आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरा, पूर्वी में बारिश का अलर्ट अब 5 दिसंबर तक बरसेंगे बादल, चक्रवाती तूफान ने बिगाड़ा मौसम
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के 25 शहरों में 24 घंटे में 1.1 मिली बारिश रिकार्ड की गई। आज के लिए भी मौसम विभाग ने 12 शहरों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश का दौर 5 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।
इन जिलों में घना कोहरा छाएगा
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद,बंदायू, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, हरदोई, सीतापुर और बाराबंकी में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, औरेया, सोनभद्र, वाराणसी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
चक्रवात तूफान ने बिगाड़ा मौसम
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की दक्षिण - पूर्व खाड़ी के ऊपर स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र पिछले 12 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और स्थिर हो गया। यह 2 दिसंबर तक एक गहरे दबाव में तब्दील हो रहा है। 3 दिसंबर को बंगाल की दक्षिण - पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।
लखनऊ - 5 दिसंबर तक सुबह घना कोहरा छाएगा हालांकि बारिश के आसार भी बने हुए हैं।
वाराणसी - आज बारिश के आसार हैं। 3,4, और 5 दिसंबर को सुबह घना कोहरा छाएगा
प्रयागराज - आज बारिश की संभावना है। 3 दिसंबर घना कोहरा छाएगा और 4 को बारिश के बाद 5 दिसंबर को घना कोहरा छाएगा
Dec 02 2023, 11:33