/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा Ayodhya
अयोध्या जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग सुगम सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, सीओ टैªफिक व सहायक अभिलेख अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रद्वालुओं के सुगमता को ध्यान में रखते हुये पर्याप्त संख्या में सरफेस पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा धर्मपथ के आसपास स्फटिकशिला के पास सरफेस पार्किंग स्थल सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा उपयुक्त पार्किंग स्थल/भू-भाग के चयन एवं सुविधाओं को विकसित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि परम्परागत रूप से उपयोग की जा रही सरफेस पार्किंगों के अतिरिक्त 70 एकड़ भूमि का अलग से चयन पूर्व में ही किया जा चुका है, जिसमें 10 एकड़ गुप्तारघाट, 35 एकड़ उदया चौराहे तथा 25 एकड़ प्रहलाद घाट राजघाट के समीप है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य के साथ ही अयोध्या में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्वालुओं को आवागमन एवं यातायात की उच्च स्तरीय सुविधायें सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अयोध्या को अन्य जनपदों से जोड़ने वाले विभिन्न मार्गो को तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के विभिन्न पहुंच मार्गो का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कर आधुनिक एवम् उच्च स्तरीय जन सुविधायें विकसित की जा रही है। इसी के क्रम में अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग की बेहतर एवं सुगम सुविधायें यथा स्मार्ट पार्किंग्स विकसित की जा रही हैं। इसके दृष्टिगत अयोध्या में पांच मल्टीलेबल पार्किंग बनायी जा रही है, जिसमें से चार मल्टीलेबल पार्किंग यथा-टेढ़ीबाजार पूर्वी, टेढ़ीबाजार पश्चिमी, कौशलेज कुंज, अमानीगंज का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है तथा कलेक्टेªट के निकट स्मार्ट वाहन पर्किंग के कार्य को इसी माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा, इन स्मार्ट पार्किंग्स में 526 चार पहिया वाहनों के पार्किंग, 511 दोपहिया पार्किंग के साथ ही लगभग 1500 से अधिक दो पहिया वाहनों के सरफेस पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त उक्त स्मार्ट पार्किंगों में श्रद्धालुओं/पर्यटकों हेतु फूट कोर्ट, डारमेट्री एवं रेस्टोरेंट आदि जन सुविधाओ की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

सोहावल क्षेत्र की करेरू एवं महोली ग्राम सभाओं मे हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत

अयोध्या- सरकार की विकसित भारत बनाए जाने के लिए निकली भारत संकल्प यात्रा करेरु गांव पहुचने पर प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी की अगुवाई मे समारोह कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक अमित सिह चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने सरकार की गांव विकास की योजनाओ की उपलब्धियां बताते हुए कैंप मे मौजूद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की मौजूदगी मे वृद्व वृद्धा विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा पीएम आवास के मिले पात्रो से रूबरू हुए। खंड कृषि अधिकारी ने श्री अन्न योजना तथा पशु चिकित्सक ने गौ पशु पालन योजना की जानकारी दी।

इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश तिवारी बब्बू ने गांव की एक परिवार की मां बाप के स्वर्गवास होने के बाद अनाथ हुई छः बेटियो को सरकार द्वारा कोई सुविधा नही मिलने का मुद्दा उठाया। एडीओ पंचायत ने अनाथ बच्चो को शासन द्वारा गोद लेकर शासन से सुविधा दिलाने तथा गांव के संभ्रातलोगो को सहयोग करने की अपील की। उसके बाद यात्रा महोली ग्राम सभा पहुचने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान की अगुवाई मे स्वागत कर शासन से मिलने वाली उपलब्धियो से अवगत कराया।

दोनों ग्राम सभाओं में बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से बनी डबल इंजन सरकार आपकी सरकार आपके द्वार आई है। विधायक डा श्री चौहान ने कहा कि आज जरूरत मंदो कोअधिकारियो के दफ्तर के नही अधिकारी जनता के द्वार पहुंचकर योजनाओ का लाभ देने तथा होने वाली समस्या का समाधान के लिए जनता के द्वार पहुंच रहे हैं।

इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा देवी, उज्जवला जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, आंगनबाडी आशा बहू एवं बाल पुष्टाहार सुपरवाईजर सहित नोडल अधिकारी जय नाथ गुप्ता, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी एडियो मनोज तिवारी, वीडियो पंचायत अनिरुद्ध वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार, एडीओ कृषि रंजीत त्रिपाठी, एडीओ समाज कल्याण शशांक चतुर्वेदी और दीपक सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2024 की जनपदीय समिति की बैठक

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा वर्ष 2024 की जनपदीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में परीक्षा वर्ष 2024 में हाईस्कूल में कुल 43050 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में कुल 36396 परीक्षार्थी है। जनपद में कुल परीक्षार्थियों 79446 के सापेक्ष बोर्ड से कुल 120 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किये गये है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों के भौतिक संसाधनों एवं प्राप्त प्रत्यावेदनों की तहसीलवार गहन समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने नियमानुसार मानक के अनुरूप उपयुक्त पाये गये विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपजिलाधिकारियों को दिये।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खाडिया, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्य, उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, उपजिलाधिकारी रूदौली, उपजिलाधिकारी सोहावल, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा वीरेश वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज अयोध्या सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या जिला कारागार का जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ लिया जायजा

अयोध्या।जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आमिर सोहेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र सिंह यादव, जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कारागार में पाकशाला, चिकित्सालय, किशोर बैरक आदि का भ्रमण कर भोजन व चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारागार में सब कुछ मिला ठीक-ठाक।

