उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर जारी विवाद के बीच राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मैंने वीडियो शूट किया, मेरा वीडियो मेरे फोन में
#rahulgandhistatementonmimicryvideoofrajyasabha_chairman
संसद भवन के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामला काफी तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।मिमिक्री करने वाले तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की आलोचना हो रही है तो वहीं, उनका वीडियो शूच करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी लोगों के निशाने पर हैं। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का वीडियो बनाने के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खुलकर अपनी बात रखी है और सरकार पर निशाना भी साधा है।
क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है, किसी ने कुछ नहीं कहा। हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि विपक्षी सांसद मंगलवार को निलंबन के बाद केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठे थे उसी वक्त तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने उनका वीडियो बनाकर दिखाया था। इस मामले को लेकर भाजपा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा>
जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रोष जताते हुए राज्यसभा में कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी इस स्तर तक आ गई है। उन्होंने कहा कि कोई मेरी बात और मेरी पीड़ा को सुनना नहीं चाहता। उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुप्पी परेशान करने वाली है। मुझे बेइजत्ती की चिंता नहीं है, लेकिन मैं किसान की और अपने वर्ग की बेइजत्ति बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरी बेइजत्ति होती है तो मैं खून के घूंट पी लेता हूं, लेकिन मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि मैं अपने पद की गरिमा सुरक्षित नहीं रख पाया।
संसद से अब तक 143 विपक्षी सांसद सस्पेंड
बता दें कि संसद में हंगामा करने के आरोप में लोकसभा और राज्यसभा से अब तक विपक्ष के 143 सांसद सस्पेंड किए जा चुके हैं। निलंबित हुए सांसदों का आरोप है कि वे संसद में सुरक्षा चूक पर पीएम या गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं। दोनों शीर्ष नेता इस मसले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। वे इस मामले में बयान देने के बजाय विपक्षी सांसदों को सस्पेंड करने में लगे हैं।
Dec 20 2023, 18:52