/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz लाइफ केयर लखनऊ और अतुल इलेवन लखनऊ ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश Ayodhya
लाइफ केयर लखनऊ और अतुल इलेवन लखनऊ ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

अयोध्या।डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग 9 के दूसरे चरण में आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। आज के दिन के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ0 निर्मल खत्री व विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनुज जैन का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट कर किया।

आये हुए अतिथियों ने स्व0 राकेश चन्द्र कपूर के चित्रपर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की। निदेशक सै0 सुबहानी व आयोजन उपाध्यक्ष, दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने अतिथियों को मैदान में ले जाकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करवाया। दिन का पहला मैच बहराइच क्रिकेट क्लब व लाइफ केयर लखनऊ के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बहराइच क्रिकेट क्लब की टीम 18वें ओवर में 89 रन पर ही ऑल आउट हो गये।

बहराइच क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अमितेश ने 1 चौके, 1 छक्के की मदद से 22 रन, अभिषेक ने 1 चौके, 1 छक्के की मदद से 16 रन , और पंकज ने 1 चौके की मदद से 15 रन बनाये। लाइफ केयर के गेंदबाज अभिषेक, रोहित, सत्यम, अभिषेक रोशन, ने 2-2 विकेट और अतुल व यश ने 1-1 विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइफ केयर लखनऊ की टीम ने 7.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लाइफ केयर लखनऊ के बल्लेबाज प्रियांशु ने 6 चौके, 2 छक्के की मदद से मात्र 22 गेंद में 53 रन बनाये और रितुराज ने 14 रन बनाये। बहराइच के गेंदबाज रंजीत ने दो विकेट हासिल किये इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु को दिया गया।

दिन का दूसरा मैच और टूर्नामेन्ट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच अतुल इलेवन लखनऊ और एस0के0वी0 क्लब के बीच खेला गया। एस0के0वी0 क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15वें ओवर में ही 80 रन पर ऑल आउट हो गई। एस0के0वी0 क्लब के बल्लेबाज प्रतीक 6 चौका और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाये और हर्षवर्धन ने 17 रन बनाये। अतुल इलेवन के गेंदबाज आयुष व मिलन ने 3-3 विकेट , शैलेन्द्र ने 2 व शिव ने 1 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अतुल इलेवन लखनऊ की टीम 10 ओवर में 6 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

अतुल इलेवन लखनऊ के बल्लेबाज मोहित ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाया और अतुल ने 15 रन बनाये। एस0के0वी0 क्लब के गेंदबाज नितिन, प्रतीक और मजहर ने 1-1 विकेट हासिल किये । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष को दिया गया । मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर गगन जायसवाल, शोभित कपूर, तेजन्दर पाल सिंह टिंकल, अमीर चन्द्र जायसवाल, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, अंकुश गुप्ता, अखिलेश पाठक, उमा शंकर जायसवाल, अमित सक्सेना, पंकज तिवारी, सचिन सरीन, संदीप वैश्य, सुमित सिंह, मो0 बिलाल, मो0 हमजा , राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में 42 वा रामायण मेला कल से शुरू

अयोध्या।अयोध्या में 42 वां रामायण मेला कल से शुरू होगा । बताया जाता है कि यह मेला कल से शुरू होगा और 19 दिसंबर तक आयोजित होगा ।

यह रामायण मेला 6 दिवसीय होगा । बताया जाता है कि इसका आयोजन राम कथा पार्क में होगा जिसमे अलग-अलग दिन होंगे कार्यक्रम । अनूप जलोटा व मालिनी अवस्थी भी देंगी प्रस्तुति । 14 दिसंबर को रामलीला पखवाज वादन अवधी लोक गायन व होगा भजन गायन, कल 14 दिसंबर को अनूप जलोटा देंगे अपनी प्रस्तुति, 17 दिसंबर को राम विवाह पर आधारित अवधी लोक गायन रघुवीर की प्रस्तुति देंगी ।

