पूर्णिमा के मौके पर कोसुक में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पंचाने नदी में लगाई आस्था की डुबकी
नालंदा : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले के बड़गांव और कोसुक छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। पूर्णिमा को लेकर यहां मेला का भी आयोजन किया गया।
नालंदा जिले के अलावे आस पास के जिले के भी श्रद्धालु बड़गांव छठ घाट पर आकर आस्था की डुबकी लगाते है।
कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान का विधान है। कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर दिन सोमवार यानि आज है कार्तिक पूर्णिमा पूजा-पाठ, नदी स्नान और दान-पुण्य के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है।
ऐसी मान्यता है कि आज के दिन सूर्य उदय से पूर्व नदी में स्नान कर दीपदान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है ।
कोसुक को गोविंद क्षेत्र भी कहा जाता हैं। ऐसी मान्यता है कि महाभारत कालीन जब भगवान श्री कृष्णा और भीम जरासंध का वध करने राजगृह जा रहे थे । तब आज के दिन ही पवित्र पंचानी नदी में स्नान कर दीपक दान कर तुलसी की पूजा अर्चना किए थे। इसी कारण वे जरासंध का वध कर पाए थे।
नालंदा से राज
Nov 27 2023, 13:39