लापता RMP डॉ. की जलकुंभी से बरामद हुई लाश, सहयोगी ANM ने कराई हत्या
नालंदा – जिले में पिछले 6 दिनों से लापता RMP डॉ. की लाश चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव के लालगंज खंधा के जलकुंभी से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह गांव निवासी स्व. अनवर हुसैन का 26 वर्षीय पुत्र मो. सद्दाम अंसारी के रूप में किया गया है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 11 तारीख़ की शाम रांची एग्जाम के लिए निकला उसके बाद वह ग़ायब हो गया. साथ ही उसका मोबाइल भी आधा घंटे बाद ऑफ़ हो गया. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो कोई जानकारी नहीं मिल पाया. जिसके बाद परिजन ने स्थानीय लोगों के सहयोग थाना में गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराया.
प्राप्त आवेदन के अनुसार राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लापता युवक का मोबाइल नंबर तकनीकी अनुसंधान के ज़रिए सर्विलांस पर लेकर उसकी सहयोगी पार्टनर सुनीता कुमारी जो साथ में मिलकर छबिलापुर थाना क्षेत्र के कुल्हुआ गांव में निजी क्लीनिक चला रही थी छानबीन शुरु की.
प्राप्त सूचना के मुताबिक सुनीता कुमारी ANM है. वह पूर्व से दो शादी कर चुकी थी और मृतक RMP डॉ. के साथ बीते 5 वर्षों से साथ में रह रही थी.
वहीं, युवक के लापता होने के बाद सिलाव पुलिस ने जब कल युवती और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष किया तो पहले नहीं बता रही थी. लेकिन जब पुलिस ने सख़्ती बरती तो चंडी थाना क्षेत्र में फेकने का बात बताई. फिल्हाल पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं, आरोपी दोस्त सुनीता और पति को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. मृतक के शरीर पर ज़ख़्म के निशान भी पाए गए हैं और बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाना लगाया गया है.
घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस जांच में जुटी. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नालंदा से राज
Dec 20 2023, 18:56