मालिनी अवस्थी, कलाकारों में हरे रामदास, राजीव रंजन पांडे, रीना टंडन, करण अर्जुन झा, कुसुम वर्मा, प्रणव सिंह, विनोद कुमार झा, मानसी सिंह, डॉक्टर श्रेया, अग्निहोत्री बंधु, विनोद कुमार झा, अशोक पांडे, जय श्री आचार्य, अजय पांडे, शीतला प्रसाद वर्मा, वंदना मिश्रा, सुरेश शुक्ला, अजय पांडे,रश्मि उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव, कल्पना एस बर्मन व दिवाकर द्विवेदी देंगे प्रस्तुति।

अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर हुई कार्रवाई

अयोध्या।जिला महिला अस्पताल में सीएमएस ने एक महिला डॉक्टर व 13 स्टाफ नर्स कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है । इस अवसर पर दिसंबर माह का वेतन रोका गया । बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान पाई गई थी लापरवाही ।

बताया जाता है कि डॉक्टर सविता बांदिल नहीं मिली निर्धारित ड्रेस कोड में, अनीता स्टाफ नर्स, सरिता हेल्प डेस्क एंबुलेंस सेवाएं, पंकज सिक्योरिटी गार्ड, किरण पांडे कुक, सावित्री स्टाफ नर्स, पैथोलॉजी में अरुण ऑपरेटर, राजेंद्र मनमोहन निषाद सिक्योरिटी गार्ड,महेश स्वीपर,नमिता पाठक व सरिता तिवारी का दिसंबर माह का वेतन रोका गया।

ये सभी कर्मचारी नहीं मिले ड्रेस कोड में, सुमित अरोड़ा आउटसोर्सिंग, शुभ जायसवाल आउटसोर्सिंग ड्यूटी से पाए गए अनुपस्थित, इनका भी दिसंबर माह का वेतन रोका गया।

व्यवसाय प्रबंधन और उधमिता में विकसित भारत अभियान के तहत दी गई जानकारी

अयोध्या।अयोध्या के व्यवसाय प्रबंध एवं उधमिता में विकसित भारत अभियान 2047 के बारे में एमबीए विभाग के छात्र/छात्राओं को विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह द्वारा विस्तार से बताया गया।

उन्होंने छात्रों को बताया कि इस वेबसाइट पर आपको कैसे रेजिस्ट्रेशन करना है और आगे की प्रक्रिया को कैसे पूरा करना है। उन्होंने छात्रों को बताया कि रेजिस्ट्रेशन के बाद आपको किन तीन प्रश्नों का जवाब देना है। प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि आपको वर्ष 2047 में आप भारत को किस स्तर पर देखना चाहते हैं उस पर अपने विचार देने हैं। उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 में विकसित देश बनाने में आप क्या क्या योगदान देना चाहते हैं।

विकसित भारत का निर्माण आज के युवा के हाथ मे है यही विकसित भारत का सपना साकार करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 25 दिसंबर 2023 तक विभाग के सभी छात्रों के द्वारा विकसित भारत का आईडिया ऑनलाइन शेयर कर दिया जाए।

विकसित भारत 2047 योजना में छात्रों को अपने आईडिया भरने में डॉ आशीष पटेल और डॉ महेंद्र पाल सिंह का विशेष सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम में विभाग के आनेको छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल को नगर आयुक्त विशाल सिंह ने हमारी अयोध्या का बैच लगा कर किया शुभारंभ

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये गये ‘हमारी अयोध्या‘ का बैच अयोध्या विकास प्राधिकरण से जारी किया गया है।

इस अवसर पर नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण विशाल सिंह ने मण्डलायुक्त को हमारी अयोध्या का बैच लगाया। इस बैच को जारी करने के उद्देश्य को बताते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि आज हमारी अयोध्या का बैच प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है इसके पीछे यह उद्देश्य है कि जितने भी अयोध्या के हमारे नागरिक है वह सभी इसको पहने तथा इसके माध्यम से अपनत्व की भावना से प्रेरित होकर जो भी काम अयोध्या में हो रहे है उसको बेहतर ढंग से बनाये रखने तथा साफ सफाई का ध्यान रखने आदि भावनाओं सहित नागरिक समझ को बढ़ाने के लिए और आधुनिक अयोध्या जो विकसित हो रही है ।

