चीन में फैल रही नई महामारी या कोरोना का नया वेरिएंट? एक बार फिर दहशत में दुनिया
#pneumonia_cases_are_spreading_in_china
कोविड महामारी के बाद अब एक बार फिर चीन में फैल रही एक नई बीमारी ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ हफ्तों में वहां निमोनिया के मामले तेजी से बढ़े हैं। खासकर बच्चों में, बड़ी संख्या में वहां बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इस रहस्यमयी बीमारी के प्रकोप का केंद्र बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत हैं, जहां अस्पतालों को भारी संख्या में बीमार बच्चों को एडमिट करना पड़ रहा है।यह स्थिति चीन में कोविड-19 के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है।ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि कहीं यह वुहान वायरस का प्रकोप तो नहीं है? यानी कहीं इस महामारी की वजह कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है?
अगस्त 2023, चीन ने कोरोना लॉकडाउन में 3 साल रहने के बाद सारी पाबंदियां हटा लीं। एक महीने बाद यानी अक्टूबर में ही यहां एक रहस्यमयी बीमारी फैलने लगी। तेज बुखार के साथ फेफड़े फुला देने वाली इस बीमारी की वजह से हर रोज 7000 बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की तरह ये बीमारी भी संक्रामक है। ये चीन के एक शहर से दूसरे शहर में फैल रही है। डब्ल्यूएचओ जवाब मांग रहा है, लेकिन चीन शांत है।
चीन कोरोना की तरह ही इस बीमारी को लेकर भी डेटा रिलीज नहीं कर रहा है। डब्ल्यूएचओ कई बार चीन सरकार से इस बीमारी के बारे में पूछ चुका है। चीनी ऑफिशियल अथॉरिटी इस बीमारी को मिस्टीरियस निमोनिया बता रही है।कुछ लोग इसे वॉकिंग निमोनिया भी कह रहे हैं। एक तरह से चीन में फैल रही बीमारी को निमोनिया बताया जा रहा है। ये बीमारी बैक्टीरियल इन्फेक्शन के जरिए फैलती है। इस बैक्टीरिया को माइको प्लाज्मा निमोनिया बैक्टीरिया कहते हैं।
डब्ल्यूएचओ की सख्ती के बाद चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को एक टेलीकॉन्फ्रेंस के दौरान अनुरोधित डेटा प्रदान किया। इससे अक्टूबर के बाद से जीवाणु संक्रमण, आरएसवी, इन्फ्लूएंजा और सामान्य सर्दी वायरस सहित बीमारियों के कारण बच्चों के अस्पताल में प्रवेश में वृद्धि देखी गई। इन सबके बीच डब्लूएचओ को चीन से जो जानकारी मिली है उसके आधार पर फिलहाल कुछ भी डब्लूएचओ कहने की स्थिति में नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बच्चों में सांस की बीमारी के इन रिपोर्ट किए गए मामलों के जोखिम का सही आकलन करने के लिए फिलहाल बहुत कम जानकारी है।
Nov 27 2023, 19:57