/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या में हुआ उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का आगमन* Ayodhya
*अयोध्या में हुआ उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का आगमन*

अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अयोध्या आए । इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में उद्यान विभाग की अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक किया ।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उद्यान विभाग की सहभागिता की संभावनाओं की तलाश में अयोध्या पहुंचे हैं उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह।उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन है और हमारे आराध्य का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है ।

इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उद्यान विभाग की क्या सहभागिता हो सकती है इसकी संभावनाओं को तलाश करने हम अयोध्या धाम पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रयास करेंगे 22 जनवरी का कार्यक्रम जो ऐतिहासिक होने जा रहा है उद्यान विभाग का क्या कंट्रीब्यूशन हो सकता है, उसकी तैयारी के मद्देनजर मैं अयोध्या धाम में हूं, उम्मीद करता हूं कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, देश ही नहीं बल्कि दुनिया में यह आयोजन अपनी अलग पहचान बनाएगा ।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उद्यान विभाग आज एक प्लान तैयार करेगा की कहां-कहां पर क्या-क्या संभावनाएं हैं जहां पर उद्यान विभाग अच्छा कार्य कर सकता है । उन्होंने कहा कि जितने भी उद्यान अयोध्या में हैं जिसका स्वामित्व उद्यान विभाग के पास है उसको 22 जनवरी के पहले सुसज्जित करना उद्यान विभाग की जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जितना बेहतर हो सकता है उद्यान विभाग पार्कों को सुसज्जित करने का प्रयास करेगा ।

*चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण*

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-रौजागांव के केन यार्ड में ए आर टी ओ प्रवर्तन, अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह, ए आर टी ओ प्रशासन, अयोध्या आर पी सिंह, ए आर टी ओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह, यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर विवेक कुमार, उपजिलाधिकारी, रुदौली, अयोध्या अंशिका दीक्षित, इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, उप महाप्रबंधक (एच आर) धनंजय कुमार सिंह तथा सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में गन्ने से लदी ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाकर कोहरे से बचाव के बारे में किसानों को शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में आर टी ओ प्रवर्तन आर पी सिंह के द्वारा जानकारी दी गई।

इस मौके पर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 09 दिसंबर 2023 तक के क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.83 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 18-12-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य सम्बंधित किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है।

इसी क्रम में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया कि चीनी मिल द्वारा कोहरे को देखते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर 24 घंटे लगाएं जा रहें हैं जिसमे अबतक 1223 ट्रालियों मे रेफ़लेकटोर लगाए जा चुके है और सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत ए आर टी ओ टीम के नेतृत्व मे आज 200 से अधिक वाहनो मे रेफ़लेकटोर लगाया गया साथ ही साथ सभी ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक ड्राईवर/ मालिक को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वम भी वाहनो पर रेफ़लेकटोर लगाने जाने की अपील किया और सभी किसानो के मध्य ए आर टी ओ टीम की तरफ से सड़क सुरक्षा संबंधी पम्पलेट्स भी वितरित किए इस मौके पर मुख्य प्रबंधक गन्ना दिनेश सिंह, विकास सिंह, उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय, उपेंद्र कुमार पाठक,शमशेर सिंह, धर्मेंद्र डुबे, विध्याशंकर सिंह, राजीव चौधरी, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडेय तथा कृषक गण बालगोविंद सिंह, सचिदानंद वर्मा, प्रमोद कुमार, बलीराम, संदीप कुमार, अवन्तीलाल, गुड्डू वर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

*रामजन्मभूमि परिसर में बनाया जायेगा रामकथा कुंज कारिडोर*

अयोध्या।राम जन्मभूमि परिसर में बनाया जाएगा राम कथा कुंज कॉरिडोर । इस अवसर पर भगवान राम के पुत्रष्टि यज्ञ से राम राज्याभिषेक तक के प्रसंग की सजाई जाएगी झांकियां ।

इस अवसर पर मूर्तियों के जरिए आगामी पीढ़ी भगवान राम के जीवन को जान सकेगी करीब से । बताया जाता है कि राम मंदिर आंदोलन के मुख्य सूत्रधार और किरदार रहे स्वर्गीय अशोक सिंगल की इच्छा थी कि राम जन्मभूमि परिसर में बनाया जाए राम कथा कुंज ।

इस लिए भगवान राम के जीवन पर आधारित 108 प्रसंग के जरिए राम जन्मभूमि परिसर में सजाया जाएगा राम कथा कुंज कॉरिडोर । साथ ही साथ राम जन्मभूमि परकोटे से यात्री सुविधा केंद्र जाने वाले मार्ग पर सजाया जाएगा राम कथा कॉरिडोर जिसमे राम जन्मभूमि परिसर के साथ राम भक्त भगवान के जीवन पर आधारित प्रसंग की सजी हुई झांकियां का लोग आनंद लेंगे । रामलला के आंगन की शोभा बढ़ाएगा राम कथा कुंज कॉरिडोर ।

