पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबधित क्षमतावर्द्धन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
मुजफ्फरपुर :- अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, कृषि सांख्यिकी अन्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबधित क्षमतावर्द्धन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया, जिसमें अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
इस कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, संजीव कुमार ने कहा की फसल कटनी के समय सांख्यिकी विभाग द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. को शत-प्रतिशत अनुपालन करें, जिससे की शुद्धता और त्रुटि रहित कटनी प्रयोग किया जा सके। अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग), बिहार, पटना के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत राज्य के सभी पंचायतों में फसल कटनी प्रयोग का सम्पादन कराया जाता है।
पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग के तहत कुल पांच फसलों यथा अगहनी धान, रब्बी गेहूँ, रब्बी मक्का, भदई मक्का एवं ईंख फसल का फसल कटनी प्रयोग होता है। फसल से प्राप्त उपज दर के आधार पर ही बीमित किसानों को सहाकरिता विभाग द्वारा फसल बीमा की राशि का भुगतान किया जाता है। राज्य के प्रत्येक पंचायतों में 5 फसल कटनी प्रयोग का सम्पादन किया जाता है।
फसल कटनी प्रयोग संबंधित प्रखण्ड में पदस्थापित प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के द्वारा किया जाता है। विभाग के द्वारा फसल कटनी प्रयोग से संबंधित प्रयोग के निरीक्षण हेतु प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी यथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी यथा जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता प्राधिकृत है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 22 2023, 22:23