नालंदा में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार पुलिस अवर निरीक्षक प्रतिभागियों की परीक्षा केंद्रों पर हुई इंट्री
नालंदा : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा "पुलिस अवर निरीक्षक" के पद पर नियुक्ति के लिए आज दो पालियों में प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहाशरीफ में 21 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में 15106 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इस परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन लिए प्रशासन ने पहले से तैयारी कर लिया था. जिसके लिए 21 केंद्र प्रेक्षक, 42 स्टैटिक दंडाधिकारी, 10 जोनल दंडाधिकारी एवं 5 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं.
प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 से 12:00 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02:30 बजे अपराह्न से 04:30 बजे तक होगा.
संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा.
इस दौरान सेंटर पर तैनात अधिकारी ने कहा कि परीक्षा को कदाचार और शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराना हमारा कर्तव्य है हम पूरी कोशिश करेंगे कि किसी प्रकार का कोई शिकायत सुनने को इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को न मिले. और परीक्षार्थियों से भी निवेदन है कि आप भी इसमें सहयोग करें. इसके अलावा जो गाइड लाइन ज़िला प्रशासन के द्वारा दिया गया है, उन आदेशों का पालन करते हुए परीक्षा दिलाने का प्रयास करूंगा.
इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम हैं और पुलिस माइकिंग कर परीक्षार्थियों को गाइड कर रहे है।
नालंदा से राज
Dec 17 2023, 17:33