*अमर शहीद अशफाक उल्ला ख़ां का शहादत दिवस 19 को सभी तैयारी पूरी*

अयोध्या।अमर शहीद अशफाक उल्ला खां का 96 वा शहादत दिवस धूमधाम समारोह पूर्वक से 19 दिसंबर मंगलवार को प्रेस क्लब में मनाया जाएगा। समारोह में माटी रतन सम्मान, प्रतियोगी परीक्षा का पुरस्कार,अंध विद्यालय के छात्रों को गर्म वस्त्र,मूक बधिर , यतीमखाना, गुरु कुल के छात्रों को आर्थिक सहायता दिया जाएगा।

इस अवसर पर विचार गोष्ठी में विभिन्न दलों, संगठनों के लोग शामिल होंगे । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अशफाक उल्ला खां के पौत्र शादाब उल्ला खां होंगे।

माटी रतन हेतु अशोक कुमार पाण्डेय, फारुक सैयद तथा संगीतज्ञ डॉ अनामिका सिंह का चयन किया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं के संयोजक दानबहादुर सिंह चयनित छात्रों की घोषणा करेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रातः काल 10 बजे संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मणीन्द्र शुक्ला मन्नू के साथ सभी मेहमान शहीद कक्ष पहुंचकर अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

इसी प्रतिमा को मुख्य अतिथि प्रेस क्लब लाकर स्थापित करेंगे तथा समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे।उन्होंने बताया कि नूरुल इस्लाम की छात्राओं द्वारा संस्थान का गीत के बाद समारोह की विचार गोष्ठी प्रारंभ होंगी।

*अग्निवीर की भर्ती 19 दिसंबर से शुरू*

अयोध्या।19 से 29 दिसम्बर 2023 तक जनपद अमेठी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के विषय में जानकारी देते हुये कर्नल एस0के0 मौर्य ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अन्तर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि रैली में लगभग प्रतिदिन 1000 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण किया है। यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं कक्षा पास) ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है।

इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों क्रमशः अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या , बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संतकबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थनगर के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

*अयोध्या धाम में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर लगाए जाएंगे फाइबर के शौचालय एवं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी में नगर निगम जुटा । बताया जाता है कि इस दौरान अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं के लिए लगाए जाएंगे फाइबर के टॉयलेट और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम । नगर निगम ने किया टेंडर ।

प्रेजेंटेशन के लिए कई कंपनियों ने नगर निगम परिसर में दिखाएं अपने प्रोडक्ट, 1500 शौचालय व 150 लगाए जाएंगे महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम । बताया जाता है कि 1000 शौचालय होंगे स्थाई और 500 शौचालय होंगे अस्थाई, चेंजिंग रूम सभी 150 होंगे स्थाई।

खेलो इंडिया और सांसद खेल प्रतियोगिता और अन्य खेलों के माध्यम से युवा लिख रहे इतिहास : लल्लू सिंह

सोहावल अयोध्या।सोहावल ब्लॉक सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में हुआ।इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञानस्वरूप सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह को स्मृति चिंह देकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार हो रहा है ।  कई प्रदेशों में बी जे पी सरकार की विजय दिखा रही है कि लोगों का भरोसा भाजपा और मोदी की केंद्र सरकार पर बढ़ा है।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया,और सांसद खेल प्रतियोगिता और ओलिंपिक और अन्य खेलों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। विकास के साथ खेल के मैदान में पदकों को बढ़ाने में ग्रामीण क्षेत्रों का विशेष योगदान है,और ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है ।

ग्रामीण युवा खेल में नया इतिहास रचने को तैयार हो रहे हैं।एथेलेटिक्स बालक वर्ग 100 मीटर में विकास पांडेय,आशीष,व अनूप यादव,200 मीटर में विकास पांडेय,आशीष व आशीष यादव,400 मीटर में प्रांजल,श्रेष्ठ मिश्र, आकाश,800 मीटर में रोहित सिंह,गगन यादव व आशीष तथा 1500 मीटर में आवेश यादव,रोहित सिंह व प्रांजल वर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 

एथलेटिक्स बालिका वर्ग में 100 मीटर में रूबी ,स्नाज बानो व नेहा मौर्या,200 मीटर में गुंजा, सोनाक्षी यादव,सुमन,400 मीटर में गुंजन,सुहानी यादव व रुचि,800 मीटर में मुस्कान प्रजापति, रेखा निषाद,शुभी ,व 1500 मीटर में नीलाक्षी,सुमन व साधना ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान विसुनपुर सारा तथा द्वितीय स्थान पर देवरकोट रहा।

कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान देवरकोट तथा द्वितीय स्थान दिगम्बरपुर ने प्राप्त किया।

