*श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर हुआ कीर्तन और लंगर*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद: पूरे देश भर के साथ ही मुरादाबाद महानगर में भी श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़े ही हर्सोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया,महानगर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए तो वहीं शहर के ताड़ीखाना स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कीर्तन एवं लंगर का आयोजन किया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, भारी संख्या में पंजाबी समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव पर्व मनाया।
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का आज प्रकाश उत्सव है, उनकी खुशी में यहां गुरुद्वारे में कीर्तन और कथा, बच्चों के कार्यक्रम और गुरु का अटूट लंगर बंट रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम में यहां की प्रबंधक टीम जो है उसका पूरा सहयोग है। बता दें कि आज गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस है जो कि प्रकाश उत्सव के रूप में सिख समाज के लोग मानते हैं, इसी कड़ी में आज मुरादाबाद महानगर के सभी गुरुद्वारों में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, तो वहीं लंगर का आयोजन भी किया गया, लंगर में सिख समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने भी पहुंचकर लंगर को चखा।
Nov 27 2023, 16:42