/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या के मंदिरो में राम विवाह की धूम Ayodhya
अयोध्या के मंदिरो में राम विवाह की धूम

अयोध्या।भगवान राम की नगरी में आज भगवान राम माता जानकी के साथ प्रतीकात्मक रूप से बंधेंगे परिणय सूत्र में, विवाह पंचमी की तिथि पर आज मठ मंदिरों में होगा राम सीता का विवाह, सीताराम विवाह महोत्सव की तैयारी रामनगरी के सभी मठ मंदिरों पर प्रमुखता से,भगवान राम अपनी बारात लेकर निकलेंगे।

 रामनगरी की सड़कों पर, हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ रामनगरी के एक दर्जन से ज्यादा मठ मंदिरों में होंगे वैवाहिक आयोजन,घुड़ चढ़ी बारात द्वार पूजा और भगवान का विवाह होगा संपन्न ,प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम विवाह को लेकर रामनगरी में चल रहा है तैयारियो का दौरा,दूरदराज से राम भक्त पहुंचे हैं सीताराम विवाह महोत्सव का आनंद लेने के लिए रामनगरी।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कमिश्नर गौरव दयाल के साथ किया शुभारंभ

अयोध्या।हृदय में राम कार्यक्रम का आयोजन मां सरयू के पावन तट पर स्थित राम की पैड़ी में सिद्ध पीठ तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत महापौर गिरीशपति त्रिपाठी के संयोजन में अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी प्रभु श्री राम के विवाह महोत्सव के अवसर पर रविवार को किया गया । बताया जाता है कि विगत कई वर्षों से भारत के संस्कृत विरासत को सजाने के लिए और युवाओं को प्रभु श्री राम के चरित्र श्री प्रेरणा लेने के लिए किया जा रहा है हृदय के राम के आयोजन का मकसद ही है।

 भारत को सांस्कृतिक धरोहर से मजबूत करना और इससे युवाओं को जोड़ना जिससे हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत मजबूत हो और युवा प्रेरणा लेकर के भटके ना बल्कि प्रभु श्री राम के द्वारा स्थापित मर्यादा का पालन करें और गांधी जी ने जो सपना राम राज्य का देखा था उसको पूरा करें। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दुर्गा प्रसाद के निर्देशन में कार सेवक पुरम, श्री वेदांत विद्यापीठ, निशुल्क गुरुकुल तथा वीर राघव के संस्कृत विद्यालय के बच्चों ने स्वस्तिवाचन से किया इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत की । अयोध्या को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने उपस्थित सभी नागरिकों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के संयोजक शाश्वत पाठक ने कहा कि ऑनलाइन ऑफलाइन श्री राम के चरित्र पर प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। 

इस अवसर पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी महाराज ने कहा कि जो भगवान को जान जाता है वह भगवान का हो जाता है अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें जन जन तक भगवान के चरित्र को पहुंचना है। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हमारे निकट है हम सभी को उसमें सहभागी बनना चाहिए और प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाना चाहिए जिससे अयोध्या में जो आए वह अयोध्या का ही होकर रह जाए। 

श्री महाराज जी ने बताया कि प्रभु श्री राम अपने माता-पिता की आज्ञा से वन गये और सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि मैं बड़भागी हूं कि मुझे आपके आशीर्वाद से संतों का दर्शन होगा इसलिए हम सभी को खासकर अयोध्या वासियों को देशवासियों को प्रभु श्री राम के चरित्र का अनुसरण करके उसे पर चलना होगा। 

अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि हृदय में राम यह कार्यक्रम नहीं बल्कि मनन और युवाओं का प्रेरणा स्रोत है प्रत्येक बच्चे को राम के आदर्शों पर चलना होगा और राम से ही भारतीय इतिहास है हृदय में राम प्रत्येक बच्चे को भारतीय इतिहास से परिचय कर रहा है । इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त बागीश शुक्ला, अंकिता शुक्ला, उपसभापति जय नारायण सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, पार्षद अनिल सिंह अनुज दास, महेंद्र शुक्ला, रिशु पांडे, इंजीनियर रवि तिवारी, श्रीनिवास शास्त्री, सुनील अवस्थी, दीपक शुक्ला, डॉक्टर कनक बिहारी पाठक, पटेल दुर्गा प्रसाद , राहुल सिंह, रोहित शर्मा, पार्षद चंदन सिंह, रमेश गुप्ता राणा विनोद पाठक अभय यादव, श्रीकांत द्विवेदी, अल्केश यादव, सत्य प्रकाश मिश्र, दीपक चौधरी, कुलदीप मौर्य, विजय पांडे, योगेश्वर सिंह, श्रवण तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष अनुपम पांडे, विनय जायसवाल सही तो दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

अयोध्या- सोहावल विकासखंड के जन समाज इंटर कॉलेज में सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीकापुर के विधायक डा अमित सिंह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत में शिक्षा,खेल और गाँव उच्च स्थान पर हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को पायदान देने के साथ साथ खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का काम कर रहा है। कबड्डी शो मैच के लिए तैयार जनसमाज टीम ए व बी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । तथा मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान जनसमाज इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की कोमल निषाद ने तथा कक्षा 9 की छात्रा खुशी और प्रतिभा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता शनिवार को जन समाज इंटर कॉलेज में हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप सिंह ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग में कुल 16 टीम,बालिका वर्ग में 10 टीम ,बालीवाल में कुल 7 टीम,रस्साकसी में 5 टीम,खो खो बालक वर्ग में 7 टीम ,बालिका वर्ग खो खो की 10 टीम ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दौड़ पुरुष वर्ग में 100,200,400 ,800 व 1500मीटर में कुल 91,तथा दौड़ महिला वर्ग में 94 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है।

इस अवसर पर अनुज मिश्र 'लब्बू',जनसमाज इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य केसरी प्रसाद वर्मा,निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा,मुन्ना मिश्र,रमेश सिंह,आशुतोष मिश्र 'अनुपम' ,आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' को लेकर अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने दी जानकारी

अयोध्या- अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले आई जी प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या में हमेशा ही सुरक्षा के लिए विशेष संवेदनशीलता रखी जाती है। हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं।

उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य यह है कि हम यातायात प्रबंधन इस तरह से करें कि लोगों को असुविधा न हो। यातायात के लिए डायवर्जन प्लान के बारे में हम पहले ही लोगों को बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पर CCTV और ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी ।

विदेशों व अपने शुभचिंतकों को दवा भेजना हुआ आसान, डाक विभाग ग्राहकों को घर उपलब्ध कराएगा दवाइयां

अयोध्या- डाक निर्यात केन्द्र, प्रधान डाकघर, अयोध्या में विदेशों को भेजे जाने वाले पार्सल सेवा के अंतर्गत दवाओं को देश विदेश में घर घर पहुंचाने का अनुबन्ध राजे मेडिकल स्टोर चौक से प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने किया। इस दौरान श्री यादव ने बताया कि दवा की आवश्यकता के मद्देनजर एवं भागदौड़ के जनजीवन में अब दवाओं को आसानी से घर बैठे पाने के लिए डाक विभाग पोस्टमैन के माध्यम से देश विदेश में घर घर दवा पहुंचाएंगे इसके लिए उन्हें राजे मेडिकल स्टोर चौक अयोध्या के फोन नम्बर 9621196212 तथा 9415056409 पर काल करके कभी भी दवा का आर्डर करना होगा। साथ ही यह भी कहा कि ऐसे बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति जो मेडिकल स्टोर तक नहीं पहुंच पाते हैं या उनके घर के सदस्य कनाडा, सऊदी, अमेरिका, लन्दन आदि विदेशों में रहतें हैं उन्हें यहाँ की सस्ती दवाओं को भेजना आवश्यक होता है उन्हें इस सेवा से अधिक लाभ मिलेगा।

