दो भाइयों में विवाद के बाद सरकारी अस्पताल के पुरानी भवन को कब्जाया, जांच के दौरान चौंके अधिकारी
मुजफ्फरपुर : दो भाइयों के बीच विवाद हुए तो एक भाई ने सकरी मन अस्पताल के जर्जर भवन को हीं आशियाना बना लिया।
वहीं परिसर में कोई जलावन रख रहा है तो कोई मवेशियों को बांध रहा है। यह अजीबोगरीब मामला जिले के बन्दरा प्रखण्ड के सकरी सकरीमन एपीएचसी से जुड़ा है।जांच के दौरान यह मामला सामने आया है।
दरअसल बुधवार को यहां औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद अहमद को एपीएचसी के गार्ड ने यह जानकारी दी।
निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के पुरानी भवन में ग्रामीणों के रहने,साग-सब्जी-जलावन-मवेशियों के बंधे दिखने पर उन्होंने नाराजगी जताई तो कि गार्ड ने बेबाक लहजे में यह जानकारी दी।
वहीं चिकित्सक अपनी बेवशी जताने लगे कि वे अस्पताल कक्ष में टहलते स्थानीय लोगों के मुर्गियों को भगाते-भगाते तंग रहते हैं। बाहर में जुआरियों का अड्डेबाजी चलते रहता है।रोकने-टोकने पर लोग अश्लीलता एवं अभद्रता से पेश आने लगते हैं।धमकियां दी जाती हैं।
निरीक्षण के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ. नौशाद ने बताया कि कई महीने से इस तरह की गतिविधियां रहने के बावजूद यहां प्रतिनियुक्त चिकित्सक के द्वारा उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई। यह उनकी लापरवाही को दर्शाता है।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी ने भवन एवं परिसर को खाली करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि भवन एवं परिसर में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा निजी प्रयोग की सामानें रखी गई है जो कतई उचित नहीं है। सभी को अविलंब हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाई कराई जाएगी।
मामले की रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भी दी जाएगी, वहीं यहां प्रतिनियुक्त चिकित्सक से भी मामले में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 16 2023, 14:00