अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश पर पीएम मोदी का जवाब, बोले-यूएस पेश करे सबूत
#pm_modi_responds_to_khalistani_pannun_assassination_claims_by_us
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने के अमेरिकी दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।पीएम मोदी ने साफ कहा है कि अगर भारतीय साजिश के बारे में कोई भी सबूत दिया जाता है तो वह इस पर निश्चित रूप से 'विचार' करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 'कुछ घटनाएं' भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को पटरी से नहीं उतार सकती हैं।
ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने साफ कहा कि अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है।
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही खालिस्तानी आतंक का मुद्दा उठाते हुए कहा,विदेश में जिस तरह कुछ कट्टरपंथी संगठन गतिवधियां कर रहे हैं, उसे लेकर मैं चिंतित हूं। इस तरह के तत्व अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोगों को डराने और हिंसा भड़काने में शामिल रहते हैं।
बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी जमीन पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा किया था। अमेरिका की तरफ से आरोप लगाया गया था कि एक भारतीय शख्स ने पन्नूं को मारने के लिए साजिश रची और वह भारत में एक सरकारी अफसर के संपर्क में था। अमेरिका ने घटना पर भारत से जांच की मांग की थी।
Dec 20 2023, 16:08