*विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन करते हुए वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए: अजय कुमार पाण्डेय*
![]()
सुलतानपुर। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के सफल आयोजन व तैयारियों के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी/भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप महानिदेशक शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा उप महानिदेशक/नोडल अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के समक्ष कार्यक्रम के सफल आयोजन कराये जाने व तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार सभी विभागीय कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। उपमहानिदेशक द्वारा निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन करते हुए वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
![]()
बैठक के दौरान उप महानिदेशक/नोडल अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में सूचना, शिक्षा, संचार (आईईसी) मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। मोबाइल वैन जनपद में उपलब्ध होने के उपरांत 22 नवंबर 2023 को जनपद में एक कार्यक्रम आयोजित कर विकास खण्डों में भेजी जाएगी। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में योजनाओं से पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए।
कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं में से स्वच्छ भारत मिशन की सुविधायें आवश्यक वित्त पोषण सेवायें, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के सम्बन्ध में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अन्तर्गत नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने एवं अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचाने के भी निर्देश दिये।
![]()
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश यह है कि प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से पात्र व्यक्तियों व असंतृप्त लोगो तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना। जनसामान्य को जागरूक करते हुये वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना, लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना, यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा सम्भावित लाभार्थियों का नामाकंन/चयन स्वच्छता सुविधायें, आवश्यक वित पोषण सेवायें, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधायें जैसी प्रमुख योजनाओं से संतृप्त किया जाना है।
उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर संकल्प यात्रा माह नवम्बर 2023 के तीसरे सप्ताह (दिनांक 22.11.2023 ) से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी, 2024 के मध्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम का एक आईटी पोर्टल और एक ऐप विकसित किया गया है, जिस पर यात्रा से सम्बन्धित प्रतिदिन की दैनिक प्रगति, फोटोग्राफ, वीडियो क्लिप आदि को अपलोड किया जाना अत्यन्त जरूरी है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप महानिदेशक/नोडल अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा को तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में किये जा रहे अभिनव प्रयोग जैसे- भूमि विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में, कार्यक्रम के साथ ही चौपाल लगाकर पॉच साल से अधिक पुराने भूमि विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किये जाने, स्वच्छता अभियान चलाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने व वंचित पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर कार्यक्रम स्थल पर ही जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने, के बारे में जानकारी दी गयी।
![]()
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ की तैयारियों के सम्बन्ध में गठित समिति, नोडल अधिकारी, डे-नोडल अधिकारी व सभी विभागों को आवंटित प्रोग्राम व समस्त ग्राम सभाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया।
उन्होंने गठित कंट्रोल रूम व एलईडी वैन आदि के बारे में नोडल अधिकारी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


*डाला छठ महापर्व के अवसर पर सीताकुंड घाट पर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राज कुमार सोनी महामंत्री विनोद सोनी ने भाजपा नेता को किया सम्मानित*
*भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पार्टीजनों ने दी बधाई*
सुलतानपुर 20 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पाक्षिक समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। सभी सम्बन्धित अधिकारी योजनाओं की प्रगति व कार्य पूर्ण होने की तिथि व लंबित परियोजनाओं की वास्तविक जानकारी से अवगत करायेंगे, जिससे मासिक समीक्षा बैठक में बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिया कि कार्य की वास्तविक प्रगति व कार्य पूर्ण होने की तिथि का निर्धारण पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ अंकित करायेंगे तथा ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रगति समीक्षा के दौरान विकास से सम्बन्धित सभी विभागों को डाटा फीडिंग सही कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो भी भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, उनका हैंडओवर करा लिया जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, एसडीएम सदर सी0पी0 पाठक, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
