की की जा रही है समीक्षा ।

उन्होंने बताया कि अयोध्या क्षेत्र में सभी रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक का चल रहा है अपग्रेशन, रेलवे ट्रैक के डबलिंग का कर चल रहा है कार्य । उन्होने बताया कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम पर कहा कि अभी चल रही है वार्ता फाइनल होने पर किया जाएगा सूचित ।

उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेने चलाने की है तैयारी । इसके लिए रेलवे ट्रैक पर चल रहा है कार्य । इसलिए अयोध्या धाम में कुछ ट्रेन टेंपरेरी की गई है बंद है । उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग को किया जा सकता है हैंडओवर ।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए चालू की जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेन की जाएगी अनाउंस, बुकिंग फुल होने के बाद यदि ट्रैक होगा अवेलेबल तो और भी चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन।

अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले होगा यह आयोजन

अयोध्या।भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मीडिया के जरिए आम जनमानस को दिखाया जाएगा रामलला का भव्य मंदिर । इस अवसर पर 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को मीडिया को किया गया है राम जन्म भूमि परिसर में आमंत्रित ।

दिल्ली विश्व हिंदू परिषद के तरफ से मीडिया को किया गया है आमंत्रित, 26 दिसंबर को प्रिंट मीडिया 27 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 28 दिसंबर को सोशल मीडिया और 29 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मीडिया को राम जन्मभूमि परिसर में किया जाएगा आमंत्रित।

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला के मंदिर की तस्वीर आम जनमानस को मीडिया के जरिए जाएगी दिखाई, प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक पूरा हो जाएगा मंदिर का गर्भ गृह । इस अवसर पर भगवान के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले घर बैठे राम भक्त राम लला के मंदिर का करेंगे दर्शन।

थल सेनाध्यक्ष ने किया दर्शन

अयोध्या।भारतीय थल सेना के अध्यक्ष ने किया अयोध्या में दर्शन पूजन । इस अवसर पर उन्होंने रामलला हनुमानगढ़ी पर किया दर्शन और पूजन, प्रथम पाली में दर्शन के लिए पहुंचे थे भारतीय थल सेना के अध्यक्ष, जनरल मनोज पांडे ।

उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर का भी अवलोकन किया और लगभग 1 घंटे राम जन्मभूमि परिसर में रहे ।

एडीजी ने अयोध्या में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

अयोध्या।अयोध्या के मंदिरों में दर्शन पूजन जाने के लिए मार्गों पर लगाई जाएगी निर्देश पट्टिका, विभिन्न भाषाओं में लगाई जाएगी निर्देश पट्टिका, दक्षिण भारत के भाषा में भी लगाई जाएगी निर्देश पट्टिका ।

अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने दी जानकारी । इस अवसर पर पीयूष मोर्डिया ने कहा कि अयोध्या के मंदिरों की तरफ जाने वाले मार्गों को चिन्हित कर उन मार्गों पर यथासंभव यथा आवश्यकता श्रद्धालुओं के चलने के लिए योजना बनाई गई है ।

उन्होंने बताया कि जिस मार्ग से पैदल यात्री जा सके, उन मार्गों पर वाहनों को जाने से रोका जाए, यह भी निर्धारित किया जा रहा है, जहां पर वाहनों के आने की आवश्यकता है वे उस प्रकार से आए की अन्य लोगों का आना-जाना बाधित न हो, जिन मार्गों पर जिस प्रकार की आवश्यकता है उसे उस प्रकार की योजना बनाई जा रही है ।

उन्होंने बताया कि कुछ मार्गों पर ई-रिक्शा को किया जाएगा बैन, मंदिरों के मार्गों पर लगाए जाएंगे निर्देश पट्टिका, श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में दिक्कत ना हो इसलिए विभिन्न भाषाओं में लिखी हुई लगवाई जाएगी निर्देश पट्टिका, जिस भाषा क्षेत्र से श्रद्धालु आएंगे उसी भाषा में उनको निर्देश पट्टिका के माध्यम से जानकारी मिल जाए ऐसी योजना बनाई जा रही है।

सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राम अचल राजभर व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने अयोध्या में की भाजपा की कड़ी निन्दा

अयोध्या।पूर्व कैबिनेट मंत्री लाल जी वर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र बचाना है संविधान बचाना है, ऐसी स्थिति में भाजपा को उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से 80 की 80 सीटों पर हराने का काम करना है, इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

