/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक Ayodhya
जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) एवं जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने वित्तीय समावेशन योजना के अन्तर्गत प्रगति की जानकारी देते हुये अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष में 30 सितम्बर 2023 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 53360, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 88363 तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 41895 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष का जनपद का लक्ष्य 19740 का है, वर्तमान तिमाही का लक्ष्य 4935 था जिसके सापेक्ष 7656 खाते खोले जा चुके है।

बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद हेतु निर्धारित किसान के्रेडिट कार्ड के लक्ष्य 27528 नये तथा 40410 पुराने के नवीनीकरण को सभी बैंकों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने पशुपालकों, डेयरी एवं मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिन बैंकों का क्रेडिट डिपॉजिट रेशों 40% से कम है उनको अपने कार्यों में विशेष सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में खराब प्रगति पर स्टेट बैंक आफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को समस्त योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को समय से निस्तारित करने तथा निर्धारित लक्ष्य को समय से प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का लोकार्पण 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री द्वारा करने की संभावना

अयोध्या‌।30 दिसंबर को होगा भगवान श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे भगवान श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण । 30 दिसंबर को ही पहुंचेगी दिल्ली से अयोध्या इनॉग्रल फ्लाइट ।

बताया जाता है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन । उसी दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी होगा लोकार्पण । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की एसपीजी अयोध्या पहुंची और प्रधानमंत्री के आवागमन की रास्ते का कर रही निरीक्षण।

अविवि में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत टॉक शो एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं विशेष रूप से मिशन वात्सल, मिशन शक्ति तथा विभिन्न हेल्प लाइन नंबर 181,1090,112,1098 पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम से छात्र-छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

वहीं जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने छात्रों को छात्रवृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शिवाकांत शुक्ला विधि सह परिवेक्षाअधिकारी के द्वारा पोस्को एक्ट, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में डॉ0 दिनेश सिंह, डॉ0 सेफाली, डॉ0 शालिनी, महिला शक्ति केन्द्र की डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर निधि श्रीवास्तव, नीतू, वन स्टॉप सेंटर से प्रतिभा पाण्डेय, पूनम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का लोकार्पण 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री द्वारा करने की संभावना

अयोध्या।30 दिसंबर को होगा भगवान श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे भगवान श्री राम एयरपोर्ट का लोकार्पण ।

30 दिसंबर को ही पहुंचेगी दिल्ली से अयोध्या इनॉग्रल फ्लाइट । बताया जाता है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन । उसी दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी होगा लोकार्पण । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की एसपीजी अयोध्या पहुंची और प्रधानमंत्री के आवागमन की रास्ते का कर रही निरीक्षण।

अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा होगा आयोजन

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षा 16 दिसंबर शनिवार को सुबह 10 बजे से मनोहर लाल इंटर कालेज रिकाबगंज में होगी।

दो सत्रों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षा प्रातः काल 10से 11 बजे तथा 11 बजे से 12 बजे तक होगी । परीक्षा संयोजक दानबहादुर सिंह ने बताया कि गत पचीस सालों से कराईं जा रही परीक्षा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से नयी पीढ़ी को जागरूक करना है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000,2000,1000 नकद तथा संस्थान का प्रसस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा । श्री सिंह ने बताया कि नगर के समस्त माध्यमिक विद्यालय के छात्र प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे।इस संबंध में समस्त विद्यालयों को जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से पत्र जारी किया गया है।

विवि की कुलपति ने विद्यार्थियों को नियुक्त-पत्र देकर किया उत्साहवर्धन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान के 11 विद्यार्थियों का इंजीनियर टेªनी के पद पर प्लेसमेंट हुआ। विश्वविद्यालय में इनवायटेबल गु्रप बंगलुरू द्वारा द्वारा प्लसमेंट ड्राइव तीन चरणों की गई। इसमें इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस, इन्फारमेशन के अंतिम सेमेस्टर के 92 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया गया।

