*पूजने आएंगे सब छठी माई,गोमती मित्रों ने की साफ सफाई*
सुल्तानपुर, सीता कुंड धाम पर आयोजित होने वाले किसी भी पर्व के लिए आयोजकों व जनमानस को गोमती मित्र मंडल परिवार से बहुत उम्मीद रहती है,उन्हें यह विश्वास रहता है की गोमती मित्रों के रहते न केवल साफ सफाई बल्कि उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखेंगे और गोमती मित्र मंडल परिवार हमेशा ही लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है,,यही वजह रही कि रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन रविवार शाम व सोमवार प्रातः होने वाली छठ पूजा के लिए गोमती मित्रों ने न केवल तट बल्कि पूरे धाम और सीता उपवन की विधिवत साफ सफाई की,
आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों को सायंकाल ०६:०० बजे से लेकर सोमवार प्रात १०:०० बजे तक लगातार मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया,रविवार को ही आरती भी होने के कारण आरती संयोजक दिनकर प्रताप सिंह ने सभी से विशेष तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा क्यूँकि भीड़ अत्यधिक होंगी,
श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह 'मदन',मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार सोनकर प्रधान,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,राजेश पाठक 'मुन्ना',सुनील कसौधन,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,अर्जुन यादव,सचिन,राजा बाबू सोनकर,यश,श्रेयांश,दिव्यांश सिंह,आर्यन आदि।

सुल्तानपुर, सीता कुंड धाम पर आयोजित होने वाले किसी भी पर्व के लिए आयोजकों व जनमानस को गोमती मित्र मंडल परिवार से बहुत उम्मीद रहती है,उन्हें यह विश्वास रहता है की गोमती मित्रों के रहते न केवल साफ सफाई बल्कि उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखेंगे और गोमती मित्र मंडल परिवार हमेशा ही लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है,,यही वजह रही कि रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन रविवार शाम व सोमवार प्रातः होने वाली छठ पूजा के लिए गोमती मित्रों ने न केवल तट बल्कि पूरे धाम और सीता उपवन की विधिवत साफ सफाई की,
आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों को सायंकाल ०६:०० बजे से लेकर सोमवार प्रात १०:०० बजे तक लगातार मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया,रविवार को ही आरती भी होने के कारण आरती संयोजक दिनकर प्रताप सिंह ने सभी से विशेष तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा क्यूँकि भीड़ अत्यधिक होंगी,
श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह 'मदन',मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार सोनकर प्रधान,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,राजेश पाठक 'मुन्ना',सुनील कसौधन,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,अर्जुन यादव,सचिन,राजा बाबू सोनकर,यश,श्रेयांश,दिव्यांश सिंह,आर्यन आदि।

*श्री श्री स्वास्थ ग्राम प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का लोकार्पण समारोह आज दिन में 2:30 पर गोमती गौशाला फैजाबाद रोड साई कुटी के आगे ग्राम सभा मौलाना पुर सुल्तानपुर में श्रीमती कृतिका ज्योत्सना जिला अधिकारी श्री सोमेन वर्मा पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर कौशिक मुख्य विकास अधिकारी डॉ सलिल श्रीवास्तव प्राचार्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गोयल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में संपन्न होगा श्रीमती पल्लवी वर्मा एवं श्रीमती सुनीता सिंह व डॉक्टर आर ए वर्मा ने श्री स्वस्थ ग्राम प्राकृतिक प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के लोकार्पण समारोह में भाग लेने का निवेदन मित्रों शुभचिंतकों से किया है*
सुलतानपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ0प्र0 लखनऊ के जारी आदेश पर जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा आनलाइन निरीक्षण के दौरान 21 अक्टूबर से 17 नवंबर 2023 के मध्य विभिन्न विकास खण्डों के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ कम्पोजिट विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो उक्त निरीक्षण के समय लगभग 73 शिक्षक, शिक्षामित्र, व अनुदेशक बिना किसी पूर्व सूचना/आनलाइन अवकाश न लिए जाने के कारण विद्यालय से मनमानी करते हुए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित (नदारत) पाये गये है। इन सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशको का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय रोकते हुए उन्हे निर्देशित किया गया है कि वे अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी, के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा उपरोक्त लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।