अयोध्या आए पूर्व कैबिनेट मंत्री राम अचल राजभर ने कहा कि, प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पदाधिकारी को लगा दिया गया है, पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए कमर कस लिया है, आम जनता के बीच में जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बताने का काम करेंगे, महंगाई, भ्रष्टाचार,कानून व्यवस्था और भाजपा के डिक्टेटरशिप के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं इंडिया गठबंधन,गठबंधन तय करेगा प्रदेश में कितनी सीटें मिलनी हैं, जो सीटे सपा को मिलेगी सपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, इंडिया का परचम दिल्ली में लहराएंगे, सांसदों के निलंबन राम अचल राजभर ने कहा कि विपक्ष के सांसदों को सदन के अंदर जनहित के मुद्दे पर किसान के मुद्दे पर कानून व्यवस्था की मुद्दे पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अगर सवाल उठाते हैं तो उनका मुंह बंद करने का काम किया जा रहा है।

यह लोकतंत्र की हत्या है, प्रजातंत्र की हत्या है । सर्किट हाउस में दोनों नेताओं से सपा नेता जयशंकर पांडे ने की मुलाकात।

खेलों से बढ़ता है बच्चो का आत्मविश्वास - अयोध्या महापौर

अयोध्या।बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय रैली का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा पर अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया, मुख्य अतिथि महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष ,नगर विधायक का शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय,वित्त लेखाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह,नोडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने महापौर ,जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर विधायक को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने मैदान पर गुब्बारे छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रारंभ कराया,मुख्य अतिथि के सामने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत के साथ 100/50 मीटर की दौड़ का खेल कराया गया।

प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर महापौर गिरीशपति ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और आपसी प्रतिस्पर्धाओं से बच्चों में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है,खेल के माध्यम से बच्चे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं और यही बच्चे भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि बालक और बालिकाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने की जरूरत है ऐसी प्रतियोगिताओ से बच्चों में खेल भावना के साथ ही सामुदायिक और सहयोगात्मक भावना का भी विकास होता है।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बच्चे खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने की जरूरत है जिससे बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,प्राशिसंघ जिलाध्यक्ष संजय सिंह,जिला महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा,महामंत्री चक्रवर्ती सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संयोजक अजीत सिंह,अटेवा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,एआरपी संघ के संरक्षक डा नीरज शुक्ला पीएसपीएस प्रांतीय संयोजक पंकज यादव,मनोरमा साहू जिलाध्यक्ष,नोडल अधिकारी राजेश कुमार सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव,तारकेश्वर पांडे,शैलेंद्र कुमार,रमाकांतराम,अनिल कुमार सिंह,शैलजा मिश्रा,रिचा सिंह,धीरज शुक्ला,पंकज द्विवेदी,सरवरे आलम,हरिकिशन अविनाश पांडेय,सरबजीत सिंह ,राकेश सिंह,अजय सिंह,अवधेश सिंह,केपी सिंह,अतुल वर्मा,अख्तर अहमद खां,विनोद यादव,राज नारायण सिंह,धर्मवीर चौहान,अवधेश यादव,अनुज सिंह,राजन श्रीवास्तव,गौतम तिवारी ,रामजी द्विवेदी,आशुतोष पटेल,अखण्ड प्रताप सिंह ,आदित्य शुक्ला,आयुष सिंह प्रदीप दुबे,मनोज मौर्या आदि शामिल रहे ।

पहले दिन नंदिनी,लक्ष्मी और नेहा ने मारी बाजी । 50 मी दौड़ प्रतियोगिता प्राइमरी बालिका वर्ग के पहले राउंड में नंदिनी सोहावल प्रथम, लक्ष्मी तारून द्वितीय और नेहा अमानीगंज में तृतीय तथा दूसरे राउंड में सुहानी बीकापुर प्रथम और प्रियंका मवई ने द्वितीय स्थान बनाया।100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सौरभ मया प्रथम, कुलदीप सोहावल द्वितीय,हर्ष पाठक अमानीगंज तृतीय और दूसरे राउंड में अमन मिल्कीपुर प्रथम, सौरभ पूरा द्वितीय, गौरव हैरिंगटनगंज तृतीय स्थान पर रहे।

