बिहार के 93 प्रतिशत थाने हुए हाईटेक, 1033 में 964 थानों में शुरु हुई ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई
डेस्क : बिहार के तकरीबन सभी थाने हाईटेक हो गए है। प्रदेश के 1033 थानों में से 964 थानों में डिजिटली प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। राज्य के 93 प्रतिशत थानों में डिजिटल माध्यम से दर्ज होने वाली प्राथमिकी की इंट्री की जा रही है।
इन थानों में सीसीटीएनएस के माध्यम से डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सीसीटीएनएस पर दर्ज प्राथमिकी आईसीजीएस (इंटर ऑपरेटबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) के माध्यम से इस परियोजना के सभी हितधारक पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, कारा तथा फॉरेंसिक देख सकते हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जेएस गंगवार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सीसीटीएनएस पर अपलोड प्राथमिकी हार्ड कॉपी भी अलग से सभी संबंधित हितधारकों को भेजी जाती है।
उन्होंने बताया कि सीसीटीएनएस एक बहुआयामी परियोजना है। इसके माध्यम से इस परियोजना के हितधारक पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, कारा तथा फॉरेंसिक आपस में सूचनाओं तथा आंकड़ों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।












Nov 28 2023, 09:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.4k