/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह Ayodhya
अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाला माटी रतन सम्मान अशोक कुमार पाण्डेय इतिहासकार, फारुक सैयद उर्दू तथा गायिका डा अनामिका सिंह को प्रदान किया गया।

अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र शादाब उल्ला खां ने यह सम्मान प्रेस क्लब में आयोजित शानदार समारोह में प्रदान किया गया। समारोह अशफाक उल्ला खां के 96 वें बलिदान दिवस पर आयोजित किया गया। संस्थान का यह पचीसवां वर्ष रहा ।

समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ इतिहासकार अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि भगतसिंह तथा गांधी के संयुक्त विचार किसी समाज को मजबूत बनाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जो लोग इन महापुरुषों को अलग करते हैं वह इतिहास की समझ नहीं रखते है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि यह दोनों गाड़ी के दो पहिए के समान है। उन्होंने मौजूदा व्यवस्था पर अनेकों गहरे तंज़ किए और कहा कि संविधान को बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है। समारोह के पूर्व अतिथियों ने शहीद कक्ष मंडल कारागार स्थित शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहीद कक्ष में संस्थान के अध्यक्ष मणीन्द्र शुक्ला मन्नू ने मुख्य अतिथि को अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा भेंट किया जिसे उन्होंने प्रेस क्लब लाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

समारोह में उपस्थित लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा नूरुल इस्लाम की छात्राओं ने संस्थान का गीत प्रस्तुत करके समारोह की शुरुआत की।

बलिदान दिवस समारोह में संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने जोरदार संबोधन करते हुए कहा कि सरकार अशफाक उल्ला खां के महिमामंडन से घबराती है, अशफाक बिस्मिल क़ौमी एकता के प्रतीक हैं सरकार नफरत की खेती की फसल काटने में लगी है।

समारोह में नगर निगम के महापौर, ओमप्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, संजय तिवारी, आदि ने संबोधित किया।

संस्थान के पदाधिकारी जसवीर सिंह सेठी, अब्दुल रहमान भोलू, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर,राजू खान, लड्डू लाल यादव, मीरा यदुवंशी, राजेन्द्र यादव आदि ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रतियोगिता पुरस्कार, गरीबों को छात्रवृत्ति,अंध विद्यालय के बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए। गुरु कुल यतीमखाना तथा मूक-बधिर के छात्रों मो अल्ताफ, आयुष कुमार तथा कुलदीप को शांति सिंह स्मृति छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। डा शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के अलावा सांत्वना पुरस्कार जान्हवी सिंह,अर्तिका पाण्डेय, समीक्षा तिवारी,वेदांशि त्रिपाठी, मनीष दूबे को तथा गीता देवी पाण्डेय स्मृति निवंध प्रतियोगिता में वेग प्रताप रावत, सुप्रिया यादव,अनिका सिंह,उरुज फातिमा, अंजलि जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। सभी छात्रों को मुख्य अतिथि ने नक़द तथा प्रसस्ति पत्र प्रदान किया। समारोह का समापन राष्ट्र गान से किया गया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन

अयोध्या।अयोध्या महोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन, वैदिक मंत्रों के बीच हुआ भूमि पूजन । यह आयोजन एनएच 27 स्थित सहादतगंज के फॉर एवर लाइन में आयोजित है अयोध्या महोत्सव, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक चलेगा 15वां अयोध्या महोत्सव ।

इस अवसर पर आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम । बताया जाता है कि 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन । कार्यक्रम में सपना चौधरी व गजल गायक कुमार सत्यम भी होंगे शामिल ।

इस अवसर पर भूमि पूजन के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रामचंद्र यादव, कमिश्नर गौरव दयाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा नेता शक्ति सिंह व अयोध्या के संत महंत शामिल हुए ।

अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर तेज हुआ कार्य

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अयोध्या को मिल जाएगी कई सौगात, राम पथ,भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ लगभग बनकर तैयार हो गया है । राम पथ अब तक चैलेंजिंग कॉरिडोर रहा है उसका मिडिल क्षेत्र का लगभग काम हो चुका है, स्ट्रीट लाइट और फुटपाथ बनने का काम चल रहा है ।