बताते चलें कि कोरोना के लाकडाउन समय में डाक विभाग ने अयोध्या शहर व देहात, के साथ साथ अम्बेडकरनगर, गोंडा, बस्ती सहित कई जनपदों में दवाओं को राजे मेडिकल स्टोर चौक की आपूर्ति किया था। इस दौरान राजे मेडिकल स्टोर के मालिक प्रतीक रस्तोगी ने बताया कि फोन द्वारा दवा का आर्डर मिलने के पश्चात डाक विभाग को दवा का पार्सल दे दिया जायेगा। जिसके भुगतान के लिए कैश आन डिलेवरी तथा ऑनलाइन का प्रबन्ध भी होगा। इस क्रम में आज पार्सल विदेश अलखुबार, सऊदी अरब सैय्यद मोहम्मद अनवर को भेजा गया है। साथ ही बताया कि अब तक सऊदी कनाडा, लन्दन सहित अन्य देशों में सैकड़ों दवाओं का पार्सल डाक विभाग के माध्यम से सफलता पूर्वक भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि दवाओँ के साथ साथ नेबुलाइजर, ऑक्सिमिटर, शुगर मशीन, अन्य सभी प्रकार के मेडिकल मशीन 10% कम दामों में भी मिलेगा।

इस दौरान प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय ने बताया कि पार्सल मिलने के पश्चात शहर में तत्काल वितरण का प्रबन्ध किया गया है साथ ही ग्रामीण इलाकों में शीघ्र ही वितरण का प्रबंध किया जायेगा । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि डाक निर्यात केन्द्र के खुलने से विदेशों को कम समय मे पार्सल भेजना आसान हो गया है। जयशंकर प्रसाद वर्मा, विवेक यादव, प्रकाश चौधरी मौजूद रहे ।

कनिष्का मिस व उत्कर्ष तिवारी चुने गए मिस्टर फ्रेशर, कृषि महाविद्यालय के नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में कृषि महाविद्यालय के नवआगंतुक छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं।

महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होना जरूरी है। विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की जरूरत है। सभी नव आगंतुक छात्र- छात्राओं ने अपना परिचय दिया साथ ही गायन, नृत्य, नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रा कनिष्का को मिस फ्रेशर व उत्कर्ष तिवारी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।वहीं दूसरी तरफ़ रनर अप बॉयज में संदीप कुमार, रनर अप गर्ल्स में पुष्प, परफॉर्मेंस ऑफ द डे बॉयज सार्थक राना, परफॉर्मेंस ऑफ द डे गर्ल्स अनुपमा तिवारी को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा. प्रतिभा सिंह व संचालन डा सुप्रिया ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग सुगम सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, सीओ टैªफिक व सहायक अभिलेख अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रद्वालुओं के सुगमता को ध्यान में रखते हुये पर्याप्त संख्या में सरफेस पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा धर्मपथ के आसपास स्फटिकशिला के पास सरफेस पार्किंग स्थल सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा उपयुक्त पार्किंग स्थल/भू-भाग के चयन एवं सुविधाओं को विकसित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि परम्परागत रूप से उपयोग की जा रही सरफेस पार्किंगों के अतिरिक्त 70 एकड़ भूमि का अलग से चयन पूर्व में ही किया जा चुका है, जिसमें 10 एकड़ गुप्तारघाट, 35 एकड़ उदया चौराहे तथा 25 एकड़ प्रहलाद घाट राजघाट के समीप है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य के साथ ही अयोध्या में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्वालुओं को आवागमन एवं यातायात की उच्च स्तरीय सुविधायें सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अयोध्या को अन्य जनपदों से जोड़ने वाले विभिन्न मार्गो को तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के विभिन्न पहुंच मार्गो का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कर आधुनिक एवम् उच्च स्तरीय जन सुविधायें विकसित की जा रही है। इसी के क्रम में अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग की बेहतर एवं सुगम सुविधायें यथा स्मार्ट पार्किंग्स विकसित की जा रही हैं। इसके दृष्टिगत अयोध्या में पांच मल्टीलेबल पार्किंग बनायी जा रही है, जिसमें से चार मल्टीलेबल पार्किंग यथा-टेढ़ीबाजार पूर्वी, टेढ़ीबाजार पश्चिमी, कौशलेज कुंज, अमानीगंज का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है तथा कलेक्टेªट के निकट स्मार्ट वाहन पर्किंग के कार्य को इसी माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा, इन स्मार्ट पार्किंग्स में 526 चार पहिया वाहनों के पार्किंग, 511 दोपहिया पार्किंग के साथ ही लगभग 1500 से अधिक दो पहिया वाहनों के सरफेस पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त उक्त स्मार्ट पार्किंगों में श्रद्धालुओं/पर्यटकों हेतु फूट कोर्ट, डारमेट्री एवं रेस्टोरेंट आदि जन सुविधाओ की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

