छठ महापर्व संपन्न होने के साथ ही यात्रियों के बिहार से लौटने का सिलसिला हुआ शुरू, आज पटना जंक्शन, दानापुर और राजगीर से खुलेगी स्पेशल ट्रेन
डेस्क : लोक आस्था के महापर्व छठ संपन्न होने के साथ यात्रियों के बिहार से लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया। दीपावली से लेकर छठ तक अपने-अपने घरों पर आए परदेश में रहने वाले लोग अब अपने-अपने काम-धंधे पर लौटने लगे है। हालांकि सोमवार को छठ के समापन के बाद पहले दिन सुबह में विशेष ट्रेनों में अपेक्षाकृत भीड़ कम रही। लेकिन देर शाम नियमित ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
पटना जंक्शन और दानापुर से अलग-अलग शहरों के लिए 11 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया। पटना से हैदराबाद, आनंद बिहार टर्मिनल, सिकंदराबाद जबकि दानापुर से पुणे, कोटा, सिकंदराबाद, बेंगलुरु और साबरमती के लिए ट्रेनें चलाई गईं।
आज पटना जंक्शन, दानापुर और राजगीर से खुलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं आज मंगलवार को विभिन्न शहरों के लिए सात विशेष ट्रेन चलेगी। इनमें पटना जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल, पुरी और अहमदाबाद के लिए ट्रेनों का परिचालन होगा। वहीं दानापुर स्टेशन से बेंगलुरु व वॉलसड जबकि राजगीर से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए विशेष ट्रेन चलेगी। सोमवार को ट्रेन के अंदर भीड़-भाड़ जैसी स्थिति नहीं थी।
महाप्रबंधक ने लिया व्यवस्था का जायजा
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सोमवार को पटना जंक्शन का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर निर्देश दिए। वहीं पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से चार बजे शाम को खुलने वाली गाड़ी संख्या 02353 के यात्रियों के बीच फूड पैकेट, बिस्किट और पानी की बोतलों का वितरण किया। वहीं यात्रियों से मिलकर रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा को लेकर उनका फीडबैक भी लिया। इस दौरान दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी भी उनके साथ रहे। दोनों अफसरों ने स्टेशन परिसर में बने अस्थाई प्रतीक्षालय में मौजूद यात्रियों से भी बात की।
कंट्रोल रूम से स्टेशन परिसर की गतिविधियों का जायजा सीसीटीवी के जरिए लिया। इस दौरान कई यात्री फुट ओवरब्रिज पर खड़े दिखे। जीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में कोई यात्री फुटओवरब्रिज पर खड़ा न रहे। प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी एक वृद्ध महिला से भी उन्होंने बात की। महिला ने बताया कि नालंदा से छठ मना कर लौट रही हैं और उन्हें हावड़ा जाना है। उन्होंने महिला को फूड पैकेट, पानी की बोतल और बिस्किट दिलवाया।
Nov 21 2023, 11:00