राम पथ पर यातायात और राम पथ पर दुश्वारियों को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि यातायात को किया जा रहा है मैनेज, थोड़ी असुविधा जरूर हो रही है जिसके लिए हमें खेद है लेकिन जब 10 दिन में राम पथ बनकर तैयार हो जाएगा तब किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी ।

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पूरी तैयारी, अभी एक महीने का समय बचा हुआ है उसमें जो भी छोटी-मोटी कमियां होगी उसको दूर कर ली जाएगी। सहादतगंज से लता चौक तक लगभग 13 किलोमीटर का राम पथ बनवा रही है राज्य सरकार।

राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने गन्ना मूल्य पर जताया रोष

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि इस समय किसानों की स्थिति अत्यंत खराब है गन्ने का समर्थन मूल्य पिछले कई वर्षों से नहीं बढ़ाया गया है जबकि सरकारी आंकलन के अनुसार गन्ने पर लागत 311 रुपए प्रति कुंतल आ रही है।

इस सत्र का गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल घोषित होना चाहिए जो कि पिछले कई वर्षों से नहीं बढ़ाया गया है श्री पटेल ने कहा कि यदि 23 दिसंबर किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जयंती तक उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना नहीं घोषित किया तो राष्ट्रीय लोकदल 26 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन करेगा।

श्री पटेल ने आगे बताया कि ठंड के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में मात्र एक या दो घंटे बिजली मिल रही है जिसके कारण किसानों की गेहूं, आलू के खेत सिंचाई नहीं हो पा रही है उन्होंने मांग किया है कि दिन में 6 से 8 घंटे कम से कम बिजली ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाए जिससे किसान अपने गेहूं आलू की सिंचाई दिन में कर सकें जिससे ठंड से बचाव हो सके सिंचाई के लिए तत्काल बिजली का बिल माफ किया जाए ।

उत्तर-पूर्वी अन्तर-विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये टीम भुवनेश्वर रवाना

कुमारगंज अयोध्या।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की योगासन टीम उत्तर-पूर्वी अन्तर-विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये कलिंगा इन्स्चीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी, भुवनेश्वर, उड़ीसा के लिये रवाना हुई। इस टीम में कुल 6 पुरुष खिलाड़ी तथा 6 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

जिनके नाम क्रमश: शुभम पांडेय, विष्णु पांडेय, प्रियांश बालियान, सन्तोष कुमार, शुभम पाल, राम प्रताप सिंह, नेहा, वंशिका अग्रहरि, किंजल सिंह, शिवानी पांडेय, अनुश्री दोहरे एवं आंचल वर्मा हैं। टीम का नेतृत्व डॉ. देव नारायण (टीम मैनेजर), डॉ. दिवाकर सिंह (पुरुष कोच) एवं डॉ. ज़ेबा जमाल (महिला कोच) कर रहे हैं।

यह प्रतियोगिता 21 से 23 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगी जिसमें उत्तर एवं पूर्वी भारत के लगभग 90 से ज्यादा विश्वविद्यालय भाग लेंगे। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. के. द्विवेदी, अधिष्ठाता कृषी डॉ. प्रतिभा सिंह, अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी व खेल प्रभारी डॉ. संजय पाठक, अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान डॉ. साधना सिंह, अधिष्ठाता मत्यसिकि व शोध निदेशक डॉ. ए. के. गंगवार, अपर निदेशक प्रसार डॉ. आर. आर. सिंह, अधिशाषी अभियंता श्री ओम प्रकाश एवं विश्वविद्यालय के अन्य गण मान्य शिक्षक तथा कर्मचारीगणों ने शुभकामना सहित खिलाड़ियों को हरी झण्डी दिखाते हुए रवाना किया।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया धर्मपथ निर्माण कार्य का निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सहादतगंज से लेकर अयोध्या धर्म पथ तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–27 का निरीक्षण किया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एनएच 27 के दोनों तरफ निर्माणाधीन सर्विस लेने के कार्य में और तेजी लाने तथा सर्विस लेन के दोनों तरफ तथा मार्ग के मीडियन को साफ-सुथरा करने की निर्देश दिए। उन्होंने सर्विस लेने के बगल बच रही भूमि की भी उपयोगिता सुनिश्चित करने तथा नियमित संपूर्ण मार्ग पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने के.टी. पब्लिक स्कूल जनौरा के पास स्थित ट्रक ले–वे की सफाई सुनिश्चित करने तथा हाइवे के दोनों तरफ उपयुक्त स्थान एवं दूरी पर ट्रक ले–वे का साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश पीडी एनएचएआई को दिए।