वालीबाल में प्रथम स्थान अर्थर का तथा द्वितीय स्थान खिरौनी का रहा। 

खो खो बालक वर्ग में विजेता जनसमाज इंटर कॉलेज तथा उप विजेता कंपोजिट विद्यालय कपासी रहा।खो खो बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरकोट तथा उपविजेता जन समाज इंटर कॉलेज मुबारकगंज रहा ।

 सांसद खेल प्रतियोगिता का आखिरी आयोजन रस्साकसी का रहा जिसमें विजेता देवराकोट का रहा तथा उपविजेता विसुनपुर सारा रहा।

डॉ सुरेंद्र दुबे के निधन पर चाणक्य परिषद ने जताया गहरा शोक

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र देव दुबे के आकस्मिक निधन से चाणक्य परिषद काफी दुखी एवं आहत है। प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में एक शोकसभा आयोजित कर परिषद के गोलोक वासी पूर्व जिला अध्यक्ष के चित्र पर फूल माला चढ़कर उनकी दिवंगत आत्मा को 2 मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत संचालन महामंत्री लषणधर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपानिधान तिवारी ने उनके चाणक्य परिषद के संस्थापक सदस्य के रूप में की गई सेवा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके निधन को पूरे सर्व समाज के साथ चाणक्य परिषद की अपूरणीय क्षति बताया।

 मसौधा के पास मोहतसिमपुर गांव के डॉक्टर सुरेंद्र देव दुबे 15 दिसंबर 1952मे एक ब्राम्हण परिवार मे जन्म हुआ था। पशु चिकित्सक के रूप में अपनी सरकारी सेवा देने के बाद सेवानिवृत हुए डॉक्टर दुबे ने अपने जीवन की लंबी पारी समाज सेवा को समर्पित की थी उनके स्वर्गवासी होने से समाज की अपूर्ण क्षति हुई।

 इस अवसर पर रामनरेश भारती सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर अध्यक्ष वरिष्ठ जनकल्याण सेवा समिति , इंद्रदेव दुबे विजयेंद्र द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद मिश्र करुणा शंकर त्रिपाठी जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पांडे जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जनार्दन पांडेय पूर्व जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश पांडे उर्फ रज्जू पांडे जिला मंत्री बाबूराम पांडे पूर्व जिला कोषाध्यक्ष उमा प्रसाद दुबे रुद्रनाथ पांडे रामचंद्र मिश्र उमाशंकर तिवारी जिला लेखा परीक्षक देवेंद्र पांडे अंजना कल्पनाथ वर्मा लीलापुर सहदेव सिंह पूर्व क्षेत्रकारी पुलिस डॉ राम तेज पांडे संपादक चाणक्य द्वारा पूर्व प्रधान जिला उपाध्यक्ष राम भरत पांडे, कोषाध्यक्ष प्रयाग दत्त तिवारी आदि भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुआ आयोजन

अयोध्या ।शासन के निर्देशों के क्रम में आज जनपद अयोध्या पेंशनर दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में गांधी सभागार, आयुक्त परिसर अयोध्या में महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अयोध्या की अध्यक्षता में श्रीमती ममता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या द्वारा आयोजित कराया गया। 

पेंशनर दिवस में मुख्य रूप से विभिन्न पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों एवं अत्यधिक संख्या में पेंशनरों तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों/प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर एवं विभिन्न पेंशनर्स संघों द्वारा उठायी गयी विभिन्न समस्याओं एवं प्रत्यावेदनों/सुझावों के त्वरित निस्तारण हेतु विभागों को निर्देशित किया गया एवं उन्हें पेंशन सम्बन्धी नवीनतम् शासनादेशों/प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया गया। 

सभी पेंशनर्स संगठनों एवं पेंशनरों तथा आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार के कार्यप्रणाली एवं व्यवहार की एक सुर से प्रशंसा की गयी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

सोहावल अयोध्या ।विकसित भारत संकल्प यात्रा मिशन के तहत विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली में सरकार के निर्देश पर ग्रामं प्रधान प्रतिनिधि एंव सभापति कप्तान तिवारी की अगुवाई मे चौपाल लगाई गयी। 

मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल तथा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ने 17 विभाग के कर्चारियो  की मौजूदगी मे संबोधित करते हुए भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जन समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

 श्रम, उद्योग,खाद्य रसद, जिला अग्रणी बैंक,के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी ना होने के कारण मुख्य अतिथि ने नाराजगी प्रगट करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए एवं भारी जल समूह को को संबोधित करते हुए प्रधान कि सराहना की ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान गिरजेश त्रिपाठी बब्बू पिरखौली के प्रधान प्रतिनिधि एवं सभापति कप्तान तिवारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी सभापति गौतम पांडेय नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्य एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी एडीओ समाज कल्याण शशांक चतुर्वेदी कृषि विभाग से अरविंद सिंह दीपक सिंह हिटलर तिवारी दारा तिवारी मंडल महामंत्री राम सहाय यादव महिला बाल विकास से सुमन लता श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील पांडेय लेखपाल विनोद दुबे सहित 17 विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।