प्रथम चरण में 60 का चयन किया गया। इसके उपरांत द्वितीय चरण में 30 विद्यार्थियों को चयनित किया गया। अंतिम चरण साक्षात्कार के बाद 11 विद्यार्थियों को चयन इंजीनियर टेªनी के पद किया गया ।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विकास पांडेय, पीयूष गुप्ता, आयुष शर्मा, आयुष अग्रवाल, पावनी रस्तोगी, युवराज सिंह, शिक्षा श्रीवास्तव, शशांक, प्रणीत कुशवाहा, शिवांशीश, कौशिक को नियुक्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर इनवायटेबल गु्रप के फाउंडर शक्ति तिवारी ने कंपनी की संरचना से परिचित कराया।

संस्थान के निदेशक प्रो0 राजीव गौड़ ने विद्यार्थियों के प्लसेमेंट से हर्ष व्यक्त किया। वहीं संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि 08 दिसम्बर को कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया था जिसमें तीन चरणों के उपरांत छात्रों का चयन किया गया।

मौके पर डॉ0 बृजेश भारद्वाज, डॉ0 आशुतोष सिंह, इंजीनियर पीयूष राय, इंजीनियर परिमल तिवारी, इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा, शुक्ला, इंजीनियर हर्षित सिंह, डाॅ0 लोकेन्द्र सिंह उमराव सहित अन्य मौजूद रहे।

अयोध्या जनपद के माध्यमिक तदर्थ शिक्षकों ने शुरू किया धरना

अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले जनपद अयोध्या के तदर्थ शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया।शासन के आदेश पत्र संख्या: 2373/ 15. 5. 2023 1601( 696) 2019 दिनांक 9 नवंबर 2023 के आधार पर साख सीमा के भीतर दिनांक 10. 12. 2023 तक (30 दिवस) के भीतर तदर्थ शिक्षकों के वेतन देयक/ भुगतान करने का समय निर्धारित किया गया था।

समय सीमा बीतने के बाद भी शिक्षकों का भुगतान नहीं किया गया तथा जिले पर वेतन भुगतान के लिए ग्रांट भी उपलब्ध है। लेकिन जनपद अधिकारियों द्वारा वेतन भुगतान करने में मनमानी की जा रही है।

धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा कि यदि हमारा वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी।धरने को तदर्थ जिला मंत्री यशवीर सिंह ने भी संबोधित किया।

इसमें मुख्य रूप से चंद्रशेखर सिंह ,आलोक तिवारी,राजेश प्रताप सिंह , राकेश पांडे, सुनील सिंह ,अंजनी पांडेय आदि तदर्थ शिक्षक व अंबेडकर नगर से मनोज कुमार सिंह,शैलेंद्र तिवारी, गोंडा से गोविंद पांडे, माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुटके मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।

पशु चिकित्सा क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी की भूमिका अहम:कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

"नैनोटेक्नोलॉजी में प्रगति व पशु स्वास्थ्य में प्रयोग" विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया ।

मुख्य संरक्षक कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नैनोटेक्नॉलाजी एक तेजी से विकसित होने वाली तकनीक है जो चिकित्सीय अनुप्रयोगों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभाव डालती है। यह टेक्नोलॉजी पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।

नेपाल के वैज्ञानिक डा. शीतल काजी ने कहा कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नैनोटेक्नोलॉजी निदान और उपचार वितरण की प्रणालियों को बढ़ाएगी। यह टेक्नोलॉजी बड़ी संख्या में सफलताएं प्रदान करेगी जो नैदानिक पशु चिकित्सा की आदत को बढ़ाएगी।

उन्होंने बताया कि नैनो अनुप्रयोगों का उपयोग अब जीव-जंतुओं के कल्याण, पालन पोषण, प्रसार और पोषण के क्षेत्र किया जा रहा है। बीएचयू के डा. रजत वाष्णेय ने बताया कि नैनोटेक्नोलॉजी फीड रोगगजनकों में हेरफेर करने और रुमेन में किण्वन प्रक्रिया में सुधार करने में भी मदद कर सकते हैं।