उसकी जागरूकता के दृष्टिगत इस बैच को लांच किया गया है। हम सभी नागरिकों को प्रोत्साहित करेंगे कि सभी इस बैच को पहने और अपनी अयोध्या को अपनाये तथा इसे अपना स्वयं का शहर माने। इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को बैच लगाया गया ।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया स्थलों का निरीक्षण

अयोध्या।अयोध्या के मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के समीप अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अयोध्या एयरोसिटी विकसित करने के उद्देश्य से सुल्तानपुर अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग व अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित अयोध्या एयरोसिटी लगभग 150 एकड़ भूमि में विकसित किये जाने की योजना है, जिसमें होटल काम्पलेक्स, वेडिंग सिटी व आयुर्वेद सिटी का भी प्राविधान किया जायेगा।

इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के ओ0एस0डी0 महेन्द्र प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

प्रदेश के लोकनिर्माण कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री ने लिया अयोध्या का जायजा

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद एवं राज्य मंत्री लोक निर्माण कुंवर ब्रिजेश सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान तथा विभाग के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता आदि अभियन्ताओं तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस बैठक कक्ष में विभागीय कार्यो की समीक्षा किया ।

इस बैठक में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान सहित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस अवसर पर मंत्री द्वारा अयोध्या शहर एवं आसपास तथा राम जन्मभूमि के आसपास बन रहे कार्यो की पुल आदि की गहन समीक्षा की गयी।

मंत्री द्वारा ने बताया कि जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ आदि के अलावा जो भी पुल एवं सड़के बनायी जा रही हो वह मानक के अनुसार बनायी जाय और उस पर लाइट एवं फसाड आदि की भी व्यवस्था समय से हो सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता के साथ 25 दिसम्बर 2023 तक पूरा करने के निर्देश भी दिये गये।

मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो डीपी सिंह ने किया अयोध्या भ्रमण

अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय सहित अन्य तीन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो डीपी सिंह द्वारा मण्डलायुक्त सभागार में मण्डल के बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास आदि से जुड़े शिक्षा विभाग के मण्डलीय, जनपदीय एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रो सिंह ने कहा कि वर्ष 2020 में कोविड काल में नई शिक्षा नीत प्रधानमंत्री के निर्देशन में अनेक शिक्षाविद् आदि से परार्मश लेकर जारी किया गया था इसके पूर्व शिक्षा नीति वर्ष 1986 में बनायी गयी थी।

इस शिक्षा नीति का स्थानीय संस्कृति एवं भारतीय दर्शन के तथा सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाया गया था जिसमें सभी को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई न हो तथा अपने क्षेत्र की जड़ों से एवं परम्पराओं से जुड़ने का मौका मिले तथा सभी के लिए शिक्षा सुगम, प्रेरक एवं रोजगार देने वाली हो तथा मनुष्य के अंदर प्रारम्भिक काल से ही मानवीय संवेदना एवं मौलिक ज्ञान की आधारभूत तथ्य हो जिससे कि प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने पर वह व्यक्ति जहां भी हो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें साथ ही साथ यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति किसी व्यक्ति या केवल सरकार की नही यह राष्ट्र की मूल शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग एवं उनके क्षमताओं को विकास देने वाली हो इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अध्ययन करें और अध्ययन के उपरांत उसका मनन और चिन्तन कर स्थानीय स्तर पर इसको किस प्रकार से बेहतर ढंग से लागू करेंगे इसके लिए कार्यवाही करें।

विभागीय स्तर पर प्रो सिंह ने बेहतर समन्वय बनाने के लिए जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के लिए एक समिति बनाने का भी सुझाव दिया जो शासन स्तर पर विचाराधीन है इस पर शीघ्र कार्यवाही होने वाली है।

प्रो सिंह ने यह भी कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के प्रति संकल्पबद्वता उनके द्वारा समय समय पर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा की जाती है जिससे कि इसको और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा सके आम जनमानस को लाभान्वित किया जा सकें।