जिलाधिकारी ने पीडी एनएचएआई को एनएच 27 पर सभी रोड फर्नीचर्स को व्यवस्थित करने तथा अवैध कटों को भी बंद करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को संपूर्ण मार्ग का भ्रमण करने तथा जहां जहां पर नाले की पटिया/स्लैप टूटी हो उसे ठीक एवम् व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एनएच के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के द्वारा सुरवारी में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर*

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के रौनाही ड्योढी मार्ग पर सलोनिया निराहा के पास स्थित सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के द्वारा छेत्र के लोगो के लिए स्वास्थ्य शिविर लगवा करके लोगो के स्वास्थ्य की जांच करके मुफ्त दवाइयों का वितरण किया जा रहा है । सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के द्वारा छेत्र के सुरवारी गव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते हुए मुफ्त दवाइयों को वितरित किया गया।

इस अवसर पर मौजूद सैकड़ो लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मौजूद चिकित्सकों द्वारा मौजूद रहे सैकड़ो लोगो को सृजन हॉस्पिटल सलोनिया की तरफ से स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद मुफ्त दवाइयों को भी वितरित किया गया । इस अवसर पर मौजूद सैकड़ो लोगो ने इस नेक कार्य के लिए सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के मैनेजमेंट के सभी अधिकारियो और सृजन हॉस्पिटल सलोनिया की देखरेख करते आ रहे इंजीनियर और प्रबंधक दिवाकर प्रसाद निराला के इस पुनीत कार्य की काफी सराहना किया है ।

इस अवसर पर सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के मैनेजर दिवाकर प्रसाद निराला ने कहा कि सृजन हॉस्पिटल सलोनिया द्वारा इस तरह के शिविर लगाकर छेत्र के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करके मुफ्त दवाइयों का वितरण करने का इसी तरह का सराहनीय कार्य समय समय पर सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के मैनेजमेंट के सभी अधिकारियो के कुशल नेतृत्व में उनके द्वारा अनवरत किया जाता रहेगा । इस अवसर पर मौजूद रहे सभी लोगो ने सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के इस कार्य की प्रशंसा किया और सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के मैनेजर इंजीनियर दिवाकर प्रसाद निराला को हर संभव अनवरत सहयोग सृजन हॉस्पिटल को देने का भी भरोसा दिया है ।

इस अवसर पर मैनेजर इंजीनियर दिवाकर प्रसाद निराला ने बताया कि सुरवारी गांव में सृजन हॉस्पिटल सलोनिया द्वारा आयोजित किए गए शिविर में सौ लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करके मुफ्त दवाइयों को दिया गया । इस अवसर पर सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों की भी मौजूदगी रही ।

*सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अवध विवि की एनईपी स्नातक परीक्षाएं शुरू*

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई। परीक्षा के प्रथम दिन द्वितीय पाली में बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई जिसमें परीक्षार्थियों ने प्रथम प्रश्न-पत्र कंपनी लॉ की परीक्षा दी।

वहीं तृतीय पाली में बीए पंचम सेमेस्टर की म्यूजिक वोकल प्रश्न-पत्र की परीक्षा दी। दोनों पालियों की परीक्षा में 5489 परीक्षार्थी शामिल रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन को परखा। इसके अलावा सचलदल द्वारा विभिन्न जनपदो के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे एवं सचलदल की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। दोनों पालियों की परीक्षा में 5489 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 3538 छात्र एवं 1951 छात्राएं शामिल हुए।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र और विद्यालय का जायजा*