अयोध्या में यातायात जागरूकता अभियान का विधायक:- वेद प्रकाश गुप्त ने किया शुभारंभ

अयोध्या ।मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री जी के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस अवधि में परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों आदि स्थलों पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जायेंगे। इस सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य आम लोग यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो, जिससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी आये।

इस कार्यक्रम का मण्डल में सम्भागीय परिवहन अधिकारी ऋतु सिंह के नेतृत्व में चलाया जायेगा तथा अन्य जनपदों में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) के नेतृत्व में चलाया जायेगा।

ड्राइविंग टेस्टिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट अयोध्या में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक) कार्यक्रम का विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि की सड़क सुरक्षा पखवाड़ा केवल प्रतीक मात्र न रह जाय इसलिए सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानीयों एवं यातायात नियमो के प्रति जागरूकता के लिए स्कूल स्तर से ही छात्रों को जोड़ने की जरूरत है।

सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों एवं घायलों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए विधायक गुप्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत गम्भीर हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के प्रयास करने के निर्देश सड़क सुरक्षा की विभिन्न बैठकों के माध्यम से दिये हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को आत्मसात करें। हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो इसका अर्थ है कि हम एक्सीडेंट को दावत दे रहे हैं।

आरटीओ प्रशासन रितु सिंह ने कहा कि हम ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। परिवहन विभाग द्वारा टीम भावना से सभी स्टेक होल्डर विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा बैनर पोस्टर एवं अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को परिवहन विभाग जागरूक करने का काम करेगा। आरटीओ प्रवर्तन विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन अमूल्य है।

वाहन चलाते समय कभी भी शार्टकट न अपनाएं। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क सुरक्षा के नियमों को आत्मसात करने के लिए जन-जन जागरूक नहीं होगा तब तक सड़क सुरक्षा अभियान मजबूत नहीं होगा।

क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आमजन से अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से डॉक्टर बसंत कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, क्षेत्रीय प्रबंधक विमल रंजन, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष  सुरेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के राहुल राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉक्टर आर पी सिंह, सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन प्रवीण सिंह, यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी एवम संभागीय निरीक्षक प्रेम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉक्टर आर पी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गंगा प्रसाद रविदास इंटर कॉलेज रानोपाली, अयोध्या तथा श्री निःशुल्क गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय अयोध्या के लगभग डेढ़ सौ बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया जानकारी

अयोध्या ।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु बहुत कम ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है।

पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 एवं 10 के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 02 जनवरी, 2024 एवं संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्रो को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी, 2024 निर्धारित है।

इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11 एवं 12 और इसके ऊपर के कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राआंे द्वारा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2023 वं सम्बन्धित संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 11 जनवरी, 2024 है। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अधिक से अधिक आनलाइन आवेदन करने हेतु अपने शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के समस्त पंजीकृत छात्रध्छात्राओ का आवेदन कराना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी पात्र छात्रध्छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे।

साथ ही जनपद अयोध्या के समस्त शिक्षण संस्थान अपने संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदनो को ससमय अग्रसारित कराना सुनिश्चित करे। संस्थान स्तर पर कोई भी आनलाइन आवेदन लम्बित न रहे। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अयोध्या ने दी है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) एवं जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने वित्तीय समावेशन योजना के अन्तर्गत प्रगति की जानकारी देते हुये अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष में 30 सितम्बर 2023 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 53360, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 88363 तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 41895 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष का जनपद का लक्ष्य 19740 का है, वर्तमान तिमाही का लक्ष्य 4935 था जिसके सापेक्ष 7656 खाते खोले जा चुके है।

बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद हेतु निर्धारित किसान के्रेडिट कार्ड के लक्ष्य 27528 नये तथा 40410 पुराने के नवीनीकरण को सभी बैंकों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने पशुपालकों, डेयरी एवं मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिन बैंकों का क्रेडिट डिपॉजिट रेशों 40% से कम है उनको अपने कार्यों में विशेष सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में खराब प्रगति पर स्टेट बैंक आफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को समस्त योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को समय से निस्तारित करने तथा निर्धारित लक्ष्य को समय से प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का लोकार्पण 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री द्वारा करने की संभावना

अयोध्या‌।30 दिसंबर को होगा भगवान श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे भगवान श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण । 30 दिसंबर को ही पहुंचेगी दिल्ली से अयोध्या इनॉग्रल फ्लाइट ।

बताया जाता है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन । उसी दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी होगा लोकार्पण । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की एसपीजी अयोध्या पहुंची और प्रधानमंत्री के आवागमन की रास्ते का कर रही निरीक्षण।

अविवि में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत टॉक शो एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं विशेष रूप से मिशन वात्सल, मिशन शक्ति तथा विभिन्न हेल्प लाइन नंबर 181,1090,112,1098 पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम से छात्र-छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

वहीं जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने छात्रों को छात्रवृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शिवाकांत शुक्ला विधि सह परिवेक्षाअधिकारी के द्वारा पोस्को एक्ट, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में डॉ0 दिनेश सिंह, डॉ0 सेफाली, डॉ0 शालिनी, महिला शक्ति केन्द्र की डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर निधि श्रीवास्तव, नीतू, वन स्टॉप सेंटर से प्रतिभा पाण्डेय, पूनम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का लोकार्पण 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री द्वारा करने की संभावना

अयोध्या।30 दिसंबर को होगा भगवान श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे भगवान श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण ।

30 दिसंबर को ही पहुंचेगी दिल्ली से अयोध्या इनॉग्रल फ्लाइट । बताया जाता है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन । उसी दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी होगा लोकार्पण । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की एसपीजी अयोध्या पहुंची और प्रधानमंत्री के आवागमन की रास्ते का कर रही निरीक्षण।