चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद बदले बाइडन के बोल,शी जिनपिंग को बता दिया तानाशाह
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंशिने करीब एक साल बाद बुधवार को पहली बार मुलाकात की।एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई।करीब चार घंटे की बातची में दोनों नेताओं ने चीन और अमेरिका के बीच मतभेदों को खत्म करने पर जोर दिया। हालांकि, इस मुलाकात के कुछ घंटों के बाद ही बाइडेन की सुर बदले हुए नजर आए।
दरअसल, एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के बाद एक प्रेस काफ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक बार फिर तानाशाह कह दिया। सैन फ्रांसिस्को में एक पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए बाइडेन ने जिनपिंग को तानाशाह कहा। जैसा की वे पहले भी कहते रहे हैं
बाइडन और शी ने उत्तरी कैलिफोर्निया के एक एस्टेट में चार घंटे एक साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने बैठकों में भाग लिया, दोपहर का भोजन और बगीचे की सैर की। मुलाकात के दौरान अपने रिश्तों में नरमी लाने का एक दूसरे से वादा किया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि अगर किसी को कोई परेशानी या चिंता है तो एक-दूसरे से बातचीत करना चाहिए।
बाइडन अपने बयान पर कयाम
इस दौरान बाइडन से पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति अब भी शी को तानाशाह कहेंगे जैसा कि वह पहले कहते आए हैं। इस पर बाइडन ने तपाक से कहा कि वह (शी जिनपिंग) एक ऐसे देश की बागडोर संभालते हैं, जो कम्युनिस्ट विचारधारा को मानता है। उनकी सरकार हमारी सरकार से बिल्कुल इतर है। इसलिए मैं अपने बयान (तानाशाह) पर कायम हूं।
बाइडेन ने इससे पहले भी चीन के राष्ट्रपति को तानाशाह बताया था। उन्होंने जून 2023 में जिनपिंग को तानाशाह कहा था, जिसके बाद चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर आपत्ति जताई थी। चीन ने कहा था कि जो बाइडेन का बयान बेतुका और गैर-जिम्मेदाराना है।
जिनपिंग ने क्या कहा?
वही, अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने कहा कि चीन कभी भी अमेरिका के साथ प्रतिस्पर्धा की नीयत नहीं रखता है, इसलिए अमेरिका को भी चीन को दबाने या फिर उसे अपने काबू में करने की योजनाएं नहीं बनानी चाहिए। जिनपिंग ने कहा कि चीन पर अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से हमारे देश के जायज हितों को नुकसान हुआ है।
Nov 16 2023, 13:23