एक पहल मदद की संस्था के द्वारा 11 जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह, फिल्म कलाकार राजा बुंदेला ने पहुंच कर दिया आशीर्वाद
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।समाज की सेवा में अग्रसर रहने वाली मुरादाबाद महानगर की संस्था आओ हाथ बढ़ाएं- एक पहल मदद की, चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 11 बेटियों की शादी कराई गई, महानगर के दिल्ली रोड स्थित राही होटल में संस्था के द्वारा एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म कलाकार राजा बुंदेला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के साथ ही मुरादाबाद शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी और संस्था के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता राजेश रस्तोगी के द्वारा किया गया, संस्था की अध्यक्षा गीतांजलि पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए आओ हाथ बढ़ाएं- एक पहल मदद की चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा गीतांजलि पांडे ने बताया कि हमारा ट्रस्ट है आओ हाथ बढ़ाएं- एक पहल मदद की, उसके अंतर्गत 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह हम हर साल कराते हैं, आज भी इस समारोह को हम लोगों ने यहां आयोजित किया है।
उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इन जोड़ों के लिए जो लहंगे आए हैं वह हम लोगों ने सूरत से आर्डर करके मंगवाए हैं इनके लिए जो ब्यूटीशियन हायर की गई है वह मुरादाबाद की टॉप मोस्ट ब्यूटीशियन है प्रियंका सिंह, उन्होंने निशुल्क इन बच्चियों का मेकओवर किया है।
और साथ-साथ इन जोड़ों को सब के सहयोग से डबल बेड, रजाई, गद्दे, अलमारी आदि जरूरत का सारा सामान मतलब जो एक गृहस्थी बसाने के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होती है वह सभी चीजें इन्हें प्रोवाइड कराई जा रही है।
हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा, इस बार 11 जोड़ों का कर रहे हैं हो सकता है अगली बार 21 जोड़ों का विवाह संपन्न कराएं।
Nov 30 2023, 17:46