शिक्षा के अलावा खेलकूद तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता एक्स्ट्राकरिकूलर एक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दिया। प्रो सिंह ने यह भी किया कि मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन इकानाॅमिक करने का लक्ष्य है इसमें 9 सेक्टर है इसमें शिक्षा का भी सेक्टर महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को शिक्षा को रोजगार दिलाने वाली और आत्मनिर्भर बनाने वाली भावना से काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य शिक्षार्थी को इमोशनल इंटेलिजेंट बनाना है जिससे किसी भी क्षेत्र में चाहे वह प्रशासन हो चाहे वह बिजनेस हो व्यापार हो या शिक्षा हो उस क्षेत्र में वहां के नियम और कानून को लागू करने के साथ-साथ व्यावहारिक स्तर पर उसके उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए उसमें भावनाओं को सम्मिलित किया जा सके ताकि बुद्धिमत्ता के साथ भावनाओं का बेहतर ताल मिले स्थापित करके किसी भी परिस्थिति में सर्वोत्तम निर्णय लिया जाना संभव हो सके।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विशिष्टता के साथ समता पर भी बल दिया गया ताकि विशिष्ट प्रकार के योग्यता को विकसित करने के साथ-साथ उसको समान रूप से सभी के लिए सुगम बनाया जाना संभव हो सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संख्या के साथ गुणवत्ता पर बल दिया गया ताकि न केवल सभी को शिक्षा की व्यवस्था में सम्मिलित किया जा सके बल्कि शिक्षा के विभिन्न उद्देश्यों के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके और वह व्यक्ति अपना सर्वागीण विकास करते हुए क्षेत्र, समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सके।

शिक्षा नीति में दृढ़ता के साथ लचीलेपन पर भी बोल दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में काम करते समय वहां के मूल्य और मानकों को लागू करने के साथ-साथ शिक्षा प्राप्त करने के विभिन्न आयामों में चयन को भी अपना सके और उनमें अपने लिए बेहतर माध्यमों का चयन कर सके।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक उद्देश्य यह भी है कि 2040 तक शिक्षा की ऐसे ढांचे को, एक ऐसी संस्कृति को, एक ऐसे परिवेश को विकसित करने पर जो बल दिया जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि का शिक्षार्थी शिक्षा को ग्रहण कर सके।

इस बैठक में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा आदि के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

बैठक में प्रो वीपी सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, संयुक्त निदेशक शिक्षा सतीश सिंह, प्राचार्य साकेत महाविद्यालय प्रो अभय कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डा मुरलीधर सिंह आदि मण्डल के एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा स्वागत किया तथा उन्हें अयोध्या के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी।

इस बैठक में शिक्षा विभाग के मण्डलीय और अयोध्या मण्डल के विभिन्न जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उच्च शिक्षा अधिकारी तथा लोहिया विवि के रजिस्टार एवं अन्य शिक्षाविद् उपस्थित थे तथा साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा अधिकारी आदि के अलावा अन्य प्रोफेसर, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अन्त में मण्डलायुक्त की तरफ से अपर आयुक्त प्रशासन द्वारा उनको भावभीनी विदाई दी गयी ।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया बैच

अयोध्या।अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया बैच । बैच पर लिखा है हमारी अयोध्या । सबसे पहले कमिश्नर गौरव दयाल व विकास प्राधिकरण के वीसी विशाल सिंह को लगाया गया बैच । विकास प्राधिकरण के सभी आधिकारिक कर्मचारी लगाएंगे हमारी अयोध्या का बैच।

अयोध्या के अधिवक्ताओ और वादकारियों को मिलेगी निजात

अयोध्या।फैज़ाबाद कचहरी के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए कचहरी के पीछे बनकर तैयार हुई मल्टीलेवल पार्किंग । बताया जाता है कि लगभग 96% काम पूरा हो गया ।

राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 37 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है मल्टीलेवल पार्किंग । पार्किंग में 282 चार पहिया व।309 दो पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है ।

जल्द ही इसका उद्घाटन होगा । 2007 में कचहरी में हुए बम ब्लास्ट के बाद कचहरी परिसर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर लगा था प्रतिबंध जिसके कारण कचहरी के बाहर मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करते हैं वकील और वादकारी।