राजधानी पटना की हवा हुई जहरीली, शहर की हवा में धूलकण की मात्रा मानक से पांच गुना अधिक
डेस्क : राजधानी पटनावासियों को सावधान होने की जरुरत है। राजधानी पटना की हवा दिल्ली से भी खराब हो गई है। वायु प्रदूषण से शहर के वातावरण की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रहा है। शनिवार को शहर की हवा में धूलकण की मात्रा मानक से पांच गुना अधिक पाई गई।
पटना का राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 337 हो गया है। वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। पीएम10 और पीएम2.5 यानी मोटे और महीन धूलकण हवा में तैर रहे हैं। पटना के धूलकण में पीएम10 की मात्रा 60 और पीएम2.5 की 100 माइक्रो घनमीटर पाई गई। यानी मोटे और महीन धूलकण हवा में तैर रहे हैं।
वायु प्रदूषण के मामले में शहर के दो क्षेत्र हॉट स्पॉट बने हुए हैं। एक गांधी मैदान और दूसरा समनपुरा। इन दोनों क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक रह रहा है। गांधी मैदान का सूचकांक 474 और समनपुरा का 409 रहा। दोनों जगह गंभीर हालात बने हुए हैं। इस क्षेत्र में सुबह और शाम में भ्रमण करना स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक है। परिवेशीय वायुमंडल में धूलकण की मात्रा 7 गुना से अधिक है।
हालांकि, नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र के प्रमुख सड़कों पर एंटी स्मोग गन और वाटर स्प्रींकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। गांधी मैदान के पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बावजूद इसके इस क्षेत्र में धूलकण की मात्रा में कमी नहीं आ रही है। इस क्षेत्र में निर्माण कार्य का होना सबसे बड़ा कारण है।
Dec 17 2023, 11:32