सुलतानपुर 20 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।
बैठक में अवगत कराया गया कि इसके अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाए, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं,एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण,विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधाए तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसे 17 महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ कराना है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक एवं प्रभावी ढंग से संचालन हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग पात्र लाभार्थियों की सूची व अपने विभाग से सम्बन्धित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार उपलब्ध एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीण व नगर क्षेत्र में कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जनपद, ब्लाक व तहसील स्तर पर समितियों का गठन कर लिया गया है। उसे मूर्तरूप प्रदान करने हेतु सभी अधिकारी सक्रिय भूमिका निभायें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी ग्राम स्तरीय कार्यक्रमों की प्रतिदिन की गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने आगामी 22 नवम्बर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी के आगमन की तैयारियों के सम्बन्ध सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, एसडीएम सदर सी0पी0 पाठक, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
सुलतानपुर 20 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने जन सामान्य द्वारा प्रेषित किए गए विकास से संबंधित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेंद्र मोहन सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।
सुलतानपुर के सिताकुण्ड घाट पर गोमती नदी तट पर डाला छठ पर्व के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आज भोर में आदि गंगा गोमती के तट सीताकुंड घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। सूर्योदय के साथ अर्घ्य देकर महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत पूर्ण किया।
दरअसल आपको बता दे कि महिलाओं का घाट पर पहुंचने का सिलसिला देर रात से ही शुरू हो गया था। वह सब समूह में छठ मइया का गीत गाते हुए उपासना के लिए गोमती नदी के किनारे पहुंची। पति-बेटे की लंबी उम्र के साथ परिवार के सुख-समृद्धि की कामना को लेकर मनाए जाने वाले इस पर्व में आस्था और उल्लास दोनों की झलक नजर आ रही थी।
जैसे ही भास्कर की लालिमा आसमान में बिखरी अर्घ्य देने के लिए एक साथ हजारों हाथ ऊपर उठ गए और जल की धार बहने लगी। सिविल लाइन, विनोबापुरी, ठठेरी बाजार, रुहट्ठा, पारकीसगंज, मेजरगंज, बाटा गली, दरियापुर, कृष्णानगर, लखनऊ नाका आदि मुहल्लों के श्रद्धालु डाल में पूजन-सामग्रियों के साथ अर्घ्य देकर विधि-विधान से विविध कर्मकांड पूरे किए गए।
इसी के साथ चार दिन चल रहे इस अनुष्ठान को पूर्णता प्रदान की गई।
सुल्तानपुर श्री स्वास्थ ग्राम प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का लोकार्पण समारोह आज दिन में 2:30 पर गोमती गौशाला फैजाबाद रोड साई कुटी के आगे ग्राम सभा मौलना पुर सुल्तानपुर में श्रीमती कृतिका ज्योत्सना जिला अधिकारी श्री सोमेन वर्मा पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर कौशिक मुख्य विकास अधिकारी डॉ सलिल श्रीवास्तव प्राचार्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गोयल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति मेंश्रीमती पल्लवी वर्मा एवं श्रीमती सुनीता सिंह व डॉक्टर आर ए वर्मा ने श्री स्वास्थ्य ग्राम प्राकृतिक प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के लोकार्पण संपन्न हुआ जिलाधिकारी श्रीमती कृतिका ज्योत्सना ने कहा कि यह श्री श्री स्वस्थ ग्राम आमजन मानस के लिए उपयोगी सिद्ध होगा यह ऐसी हमारी शुभकामना है प्राकृतिक चिकित्सा का आम जनमानस के लोग लाभ उठाएं उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा दीक्षित डॉक्टर है डॉ एस के गोयल वरिष्ठ नाक कान गला रोग सर्जन डॉक्टर सुभाष चंद्र डॉक्टर संगीता श्रीवास्तव नाक कान गला रोग सर्जन डॉक्टर अमित कौशल डॉ राजेंद्र कपूर मधु कपूर अतुल शुक्ला राजेश पांडे डॉक्टर पी के सिंह श्रीमती सुमन सिंह रूद्रमणि वर्मा पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी होली वाले एसोसिएट के डायरेक्टर राकेश सिंह पालीवाल आलोक अग्रवाल रजनीश मिश्रा डॉक्टर सुमित वर्मा प्रियव्रत सिंह सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति
Nov 22 2023, 15:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.3k