100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग के प्रथम राउंड में रेहाना मवई प्रथम, शाहजहां अमानीगंज द्वितीय, दिव्या अमानीगंज तृतीय और दूसरे राउंड में लता बीकापुर प्रथम और मोहिनी हैरिंगटनगंज ने द्वितीय स्थान बनाया । बालक कबड्डी प्राइमरी प्रतियोगिता में मिल्कीपुर और मवई में मिल्कीपुर,बीकापुर और अमनीगंज में अमानीगंज ,पूरा और नगर में पूरा ,मया और हैरिंगटनगज में मया ने अपने अपने लीग मैच मैच जीते।

जूनियर बालक वर्ग कबबडी प्रतियोगिता के पहले मैच बीकापुर और पूरा में पूरा,सोहावल और मवई में सोहवल,मसौधा और अमानीगंज में मसौधा,रुदौली और हैरिंगटनगंज में रुदौली ने अपने अपने लीग मैच जीत लिए है । जूनियर बालिका वर्ग खो खो प्रतियोगिता का पहला लीग मैच बीकापुर और मिल्कीपुर के बीच खेला गया जिसमें बीकापुर ने जीत हासिल की।

जबकि अमानीगंज और रुदौली के बीच दूसरे लीग मैच में अमानीगंज विजयी रहा।दिन का तीसरा मैच मवई और हैरिंगटनगंज के बीच खेला गया जिसमें हैरिंगटनगंज टीम विजई रहा।अंतिम लीग मैच तारुन और मया के बीच खेला गया जिसमें तारून ने जीत हासिल किया।

फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार के असीम अवसरः अमित कुमार

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता फार्मा सेक्टर उत्तर प्रदेश के जोनल अधिकारी अमित कुमार पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार की असीम संभावनाएं है।

इस दिशा में विद्यार्थियों को प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उच्चतम फार्मा कंपनी में रोजगार प्राप्त करने के लि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की जानकारी रखनी आवश्यक है।

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो0 शैलेंद्र कुमार, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार एवं डॉ सिंधु सिंह तथा फार्मेसी विभाग के शिक्षक डाॅ विमल कुमार, डाॅ अजय कुमार, डाॅ अंकुर श्रीवस्तव, डाॅ विष्णु प्रसाद यादव, विनीत कुमार, कुनाल व दीपा यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अवध विवि में एक दिवसीय नेत्र स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में स्थापित क्यू क्लब में सिफ्सा लखनऊ एवं एनएचएम उत्तर प्रदेश के तहत एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ दिनेश सिंह एवं प्राचार्य प्रो0 ज्ञानेंद्र कुमार राजर्षि दशरथ ऑटोनाॅमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, अयोध्या, डॉ एके सिंह सीएमएस, डॉ पंकज बर्नवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं संजय यादव द्वारा किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज बर्नवाल ने लगभग 70 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों के आंखों की जांच की तथा आंखो का परीक्षण किया। इसमें 60 पर्सेंट लोगों में दूर दृष्टि एवं कुछ में निकट दृष्टि की भी समस्या पाई गई। वहीं कुछ लोगों की आंखों में पानी आने की शिकायत मिली। विशेषज्ञ द्वारा उन्हें दवाई लेने और चश्मा लगाने की सलाह दी ।

नोडल अधिकारी डॉ दिनेश ने बताया कि शरीर का सबसे ज्यादा कोमल अंग आंखें होती है इसलिए इसकी सुरक्षा जरूरी है। डॉ पंकज ने आंखों की बनावट, साफ सफाई और सुरक्षा के उपाय से अवगत कराया। शिविर का संचालन डॉ प्रज्ञा पांडे ने किया।

इस शिविर में डॉ दिवाकर त्रिपाठी, डॉ त्रिलोकी यादव, स्वतंत्र त्रिपाठी पल्लव सीमा तिवारी, विवेक सिंह, संध्या सिंह अंकुर वर्मा, राजेश कुमार, अभिषेक वर्मा, आदित्य सिंह संतोष कौशल, विशाल, अजीम, संजय मिश्रा, अंजली भारती, शीतल, प्रज्ञा तिवारी, अरुणा, कुमारी अनुष्का, आकांक्षा, साक्षी माथुर, समृद्धि सिंह, अनुपमा, कुसुम वर्मा, पिंकी यादव, रुचि यादव सहित अन्य की उपस्थ्तिि रही।