अयोध्या में हुई काशी तमिल संगमम एवं भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में काशी तमिल संगमम एवम भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के दृष्टिगत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर,नगर आयुक्त विशाल सिंह,रेलवे के डीआरएम मनीष थपरियाल,एडीआरएम सचिन वर्मा,सीनियर डी0सी0एम0 रेखा शर्मा,सीनियर डीएसटीई राहुल कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस बैठक में काशी तमिल संगमम के अंतर्गत आने वाले अतिथियों के आतिथ्य से सम्बंधित चर्चा की गई तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के समय आने वाले श्रद्धालुओं, विशिष्ट अतिथियों के सुविधाओं आदि पर एक निश्चित कार्य योजना के तहत तैयारियों के सम्बंध में वृहद चर्चा की गई।मंडलायुक्त ने प्राण प्रतिष्ठा के समय आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनो पर पर्याप्त होल्डिंग एरिया विकसित करने तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किये गए।
होली अयोध्या ऐप एवम अयोध्या पुलिस की वेबसाइट से आईआरसीटीसी की जानकारियों की लिंक भी जोड़ने के लिए कहा जिससे कि श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण जानकारी एक साथ उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि रेलवे, प्रशासन एवम पुलिस अधिकारियों से बेहतर समन्वय हेतु सम्बंधित अधिकारियों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बना लिया जाय। बैठक में रेलवे के सीनियर डीएससी आरपीएफ, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे





Dec 05 2023, 18:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k