“इंडिया” की बैठक से पहले टीएमसी ने दिखाए तेवर, ममता बनर्जी को गठबंधन का चेहरा बनाने की दे डाली सलाह
#make_mamata_banerjee_face_of_india_alliance_tmc_advice
राजधानी दिल्ली में आज विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बेहद अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में विपक्षी दल 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे।हाल के दिनों में कांग्रेस और कुछ विपक्षी दलों के बीच तनातनी के दौर में हो रही इस बैठक में क्या सहमति बनती है इसपर सभी की निगाहें रहेंगी। दरअसल, इंडिया गठबंधन की बैठक विधानसभा चुनावों के कारण बीच में नहीं हो पाई थी। इसके बाद 6 दिसंबर को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक भी टल गई थी। जिसके बाद कयास लगने लगे थे कि विपक्ष में सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद एकबार फिर विपक्षी एकता की सुगबुगाहट शुरू हुई और इस बार खुद कांग्रेस ने इसके लिए पहल की है।इस बीच अलायंस के एक प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कांग्रेस से ममता बनर्जी जैसे वरिष्ठ नेताओं को गठबंधन के चेहरे के रूप में पेश करने की सालह दी है।
“कांग्रेस को जमींदारी संस्कृति को त्यागना होगा”
टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, तीन राज्यों में मिली हार से कांग्रेस को इससे सीखना चाहिए। उन्हें जमींदारी संस्कृति को त्यागना होगा। इंडिया गठबंधन की जीत के लिए उन्हें ममता बनर्जी जैसे अन्य वरिष्ठ नेताओं को गठबंधन का चेहरा बनाना होगा।यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंडिया ब्लॉक की जीत हो, उसे ममता बनर्जी को गठबंधन का चेहरा बनाना होगा। ममता बनर्जी तीन बार मुख्यमंत्री और तीन बार केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं। इसके अलावा भी कई अन्य वरिष्ठ नेता इंडिया ब्लॉक में हैं।
“टीएमसी के पास कई बार भाजपा को हराने का रिकॉर्ड”
टीएमसी नेता घोष ने आगे कहा, कांग्रेस बार-बार भाजपा को हराने में विफल रही है। दूसरी ओर, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के पास कई बार भाजपा को हराने का रिकॉर्ड है।
कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं इस टिप्पणी पर कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कांग्रेस प्रवक्ता सौम्या रॉय ने जोर देकर कहा, हमें भाजपा के खिलाफ कैसे लड़ना है, इस बारे में टीएमसी से सबक लेने की जरूरत नहीं है। यह कांग्रेस है, जो लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ रही है जबकि टीएमसी ने कई मौकों पर भाजपा के साथ समझौता किया है।
दरअसल, इंडिया गठबंधन में शामिल दलों को ये अच्छे से पता है कि अगर बिखरा विपक्ष बीजेपी के मुकाबले के लिए जाएगा तो उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। ऐसे में विपक्षी दल एक गठबंधन के जरिए सत्तारूढ़ दल से मुकाबले की तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि, हाल के दिनों में कुछ पार्टियों ने कांग्रेस को तल्ख तेवर दिखाए हैं। अखिलेश यादव ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार जैसे दिग्गज नेताओं ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को सीधे और इशारों में खूब सुना दिया है।
Dec 19 2023, 16:22