छोटे सूअरों में दस्त को नैनो जिंक द्वारा कम किया जा सकता है। नैनो जिंक सबक्लिनिकल मास्टिटिस से पीड़ित डेयरी गायों में दैहिक कोशिका गिनती को कम कर देता है।

इस दौरान अमेरिका से डा. राजीव बालियान व डा. मृगेंद्र राजपूत ने भी ऑनलाइन जुड़कर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम से पूर्व डा. विभा यादव ने सभी अतिथियों को बुके व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। नाहेप के वित्तीय सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यशाला का संयोजन डा. विभा यादव और डा. सत्यव्रत सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रज्ञा दिवेदी ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्चमचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन

अयोध्या।अयोध्या जनपद में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत एफ0एम0डी0 (फूट एण्ड माउथ डिजीज) टीकाकरण के तृतीय चरण का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा मोबाइल वेटरनरी यूनिट एवं बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खुरपका मुंहपका टीकाकरण तृतीय चरण आज से पूरे जनपद में एक साथ प्रारंभ किया गया। अभियान की अवधि 40 दिन की होगी। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के टीकाकरण अभियान में 4 माह से अधिक उम्र के सभी गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं तथा सात माह तक की गर्भित मादा पशु का बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाएगा।

फूट एण्ड माउथ डिजीज क्लोवन फूटेड (दो खुर वाले) जानवरो की पिकोर्ना विषाणु के संक्रमण से होने वाली एक विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है जो एक स्वस्थ पशु के दूसरे संक्रमित पशु के संपर्क में आने से होती है। इस बीमारी से प्रभावित पशु चारा खाना बंद कर देता है, पशु को 104-106 डिग्री फारेनहाइट तक बुखार हो जाता है दूध देना कम कर देता है। पशु के मुँह में छाले पड़ जाते है, खुरों के बीच में छाले पड़ने से घाव हो जाता है जिससे पशु पैरो से लगड़ा हो जाता है।

स्वस्थ पशु द्वारा विषाणु से संक्रमित पानी पीने, चारा खाने एवं संक्रमित पशु के आस-पास रहने से यह बीमारी स्वस्थ पशु को हो जाती है। इस बीमारी से मुख्यतः गाय एवं भैंस प्रभावित होती हैं। शंकर कर नस्ल के पशु इस बीमारी से देशी पशुओं की अपेक्षा ज्यादा प्रभावित होते हैं। पशु को पूरी तरह स्वस्थ होने में 21 से 28 दिन तक का समय लग जाता है। यह एक विषाणु जनित बीमारी है। इसका कोई विशिष्ट इलाज नही है। लक्षण के आधार पर इलाज किया जाता है।

टीकाकरण बचाव का एकमात्र उपाय है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण अभियान के सकुशल संचालन हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने जनपद के पशुपालकों से अपील किया है कि अपने-अपने पशुओं का समय से टीकाकरण अवश्य कराएं जिससे पशुओं को खुरपका, मुंहपका आदि जैसी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। टीकाकरण वाहन के फ्लैग ऑफ के समय डॉ. जगदीश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जनपद के पशु चिकित्साधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।

बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने किया भव्य लोकार्पण

अयोध्या।सोशल मीडिया पर कई वर्षो से चर्चा में रही रौनाही ड्योढी संपर्क मार्ग का लौटा दिन।बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान का प्रयास लाया रंग।बहुप्रतीक्षित रौनाही ड्योढी संपर्क मार्ग का बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने किया लोकार्पण किया । 

इस अवसर पर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने भाजपा सरकार की सभी योजनाओं को विस्तार से बताते हुए सर्वांगीण विकास का वादा किया और कहा कि छेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे । 

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नू पांडे , बभनियावां प्रधान प्रतिनिधि और जे ई आशीष तिवारी,विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्रा अनुपम,नानमून सिंह, प्रधान लहरापुर शिवाकांत तिवारी,अंकुर मिश्रा,मदन पांडे, कुंदुरखाखुर्द ग्राम प्रधान अनुराग सिंह , देवई ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास तिवारी , पूर्व प्रधान मालेंद तिवारी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही ।