*पूजने आएंगे सब छठी माई,गोमती मित्रों ने की साफ सफाई*
सुल्तानपुर, सीता कुंड धाम पर आयोजित होने वाले किसी भी पर्व के लिए आयोजकों व जनमानस को गोमती मित्र मंडल परिवार से बहुत उम्मीद रहती है,उन्हें यह विश्वास रहता है की गोमती मित्रों के रहते न केवल साफ सफाई बल्कि उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखेंगे और गोमती मित्र मंडल परिवार हमेशा ही लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है,,यही वजह रही कि रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन रविवार शाम व सोमवार प्रातः होने वाली छठ पूजा के लिए गोमती मित्रों ने न केवल तट बल्कि पूरे धाम और सीता उपवन की विधिवत साफ सफाई की,
आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों को सायंकाल ०६:०० बजे से लेकर सोमवार प्रात १०:०० बजे तक लगातार मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया,रविवार को ही आरती भी होने के कारण आरती संयोजक दिनकर प्रताप सिंह ने सभी से विशेष तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा क्यूँकि भीड़ अत्यधिक होंगी,
श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह 'मदन',मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार सोनकर प्रधान,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,राजेश पाठक 'मुन्ना',सुनील कसौधन,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,अर्जुन यादव,सचिन,राजा बाबू सोनकर,यश,श्रेयांश,दिव्यांश सिंह,आर्यन आदि।
Nov 19 2023, 17:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k