विमानों के परिचालन पर पड़ने लगी मौसम की मार, : धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी से हवाई यात्री परेशान
डेस्क : पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी हर दिन हवाई यात्रियों को परेशान कर रही है। सुबह के वक्त धुंध और कोहरे की वजह से विमान रनवे पर नहीं उतर पा रहे। लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विमानों को सुबह 10 बजे के बाद ही उतारने का फैसला किया गया है। बुधवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई।
![]()
यह व्यवस्था तात्कालिक होगी। विमानन कंपनियां यात्रियों को समय परिवर्तन की जानकारी देंगी। हालांकि, नई व्यवस्था से सुबह के विमान विशेष रूप से प्रभावित होंगे।
सूत्रों ने बताया कि कम दृश्यता से विमानों को हवा में चक्कर न लगाना पड़े, इसीलिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन या विमानन कंपनियों की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। संभावित कोहरे को देखते हुए 16 दिसंबर से फिर विमानों का शेड्यूल बदलने की तैयारी चल रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 16 दिसंबर से लगभग 12 जोड़ी विमानों को घटाया जा सकता है। इसमें दिल्ली समेत अन्य मार्ग के विमान शामिल हैं। कंपनियों द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।













Nov 30 2023, 09:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
27.5k