शिक्षकों के लिए बड़ी खबर : अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहना होगा स्कूल मे
डेस्क : राज्य के प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक अब सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रहेंगे। वहीं, बच्चे सुबह नौ से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक रहेंगे। साढ़े तीन से 4.15 बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षाएं चलेंगी। शाम 4.15 से पांच बजे तक वर्ग एक और दो को छोड़कर शेष कक्षा के बच्चों के होमवर्क (गृह कार्य) चेक करेंगे। मिशन दक्ष के बच्चों की प्रोफाइल तैयार करेंगे, विशेष कक्षा लेंगे और साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल तैयार करेंगे।
शिक्षा विभाग ने पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल समय-सारिणी तैयार की है। यह एक दिसंबर से लागू होगी। इसकी अधिसूचना मंगलवार को विभाग ने जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि सोमवार से शनिवार को समान रूप से स्कूल खुलेंगे और बंद होंगे। मालूम हो कि वर्तमान में प्रारंभिक स्कूलों की अवधि बच्चों के लिए सुबह नौ से तीन व शिक्षकों के लिए नौ से चार बजे तक के लिए है। इस तरह नई सारिणी में शिक्षक एक घंटे अधिक स्कूल में रहेंगे। माध्यमिक स्कूलों की वर्तमान में अवधि साढ़े नौ से चार बजे तक है। आदेश में कहा है कि सभी प्रकार के राजकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए मॉडल समय-सारिणी जारी की गई है। यह एक दिसंबर से प्रभावी होगी।
स्कूलों के लिए नई समय सारिणी
समय गतिविधि
नौ बजे स्कूल खुलने का समय
9 से 9.30 प्रार्थना, व्यायाम, योगा
9.30 से 10.10 पहली घंटी
10.10 से 10.50 दूसरी घंटी
10.50 से 11.30 तीसरी घंटी
11.30 से 12.10 चौथी घंटी
12.10 से 12.50 एमडीएम/मध्यांतर
12.50 से 01.30 पांचवीं घंटी
1.30 से 2.10 छठी घंटी
समय गतिविधि
2.10 से 2.50 सातवीं घंटी
2.50 से 3.30 आठवीं घंटी
3.30 बजे विद्यार्थियों के लिए छुट्टी
3.30 से 4.15 मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष शिक्षा
4.15 से पांच मिशन दक्ष के बच्चों की प्रोफाइल तैयार करेंगे, विशेष कक्षा लेंगे और साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल तैयार करेंगे।
Nov 30 2023, 09:34