सुल्तानपुर, उप कृषि निदेशक राम आश्रय ने नगर के सौरमऊ स्थित नारायण फर्टिलाइजर की गोदाम को सीज कर दिया है। खाद के दुकानदारों व कृषकों की शिकायत पर नारायण फर्टिलाइजर के सौरमऊ स्थित गोदाम पर की गई छापेमारी में सैकड़ों बोरी नकली खाद कृषि उपयोग हेतु पाई गई है। नारायण फर्टिलाइजर की सौरमऊ स्थित गोदाम सीज करते हुए आवश्यक प्रपत्र तलब किए गए हैं। जांच के दौरान विक्रेता दुकान बंद कर फरार हो गया। उप कृषि निदेशक राम आश्रय ने बताया कि प्रपत्र नहीं दिखाने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
एस के प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल, ओदरा, सुल्तानपुर का नामकरण जिस व्यक्तित्व के नाम पर हुआ है, आज उनकी पुण्यतिथि है| उनका जन्म 21 अक्टूबर 1930 तथा देहावसान दिनांक 18 नवम्बर 1997 को हुआ| उनकी प्राथमिक शिक्षा सुल्तानपुर तथा उच्च शिक्षा कलकत्ता में हुई।
उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए यह संस्थान करिबद्ध है| आज उनके चित्र पर उनकी पुत्रवधू सरिता उपाध्याय, पौत्र आशीष उपाध्याय, हिमांशु मिश्र हेड ब्वाय, जिया मुशीर हेड गर्ल तथा प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया| सभी छात्रों,शिक्षकों व विद्यालय परिवार ने एक मिनट मौन रखकर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सुल्तानपुर के सिताकुण्ड घाट पर डाला छठ महापर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई है,आज से नहाय खाय के साथ खरना पर्व आरंभ हो जाएगा। इसे देखते हुए पूजन-सामग्री की हो रही खरीदारी से बाजार में भी रौनक दिखाई दी। छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी सामग्री जुटाने में लगे रहे। महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन व नए परिधानों की खरीदारी कर रही हैं।
दीपावली और भैया दूज पर्व के बाद डाला छठ पूजा पर्व पर हर साल की तरह इस बार भी सीताकुंड घाट पर आस्था का सैलाब दिखाई देगा। नहाय-खाय के साथ चौथा दिन यानी सप्तमी तिथि छठ महापर्व का अंतिम दिन होता है। इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और व्रत का पारण भी होता है।
19 नवंबर को डूबते हुए और 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसलिए व्रती महिलाएं समय से सारी तैयारियां पूरी कर रहे हैं। विभिन्न विभिन्न स्थानों पर डाला छठ की पूजन सामग्रियां बिक रही हैं। श्रद्धालु अपनी-अपनी जरूरतों के अनुसार सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। चौक व सब्जी मंडी का बाजार का गुलजार रहा। वहीं छठ पूजा के लिए कोशी,बांस का सुपली,दउरा,साड़ी समेत अन्य वस्त्रों की खरीदारी जोरशोर से की जा रही है। नए वस्त्र में पर्व मनाने की परंपरा है। इस वजह से कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ दिख रही है। इस समय चूड़ी,बिंदी सहित शृंगार की अन्य सामग्रियों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।
इस पर्व पर नारियल,केला,नींबू,सिंघाड़ा,ईख व गुड़ का विशेष महत्व होता है। ईख के गुड़ का प्रसाद ही बनाया जाता है। व्रतियों के लिए नहाय खाय के पर्व में कद्दू का सेवन करना आवश्यक माना जाता है। नींबू और परंपरागत रूप से शुभ के लिए सुपारी का भी इस पर्व में काफी महत्व है। फलों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही।
सुलतानपुर,पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता अभियान*
इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
सुल्तानपुर,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर के ( प्रांगण) वंदना सभा में अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक शांतनु जी महाराज का स्वागत प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी जी ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार उपाध्याय जी ने महाराज जी का माल्यार्पण करके स्वागत किया पूज्य शांतनु महाराज ने भैया/बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि 500 वर्षों के कलंक को मिटाकर भगवान श्री राम का अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है त्रेतायुग की तरह उस दिन भी दीपोत्सव मनाना है। भगवान राम माता-पिता की आज्ञा माने तो वन (बन गए) गए मर्यादा पुरुषोत्तम हो गए जो माता-पिता की आज्ञा नहीं मानेगा वह बिगड़ जाएगा यही भैया/बहनों के लिए मुख्य संदेश है। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो विघ्नों/बाधाओं को पार करता है उसी का इतिहास लिखा जाता है। कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती की प्रधानमंत्री बहन आस्था उपाध्याय ने किया कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधु/ भगिनी उपस्थित रहे।
Nov 19 2023, 15:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k