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय कुरांवा शिक्षा क्षेत्र मसौधा में स्मार्ट क्लास तथा आंगनबाड़ी केन्द्र कुरांव में लनिंग लैब का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्प्राशन भी किया तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को फल व मिष्ठान वितरित किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किचेन का भी निरीक्षण किया तथा रसोईयों को नियमित अच्छा भोजन बच्चों को प्रदान करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व अध्यापकों को ग्राम के शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित करने तथा विद्यालय में नामांकित बच्चों का नियमित विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय शरीर है और विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था व बच्चे आत्मा है। यह सब सही होने चाहिए तथा शिक्षक का कर्तव्य बच्चों को ज्ञान से जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा बेहतर एवं अच्छी होगी तो निश्चित रूप से वे सफल होंगे। अत: प्राथमिक शिक्षक का कार्य सबसे महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण है उसे सभी शिक्षक पूरी गम्भीरता एवं जिम्मेदारी के साथ निभायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि इस गांव में कोई भी कुपोषित बच्चा नही है। इस हेतु आंगनबाड़ी एवं आशा की उन्होंने सराहना की। सभी ए0एन0एम0 को नियमित ए0एन0सी0 रजिस्टर को अद्यतन रखने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य, जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर समन्वय बनाये रखने, आॅनसाइट डाटा संग्रह, उपलब्ध सूचनाओं का संरक्षण, क्रियान्वित की जा रही गतिविधियों की रिपोर्टिंग, प्रशासनिक कार्यो में सहभागिता एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यो के निष्पादन हेतु जनपद के 12 ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर आई0सी0टी0 लैब की स्थापना चयनित वेण्डर द्वारा सामग्रीध्उपकरण उपलब्ध कराई गई है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 64 परिषदीय विद्यालयों में 64 स्मार्ट क्लास विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्रिटिकल गैप, कम्पोजिट ग्राण्ट, ग्राम प्रधान निधि के माध्यम से संचालित है एवं वर्तमान में 120 स्मार्ट क्लास, जिला खनिज निधि द्वारा स्वीकृत है इस कार्य हेतु ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है जिसका कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को समस्त स्मार्ट कक्षाओं में उच्च गुणवत्ता के उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिए है। इसी के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में 225 स्मार्ट क्लास स्थापित किये जाने हेतु विद्यालय चयनित किये जा चुके हैं। इनका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन से दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षण सम्बन्धी कक्षा एक से आठ तक के समस्त वीडियों कंटेंट उपलब्ध होने से बच्चों को कठिन से कठिन विषय व सवालों को सीखने में आसानी होती है। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत होती है व बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहता है। इससे प्री-प्राइमरीध्प्राइमरी कक्षा के बच्चे खेल-खेल में पढ़ने-लिखने, जोड़-घटाव, गुणा-भाग इत्यादि बेहतर एवम् आसानी से सीख सकेंगे। इस से बच्चें मन लगाकर चीजों को आसानी से सीखते और समझते है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भवन सोफिया पारा के परिसर में वृक्षारोपण किया तथा पंचायत भवन व उसमें स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। पुस्तकालय का बेहतर सदोपयोग करने तथा नियमित न्यूज पेपर व मैगजीन की उपलब्धता के साथ ही अच्छे प्रकाशन की और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें रखने के निर्देश दिये । इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेज्ट/बी0डी0ओ0 मसौधा सुश्री पूजा साहू, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सम्बंधित ग्राम प्रधान, बच्चें व अभिभावक उपस्थित रहे।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और आई जी प्रवीण कुमार ने लिया एयर पोर्ट और रेलवे स्टेशन का जायजा*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार,जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मयार्दा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट में निर्मित विभिन्न सुविधाओं यथा-टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया । साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इसके उपरांत अधिकारियों द्वारा निमाणार्धीन अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, टर्मिनल सहित अन्य प्रमुख स्थलों का रेलवे के एडीआरएम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया तथा सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत अन्य निमाणार्धीन कार्यो के सम्बंध में दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।