भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की बढ़ी मुश्किलें, ईओडब्लू ने पत्नी सहित किया तलब,जानें क्या है पूरा मामला
भारतपे के को-फाउंडर और टेलीविजन शो शॉर्ट टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई है। पहले से उनकी पत्नी के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर जांच जारी है। इस बीच अश्नीर ग्रोवर पर भी करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है।जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर को समन जारी किया है।इससे पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया था।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ग्रोवर को तलब किया है। जानकारी के अनुसार, दंपती को 21 नवंबर को ईओडब्लू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईओडब्लू ने अश्वीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ मई 2023 में एफआईआर दर्ज की थी।
पुलिस के मुताबिक, दंपत्ति पर आरोप है कि नकली इनवॉइस बनाकर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपए अपने जानकारों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। दिल्ली पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है। जिनमें यह सामने आया है कि परिवार के सदस्यों से जुड़ी कंपनियों ने फिनटेक यूनिकॉर्न के लिए किए गए करोड़ों रुपये के पिछले तारीख के चालानों का इस्तेमाल किया गया।अभी भी जांच करने वाली एजेंसी को ऐसी कई फर्म का पता नहीं चल पाया है, जिन्हें भारत पे की तरफ से भुगतान किये गए थे। माधुरी जैन ग्रोवर भारतपे की ज्वॉइंट डायरेक्टर एचआर थीं, तब उन पर ये नकली इनवॉइस बनाकर पैसे निकालने का आरोप लगा।
इससे पहले शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया था। वे न्यूयॉर्क के लिए यात्रा करने जा रहे थे। उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है और वो विदेश नही जा सकते हैं। पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) सिंधु पिल्लई का कहना है कि दंपति न्यूयॉर्क की यात्रा कर रहे थे। उन्हें सुरक्षा जांच से पहले हिरासत में लिया गया। उन्हें अपने दिल्ली आवास पर लौटने और अगले सप्ताह मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। पिल्लई का कहना है कि एलओसी केवल दंपत्ति को विदेश यात्रा करने से रोकने के लिए है. उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Nov 18 2023, 11:22