मछली मंडी में पसरा रहा सन्नाटा : खुदरा विक्रेता मंडी शिफ्ट होने का जता रहे विरोध, थोक बिकेता बाजार समिति जाने को हैं तैयार
नालंदा : शहर के भराव मछली मंडी में गुरुवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। कोई भी खुदरा विक्रेता आज दुकान नहीं लगाया। इस कारण करीब 90 लाख का कारोबार ठप्प रहा। थोक विक्रेता को बाजार समिति में शिफ्ट किए जाने का ये लोग विरोध जता रहे हैं। जबकि थोक विक्रेता शहर में कहीं भी शिफ्ट करने की बात कह रहे हैं।
मंडी बंद रहने पर गुरुवार को एसडीओ अभिषेक पलासिया , उपनगर आयुक्त भरावपर पहुंच कर थोक विक्रेताओं से बात कर मसले का समाधान करने का प्रयास किया।
संघ के सदस्य राजीव रंजन कुमार ने बताया कि हमलोग करीब 28 थोक कारोबारी है । हमारी सिर्फ यह मांग है कि जितनी बड़ी दुकान उपलब्ध कराया जा रहा है उसमें हमलोगों का नहीं बनेगा । कम से कम दो दुकान और बिना बोली लगाए दिया जाए हमलोग वहां चले जायेंगे। इस तरह बोली लगाने से कोई भी दुकानदार बोली लगाकर दूसरा कारोबार वहां कर लेगा । फिर मछली मंडी को दूसरे जगह शिफ्ट करने से कोई फायदा नहीं होगा। जबकि खुदरा विक्रेता के बॉबी ने बताया कि मछली मंडी शिफ्ट होने से लोगों को परेशानी होगी लोग वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे । जिस कारण हमलोगों का कारोबार सही से नहीं चल पाएगा।
एसडीओ ने बताया कि पहले से ही मछली मंडी को यहां से दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए कहा जा चुका है । खुदरा विक्रेता के कारण दिन भर यहां जाम लगा रहता है । मंडी दूसरे जगह शिफ्ट होने से जाम की समस्या से निदान मिल सकेगा । थोक विक्रेता की जो भी मांगे है। उस पर विचार किया जाएगा।
नालंदा से राज
Dec 15 2023, 11:36