पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने आरा, बक्सर स्टेशन एवं डीडीयू जंक्शन स्थित वैगन केयर सेन्टर का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का भी जायज़ा लिया
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज दानापुर मंडल के आरा एवं बक्सर स्टेशन का औचक निरीक्षण कर स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का भी जायज़ा लिया । इस दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
तदोपरांत महाप्रबंधक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड में उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों एवं कार्य प्रणाली का निरीक्षण एवं लोको शेड के विस्तार की कार्य प्रगति तथा डाउन रिसेप्शन यार्ड में वैगन परीक्षण कार्यों का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने डीडीयू जंक्शन स्थित वैगन केयर सेंटर में मालगाड़ियों के वैगनों के मरम्मत व रख-रखाव कार्य सहित वहाँ विभिन्न सुविधाओं का भी निरीक्षण किया एवं डाउन हंप यार्ड के टावर में जाकर हम्पिंग कार्य तथा यार्ड में मौजूद वैगनों का अवलोकन किया।
इसी क्रम में महाप्रबंधक श्री खंडेलवाल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों के साथ संरक्षित, सुचारू एवं त्वरित रेल परिचालन को लेकर बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
Nov 28 2023, 09:33