सोहावल क्षेत्र की करेरू एवं महोली ग्राम सभाओं मे हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत

अयोध्या- सरकार की विकसित भारत बनाए जाने के लिए निकली भारत संकल्प यात्रा करेरु गांव पहुचने पर प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी की अगुवाई मे समारोह कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक अमित सिह चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने सरकार की गांव विकास की योजनाओ की उपलब्धियां बताते हुए कैंप मे मौजूद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की मौजूदगी मे वृद्व वृद्धा विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा पीएम आवास के मिले पात्रो से रूबरू हुए। खंड कृषि अधिकारी ने श्री अन्न योजना तथा पशु चिकित्सक ने गौ पशु पालन योजना की जानकारी दी।

इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश तिवारी बब्बू ने गांव की एक परिवार की मां बाप के स्वर्गवास होने के बाद अनाथ हुई छः बेटियो को सरकार द्वारा कोई सुविधा नही मिलने का मुद्दा उठाया। एडीओ पंचायत ने अनाथ बच्चो को शासन द्वारा गोद लेकर शासन से सुविधा दिलाने तथा गांव के संभ्रातलोगो को सहयोग करने की अपील की। उसके बाद यात्रा महोली ग्राम सभा पहुचने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान की अगुवाई मे स्वागत कर शासन से मिलने वाली उपलब्धियो से अवगत कराया।

दोनों ग्राम सभाओं में बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से बनी डबल इंजन सरकार आपकी सरकार आपके द्वार आई है। विधायक डा श्री चौहान ने कहा कि आज जरूरत मंदो कोअधिकारियो के दफ्तर के नही अधिकारी जनता के द्वार पहुंचकर योजनाओ का लाभ देने तथा होने वाली समस्या का समाधान के लिए जनता के द्वार पहुंच रहे हैं।

इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा देवी, उज्जवला जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, आंगनबाडी आशा बहू एवं बाल पुष्टाहार सुपरवाईजर सहित नोडल अधिकारी जय नाथ गुप्ता, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी एडियो मनोज तिवारी, वीडियो पंचायत अनिरुद्ध वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार, एडीओ कृषि रंजीत त्रिपाठी, एडीओ समाज कल्याण शशांक चतुर्वेदी और दीपक सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2024 की जनपदीय समिति की बैठक

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा वर्ष 2024 की जनपदीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में परीक्षा वर्ष 2024 में हाईस्कूल में कुल 43050 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में कुल 36396 परीक्षार्थी है। जनपद में कुल परीक्षार्थियों 79446 के सापेक्ष बोर्ड से कुल 120 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किये गये है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों के भौतिक संसाधनों एवं प्राप्त प्रत्यावेदनों की तहसीलवार गहन समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने नियमानुसार मानक के अनुरूप उपयुक्त पाये गये विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपजिलाधिकारियों को दिये।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खाडिया, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्य, उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, उपजिलाधिकारी रूदौली, उपजिलाधिकारी सोहावल, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा वीरेश वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज अयोध्या सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या जिला कारागार का जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ लिया जायजा

अयोध्या।जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आमिर सोहेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र सिंह यादव, जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कारागार में पाकशाला, चिकित्सालय, किशोर बैरक आदि का भ्रमण कर भोजन व चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारागार में सब कुछ मिला ठीक-ठाक।