इजरायली सेना को अल शिफा अस्पताल में मिला हथियारों का जखीरा, आईडीएफ ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
#israeli_army_finds_ak_47_and_grenades_in_gaza_al_shifa_hospital
![]()
इजराइल ने दावा किया है कि उसकी सेनाओं को इस बात के सबूत मिले हैं कि हमास आतंकी गतिविधियों के लिए विस्फोटक और हथियार रखने के लिए अस्पतालों का इस्तेमाल करता है।इजरायल की सेना गाजा के अल-शिफा हॉस्पिटल के अंदर घुस गई है जो कि यहां का सबसे बड़ा अस्पताल है। अल-शिफा के अंदर कुछ जगहों पर सैनिकों और हमास आतंकियों के बीच जंग हुई।अब इजरायल ने दावा किया था कि इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है।इजरायली रक्षा बल ने दावा किया है कि हमास अल-शिफा अस्पताल में एमआरआई भवन का उपयोग एक परिचालन मुख्यालय के रूप में और तकनीकी उपकरणों के भंडारण के लिए भी करता है।
इजराइली सेना ने जारी किया वीडियो
इजराइली सैनिकों ने बुधवार को दिनभर अस्पताल में खोजबीन जारी रखी। इस दौरान इजराइली सैनिकों द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया। जिसमें इजराइली सैनिक बता रहे हैं कि अस्पताल परिसर से स्वचालित हथियार, हथगोले, गोला बारूद जैसी सामग्री बरामद की गई है। गाजा पट्टी में इजराइली सैन्य अभियानों के प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने कहा, हमने शिफा अस्पताल में अभियान चलाया। इजारइल के इस दावे का अमेरिका ने समर्थन किया है।
MRI सेंटर में जगह-जगह हथियार छिपाकर रखे गए
इजरायल सैनिकों ने जो वीडियो शूट किए हैं उनमें दिख रहा है कि अल शिफा अस्पताल के MRI सेंटर में इलाज के नाम पर केवल दिखावा हो रहा था। अस्पताल में MRI मशीनों के पीछे AK 47, मैगजीन, ग्रेनेड और ड्रेस को छिपाकर रखा गया था। इतना ही नहीं सेंटर में सीसीटीवी कैमरों को भी हमास के आतंकियों ने टेप लगाकर बंद कर दिया था। आतंकियों ने पूरे MRI सेंटर में जगह-जगह हथियार छिपाकर रखे थे। अल शिफा अस्पताल में हथियारों के जखीरे के साथ-साथ कम्युनिकेशन रेडियो, सीडी, और लैपटॉप भी मिला है।
इजराइल ने कहा- अस्पताल आतंक फैलाने का अड्डा बना
इजरायली फोर्स का दावा है कि 6 मंजिला इस अस्पताल के नीचे हमास का सबसे बड़ा ठिकाना है। उसका कहना है कि इस अस्पताल के नीचे हमास का मिलिट्री हेडक्वॉर्टर है और उसका इंटेलिजेंस नेटवर्क यहीं से ऑपरेट करता है। इजरायल के मुताबिक, हमास का वायु रक्षा मुख्यालय, पॉलिटिकल ब्यूरो ऑफिस, हथियारों की फैक्ट्री और कमांडरों के ऑफिस भी यहीं पर हैं।
Nov 16 2023, 14:22