नालंदा - छठ महापर्व के दूसरे दिन छठव्रती ने किया खरना का प्रसाद ग्रहण, 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू, बड़गांव में दिखा उत्साह
छठ महापर्व के दूसरे दिन छठव्रती ने लोहंडा का प्रसाद बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद स्वयं ग्रहण करने के बाद परिवार के सदस्यों को प्रसाद ग्रहण कराया ।
द्वापर कालीन बड़गांव में राजकीय मेला का दर्जा मिलने के बाद इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा टेंट सिटी के निर्माण कराई गई है। दो जगह पर निर्माण कराए गए टेंट सिटी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है । बड़गांव में लोग चार दिनों तक प्रवास कर भगवान भास्कर की आराधना करते हैं। इस टेंट सिटी के निर्माण होने से श्रद्धालुओं को रहने में काफी सहूलियत हो रही है। जिन लोगों को टेंट सिटी में जगह नहीं मिली वो छठ तालाब में तंबू बनाकर यहां रह रहे हैं।
Nov 19 2023, 18:35