/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों की होगी माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन से जाँच Motihari
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों की होगी माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन से जाँच

मोतिहारी : आज दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को टीबी मुक्त अभियान के तहत राज्य के टीबी मरीजों की खोज में प्रगति लाने के लिए माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन से शरीर में छिपे हुए टीबी का पता आसानी से लगाया जाएगा। 

माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन की खासियत है कि इससे स्क्रीनिंग करने के लिए मरीजों को अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे। यह कहीं भी उठाकर आसानी से लेकर जा सकते हैं। इसका रेडिएशन का स्तर पुराने मशीन की अपेक्षा काफ़ी कम है। माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन पूर्वी चम्पारण जिले को दो प्राप्त हुए हैं। जिसको लेकर एक्स रे टेक्निशियन को दिल्ली से आए हुए लैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी एवं क्लिंटन फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण कराया जा रहा है। क्लिंटन फाउंडेशन के प्रशिक्षक ने बताया कि यह माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन लैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा भारत सरकार को अभी तक मात्र 50 उपलब्ध कराया गया है। 

वहीं वर्ल्ड विजन संस्था के जिला प्रतिनिधि रामजनम सिंह ने बताया कि मशीन के साथ ही इसका रिपोर्ट भी आसानी से मोबाइल पर उपलब्ध हो जाता है। इसको लेकर भी लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इंस्टलेशन किया जा रहा है। साथ ही इसका ट्रायल होने के बाद नए साल में यह आम जनता के बीच आकर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करेगी और यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। 

- मेडिकल कैंप लगवाकर होगी मरीजों की जाँच- 

जिले के यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि 2 माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन पूर्वी चंपारण को मिला है। उन्होंने बताया

कि यह राज्य का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन है। जो C19 प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार के द्वारा मुहैया कराई गई है। इससे जिले के ग्रामीण कस्बे के लोगों को जो किसी कारणवश ज्यादा दूर अस्पताल जाकर इलाज नहीं करा सकते उनलोगों को घर, के आसपास, सामुदायिक क्षेत्र में ही मेडिकल कैंप लगाकर आशा, स्वास्थ्य कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निः शुल्क टीबी की जाँच कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मशीन का लाभ जिले के लोगों को होगा। प्रशिक्षण के मौके पर राज्य एवं केन्द्र से आए पदाधिकारियों में डॉ .परिनीति दास,शाश्वत श्रीवास्तव,अमरजीत प्रभाकर,रितेश मिश्रा,मोहन कुमार सिंह, सुशांत झा मौजूद थे।

मोतिहारी मे दिन-दहाड़े युवक को मारी गोली, इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

मोतिहारी : जिल में जिम जा रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देख पटना रेफर कर दिया गया। 

अस्पताल से जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.आपको जानकारी देते चले की घटना सुबह करीब 7:00 की है। युवक को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंडी माई स्थान के समीप जमला रोड पर गोली मारी गई थी। 

मृतक की पहचान में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमला निवासी चंदेश्वर सिंह के तीसरे पुत्र राहुल उर्फ छोटू के रूप में हुई है। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने बाइक से जिम जा रहा था इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये.गोली युवक के सीने व जांघ में लगी थी.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए रहमानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस.

वही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया की घटना स्थल से युवक का चप्पल बरामद हुआ है परिजन के तरफ से कोई भी आवेदन नहीं मिला है.पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया

मोतिहारी : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एवं सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के नेतृत्व मे रक्सौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया।

 

जाँच के क्रम में रक्सौल प्रखंड के कुल -02 प्रतिष्ठानो आदित्य मोटरसाइकिल स्पेयर एंड रिपेयरिंग से 01 बाल श्रमिक तथा दिल्ली किराना स्टोर से 03 बाल श्रमिक अर्थात कुल-04 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया। साथ ही श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत लगातार दिनांक-10.12.2023 तक क्रियाशील रहेगा!

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है।

श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अतर्गत बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक का कारावास का प्रावधान है।

 

इसके अतिरिक्त माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निदेश के आलोक में सभी नियोजकों से 20,000/- (बीस हजार रू.) प्रति बाल श्रमिक की दर से राशि की वसूली की जाएगी। 

आज की इस विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, आदापुर प्रभारी रक्सौल राजीव रंजन प्रसाद गोंड, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सुगौली दिवाकर प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा एवं रक्सौल थाना से 07 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।

राजद की गोद में जाकर अति पिछड़ों को धोखा दिया है नीतीश कुमार - डॉ मंतोष सहनी*

भाजपा में विकसित हो रही राजद की संस्कृति - ललन सहनी

प्रशांत किशोर के नेतृत्व से ही होगा बिहारियों का कायाकल्प - रोहित गिरी

पूर्वी चंपारण: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के अभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। पूर्वी चंपारण जिले में जन सुराज के ज़िला मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कि गई। जन सुराज कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रविश मिश्रा ने दी।‌ जन सुराज में शामिल होने के बाद इन नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार, लालू यादव और भाजपा ने कभी अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु नहीं सोंचा और हमारे वोट बैंक का इस्तेमाल कर हमारे समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। वे सदैव हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उदासीन बने रहे और इस समाज के लिए कुछ भी नहीं किया। पूर्वी चंपारण जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाक्टर मंतोष कुमार सहनी ने कहा कि जिस जंगल राज के खिलाफ समाज ने नीतीश कुमार को नेता बनाया था फिर नीतीश कुमार उसी जंगल राज पार्ट टू का हिस्सा बनकर समाज के साथ धोखाधड़ी की है।‌इसके लिए अति पिछड़ा समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। जनता अब किसी के बहकावे में आकर ठगी का शिकार नहीं होगी।

बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों की सदस्यता से इस्तीफा देकर इन्होंने जन सुराज का दामन थामा है। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार सहनी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक जदयू और भाजपा के नेताओं ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व मुखिया ललन सहनी ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज की सदस्यता ली। ललन सहनी ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार और बिहारियों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी हैं और जन सुराज में ही समाज के सभी वर्गों का सम्मान और भविष्य निहित है।

जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रविश मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव और भाजपा ने कभी अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नहीं सोचा और हमारे वोट बैंक का इस्तेमाल कर हमारे समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। पूर्वी चंपारण जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार सहनी ने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ समाज ने नीतीश कुमार को नेता बनाया था फिर नीतीश कुमार उसी जंगल राज पार्ट टू का हिस्सा बनकर समाज के साथ धोखाधड़ी किया है। ‌इसके लिए अति पिछड़ा समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व मुखिया ललन सहनी ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की आलोचना की और आरोप लगाया कि भाजपा में राजद संस्कृति बढ़ रही है, जो प्रदेश के लिए खतरनाक है। रविश मिश्रा ने बताया कि जन सुराज के संस्थापक सदस्य बनने वालों में डॉ मंतोष कुमार सहनी, बिहार प्रदेश भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति के सदस्य व पताही प्रखंड के परसौनी पंचायत के मुखिया डॉ ललन सहनी, जदयू जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता डॉ बासुदेव कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जदयू विनोद सहनी, गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी दूनबहादुर सिंह, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव राजेश गुप्ता, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संजय मेहता, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सहनी हैं। मौके पर जन सुराज के जिला सभापति अजय देव, जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, जिला महासचिव जयमंगल कुशवाहा और जिला अभियान समिति के अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह जिला कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार तिवारी, समेत कई नेता मौजूद थे।

दो विद्यालय का ताला तोड़कर एमडीएम योजना का चावल की चोरी बथना पंचायत में एक ही रात दो विद्यालय में चोरी

कोटवा।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बथना पंचायत में सोमवार को एक ही रात में दो विद्यालय का ताला तोड़कर एमडीएम योजना का चावल सहित अन्य समान की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर सात में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र ठाकुर ने बताया कि सुबह जब विद्यालय आया तो देखा कि रूम का ताला टूटा हुआ था।अंदर देखा तो पाया कि एमडीएम योजना का 44 बोरा चावल, एक तिरपाल सहित अन्य समान की चोरी कर ली गई है।वही वार्ड नंबर पांच में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेरे विद्यालय से एमडीएम योजना का चावल 26 बोरा यानी 13 किविंटल सरसों तेल भरा एक गैलन, मसाला,छोटा गैस सिलेंडर आदि की चोरी कर ली गई है। वही जब उत्कर्मित मध्य विद्यालय परिसर में फ्रूटी शराब का खाली बोतल,गुटका,सिगरेट,मिकचर का खाली पॉकेट बिखरा हुआ पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही असमाजिक तत्वों का स्कूल परिसर में जमावड़ा लगा रहता है।दोनो स्कूल के प्रधानाध्यापक उपेंद्र ठाकुर एवम धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस चोरी की घटना की जानकारी पिपरा कोठी थाना एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है।

ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत

सिकरहना पू०च०। ढाका फुलवरियां रोड में औरैया -खैरवा गांव के समीप सोमवार की देर शाम तेज रफ़्तार से बैरगनिया की ओर से आ रही ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया. जिसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गई. मृतक ढाका थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी छठु राय का 18 वर्षीय पुत्र बीगु बताया गया ह , पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, ट्रक चालक गाड़ी को छोड़ कर भाग गया है। जानकारी के अनुसार मृतक मोतिहारी स्टेशन पर किसी अपने रिश्तेदार को छोड़ने गया था , स्टेशन पर छोड़ कर वह घर वापस लौट रहा था।

मोतिहारी घोड़ासहन स्टेट बैंक के समीप मकान में लगी भीषण आग,तीन की हुई मौत

घर के अंदर सो रहे थे एक ही परिवार के सात लोग आग से जलकर तीन की हो चुकी है मौत महादेवा के रहने वाले सुबोध पंडित के घर में लगी है आग

जख्मी हालत में सुबोध पंडित व उनकी पत्नी छत से कूदकर बचाई जान

मरने वाले में सुबोध के पुत्र, पतोहु व पुत्री है शामिल काठमांडू में सुबोध करते है व्यवसाय आज सुबह सपरिवार जाने वाले थे काठमांडू महादेवा से कल शाम यहां आकर थे

