बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय
संदर्भ : पाकिस्तान में दुबके भारत के गुनहगारों में फैली दहशत
अंग्रेजों के शासन से भारत आजाद तो हो गया था , मगर उसे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी बंटवारे के रूप में । 14 अगस्त को पाकिस्तान और 15 अगस्त को भारत आजाद हुआ यानी हमसे एक दिन पहले पाकिस्तान आजाद हुआ । 15 अगस्त, 1947 की आधी रात को भारत और पाकिस्तान कानूनी तौर पर दो स्वतंत्र राष्ट्र बने ।
अपने जन्म के साथ ही पाकिस्तान कश्मीर पर कब्जा करना चाहता था। इसलिए उसने स्वतंत्र होने के दो महीने बाद ही कश्मीर को कब्जे में लेने के लिए उस पर आक्रमण कर दिया । दो नये- नये स्वतंत्र राष्ट्रों के बीच पहला युद्ध 1947 48 में हुआ ।
इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्र पर कब्जा कर लिया , जिसे POK ( पाक अधिकृत कश्मीर) कहा जाता है। इसके बाद पाकिस्तान में जितने भी शासक हुए वे अपने कार्यकाल में भारतीय सीमा पर हमेशा गोलीबारी के साथ-साथ ही भारत के विभिन्न शहरों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते रहे ।
ऐसी कई घटनाएं हैं जिनकी लोगों के जेहन में आज तक खौफनाक तस्वीरें घूमती रहती हैं। 6/11 ताज होटल हमला , अक्षरधाम मंदिर हमला, पुलवामा हमला। ऐसी कई घटनाएं हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते । भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाले खूंखार आतंकियों को पाकिस्तान ने शरण दे रखी है।
पर कहते हैं न कि समय एक सा नहीं रहता । पृथ्वी के स्वर्ग कश्मीर को जहन्नुम बनाने का ख्वाब देखने वाला पाकिस्तान आज खुद आतंक की आग में जल रहा है। उसके पाले- पोसे आतंकवादी आज उसे ही आंखें दिखा रहे हैं। भारत सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया।
जैसी करनी वैसी भरनी : आज पाकिस्तान जिन हालात से गुजर रहा है, वह तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पूरी दुनिया को दिखा रहा है। कुछ साल पहले तक जिस तरह की आतंकवादी गतिविधियों से भारत परेशान रहा करता था, अब उसी तरह की आतंकवादी घटनाएं पाकिस्तान में होने लगी हैं।
दूसरी ओर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को ( जिन्होंने पाकिस्तान में ही शरण ले रखी थी) अज्ञात हमलावरों द्वारा चुन चुन कर गोलियों का शिकार बनाया जा रहा है। उनमें इतना खौफ है कि वे अपने- अपने मोबाइल को आफ कर लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं ।
भारत के गुनहगारों में शामिल पांच मोस्ट वांटेड अपराधियों ( दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद, मसूद अजहर , टाइगर मेमन और सैयद सलाहुद्दीन ) में इतनी दहशत फैल गयी है कि वह पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के पनाह में छुप कर बैठे हैं ।
दूसरी ओर बुधवार को संसद में गृह मंत्री ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है।
और अंत में लगता है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कुछ होने वाला है।
Dec 11 2023, 16:47