रामजन्मभूमि की तरह सीता जन्मस्थान के कायाकल्प में राज्य सरकार का सहयोग करे केंद्र: राजीव रंजन
पटना : केंद्र सरकार पर माता सीता से भेदभाव का आरोप लगाते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि एक तरफ केंद्र सरकार पूरे ताम-झाम से भगवान राम की जन्मभूमि का निर्माण करवा रही है दूसरी तरफ उन्हें माता सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी की कोई फ़िक्र ही नहीं है. केंद्र सरकार को सीता जन्मस्थान की इस उपेक्षा पर जवाब देना चाहिए.
एक अन्य पोस्ट में जदयू महासचिव ने लिखा है कि हकीकत में यदि भाजपा को भगवान राम के प्रति सच्ची श्रद्धा होती तो भाजपा सबसे पहले सीता जन्मस्थान का कायाकल्प करती. हर कोई जानता है कि माता सीता के बिना प्रभु श्री राम अधूरे हैं. भाजपा भूल गयी है कि यह माता सीता ही थी जिनके लिए उन्होंने अपार समुद्र को पार कर रावण का संहार किया. रामायण की रचना का भी आधार यही बना. माता सीता की महिमा के कारण ही देश का बच्चा-बच्चा ‘जय सियाराम’ कहता है, जय रामसीता नहीं. इसके बावजूद भाजपा की सीता जन्मस्थान के प्रति उदासीनता उनके राजनीतिक स्वार्थ को दर्शाती है.
उन्होंने लिखा है कि भाजपा जानती है कि सीता जन्मस्थान पर कोई विवाद नहीं है और न ही उसके जरिये उन्हें सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने में सफलता मिलेगी. इसीलिए उन्होंने माता सीता की फ़िक्र तक करनी छोड़ दी है. यहां तक कि उन्होंने तो माता सीता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले को तो मध्य प्रदेश से मुख्यमंती तक बना दिया है.
राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा है कि भाजपा द्वारा माता सीता को लगातार अनदेखा किये जाने के कारण ही अब बिहार सरकार ने उनके जन्मस्थान के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है. विगत दिनों खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम के विकास कार्यों का शिलान्यास किया है. 72 करोड़ रुपयों से अधिक की ईन योजनाओं तहत पुनौराधाम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसमें मंदिर परिसर का सुंदर वास्तुशिल्प से सौंदर्याकरण, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र, मंडप, पार्किंग क्षेत्र, आंतरिक सड़क आदि का निर्माण शामिल है.
Dec 17 2023, 12:21