 ठहरे मकान के नीचे के तल्ला में किरायेदार बनाया था गोदाम गोदाम में प्लास्टिक की कुर्सियां थी रखी

बिजली के शर्ट सर्किट से आग लगने की है चर्चा अग्निशामक दस्ता आग पर काबू पाने का कर रहा है कोशिश।

प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग के तत्वाधान में VHSND की संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की, दिए कई निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 14 नवंबर को प्रभारी जिलाधिकारी , मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ विभाग के तत्वाधान में VHSND की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

 

जिलेभर में कुल 5060 केन्द्रों पर VHSND के सफल आयोजन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए :- 

1. VHSNC सत्र का मोबिलाइजेशन में सपोर्ट विभाग जीविका, आईसीडीएस , पंचायती राज विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा ।

 

2.CHO के द्वारा नियमित टीकाकरण सत्र का पर्यवेक्षण किया जाएगा एवम प्रत्येक माह में सब सेंटर बैठक किया जाएगा ।

3. स्वस्थ विभाग के द्वारा अपने सभी आशा का सर्वे एवम ड्यूलियट को प्रत्येक माह में अधतन करना है ।

4. सभी VHSND के सत्रों पर सेविका के द्वारा पानी ,वजन मशीन तथा साफ सफाई की व्यवस्था करना ।

5. ग्रीन चैनल के लिए स्वास्थ विभाग थर्मस की उपलब्धता सुनिश्चित करने।

6. कांसेलर से VHSND में पूर्ण सपोर्ट लिया जाय ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आईसीडीएस, डीपीएम , डीआईओ ,यूनिसेफ, डब्ल्यू एच ओ आदि उपस्थित थे।

कबड्डी अंडर 17 एवं 19 बालिका जिला दरभंगा के लिए एवं वालीबॉल अंडर 14 बालिका जिला छपरा के लिए हुए रवाना

आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को राज्य स्तरीय कबड्डी अंडर 14,17 एवं 19 बालिका खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु पूर्वी चम्पारण, कबड्डी अंडर 14,17 एवं 19 बालिका जिला दल दरभंगा के लिए तथा वालीबॉल अंडर 14 बालिका जिला दल छपरा, सारण के लिए रवाना किया गया।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी अंडर 14,17 एवं 19 बालिका खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु पूर्वी चम्पारण, कबड्डी अंडर 14,17 एवं 19 बालिका जिला दल दरभंगा के लिए तथा वालीबॉल अंडर 14 बालिका जिला दल छपरा, सारण जाने के लिए जिला खेल पदाधिकारी, श्री गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को हरी झण्डी दिखा रवाना किया और जीत की अग्रिम बधाई दी। 

इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री गुप्तेश्वर कुमार कबड्डी टीम के अंडर 14, 17 एवं 19 तथा वालीबॉल अडंर 14 टीम के दल प्रशिक्षक तथा दल प्रबंधक, श्री अरबिन्द प्रसाद सहायक, श्री अरूण कुमार शा0शि0शि0, श्री अनिमेश कुमार शा0शि0शि0, श्री राशिद जमाल खान श्री विजय शंकर शा0शि0शि0, श्री रमेश कुमार, श्री राशिद जमाल खान आदि मौजूद थे।

डीएम ने एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई, सुगौली में ईख पेराई सत्र 2023-24 हेतु डोंगा में गन्ना डाल कर विधिवत रूप से पेराई सत्र का शुभारंम्भ

पूर्वी चंपारण : आज दिनांक 3 नवंबर एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई, सुगौली में ईख पेराई सत्र 2023-24 हेतु जिलाधिकारी , मोतिहारी द्वारा डोंगा में गन्ना डाल कर विधिवत रूप से पेराई सत्र का शुभारंम्भ किया गया।

जीएम विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चीनी मिल क्षेत्र में लगभग 30 हजार एकड़ क्षेत्रफल में गन्ना की फसल खड़ी है। 

पेराई सत्र का शुभारम्भ जल्द होने से किसानों में हर्ष का माहौल है। उनका खेत समय पर खाली होकर रबि फसल की बुआई के लिए तैयार मिलेगा। और गन्ना मूल्य भुगतान समय पर प्राप्त होने से खेती करने में किसानों को सुविधा होगी। 

दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान मिलने से उन्हें अपार खुशी होगी।

इस अवसर पर सीएफओ अमर कुमार,सीईओ प्रणव कुमार,धर्मेंद्र नायक,रामगोपाल खण्डेवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी, प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी, किसान हरि राय, नरेन्द्र यादव,धर्मेन्द्र तिवारी,रामनरेश सिंह,ब्रज किशोर सिंह,अनिल दूबे,अमजद हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में गन्ना उत्पादक किसान भाई , उप-प्रबंधक,गन्ना दिनेश कुमार,गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार और हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, आर के राव,अभय नाथ पांडेय, दिवाकर पांडेय,पीयूष शरण,रमेश सिंह,अमित सिंह,संतोष तिवारी, अजय शर्मा ,रणजीत सिंह,मुन्ना आलम,शाहनवाज हुसैन सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।