लखीसराय गोली कांड अपडेट : मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 3, घर के दामाद पर ही घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप
डेस्क : लखीसराय में आज सोमवार के सुबह-सुबह एक ही परिवार पर हुए गोलीकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। घटना में जहां अब मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। वहीं घटना को अंजाम देने का आरोप दामाद पर लग रहा है।
लखीसराय एसपी की मानें तो गोली मारनेवाला घर का दामाद है और उस घर की बेटी से पांच साल पहले शादी हुई थी। लेकिन पिछले कुछ माह दंपती में झगड़ा चल रहा था। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी का नाम आशीष चौधरी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सभी थानों की पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है। जो कि पंजाबी मोहल्ले में मृतकों के परिवार के पड़ोस में ही रहता था। वहीं अब इस गोलीकांड में मरनेवालों की संख्या तीन हो गई है।
बता दें लोक आस्था के महापर्व छठ के आज समापन के साथ ही बेखौफ अपराधियों ने लखीसराय में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहा कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में सुबह-सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगों गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी शशि भूषण के परिवार पर अपराधियों ने हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें शशिभूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत गोली लगने से हो गई जबकि खुद शशिभूषण झा, इनके एक और बेटे दुर्गा झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा गोली लगने से जख्मी हैं।
बताया जाता है कि सभी लोग सुबह अर्घ्य देकर वापस लौट रहे थे। घर के करीब पहुंचने पर एक शख्स ने फायरिंग की गई है। आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है। जहां फायरिंग हुई वहां केवल खून ही खून दिखाई दे रहा हैं। पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
Nov 21 2023, 10:58