लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर 19 और 20 नवबंर को बदली रहेगी पटना शहर की यातायात व्यवस्था, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : दो दिन बाद 17 नवंबर से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने जा रही है। 19 नवंबर को संध्याकालीन पहला अर्ध्य दिया जायेगा। इधर छठ पर्व को लेकर पटना शहर में गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं। पर्व के दौरान कई इलाकों में गाड़ियों के जाने पर रोक है।
19 नवंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के सात बजे तक तक ये नियम लागू रहेंगे। वहीं, सुबह के अर्ध्य को लेकर रविवार की देर रात दो बजे से लेकर 20 नवंबर की सुबह आठ बजे तक कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
इस बात की जानकारी देते हुए यातायात एसपी पूरन झा ने बताया कि इस दौरान एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन गाड़ियों के आवागमन पर किसी भी तरह की रोक नहीं रहेगी।
19 तारीख की सुबह 10 बजे से 20 नवंबर की सुबह 10 बजे तक बाढ़, मोकामा से पटना आने वाले भारी वाहनों का परिचालन फतुहा ओवरब्रिज से 2 किलोमीटर पश्चिम यू-टर्न लेकर एनएच-30 होते हुए बिहटा सरमेरा पथ से ही होगा। गायघाट की ओर जाने के लिये गाड़ियां पुरानी बाइपास या न्यूबाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर से जा सकती हैं।
19 नवंबर की सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक व देर रात दो बजे से 20 नवंबर की सुबह नौ बजे तक अटल पथ से जेपी सेतु, सोनपुर की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ वाहनों का परिचालन पर रोक रहेगा।
बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठव्रतियों की गाड़ियों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। बाईपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी आने वाले सभी प्रकार की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगा।
दीदारगंज से अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों (तीन पहिया वाहन सहित) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ छठव्रती की गाड़ियों को पार्किंग के लिये कटरा बाजार समिति तक आने दिया जायेगा। यहीं उनकी गाड़ियां पार्क होंगी।
जेपी सेतु पर रविवार की दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक सोनपुर से पटना की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन नहीं होगा। शाम के पांच से सात बजे तक पटना से सोनपुर की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
20 नवंबर की अहले सुबह 3बजे से आठ बजे तक सोनपुर से पटना की ओर गाड़ियां नहीं जायेंगी। वहीं सुबह के छह बजे से 8 बजे तक पटना से सोनपुर की ओर वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाली गाड़ियों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जायेगा।
19 नवंबर की दोपहर दो बजे से शाम के साढ़े पांच बजे तक व 20 नवंबर की अहले सुबह तीन बजे से छह बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना-दीघा रोड में वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। इस रोड पर रोक के दौरान यातायात एसपी ने बताया कि गाड़ियां रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए नेहरू पथ की ओर जायेंगी।
गायघाट पुल के नीचे से नहीं चलेंगे ऑटो
19 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 20 नवंबर की सुबह 10 बजे तक गायघाट पुल के नीचे ऑटो या अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी। इस दौरान गाड़ियां अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाले व्यवसायिक वाहन एनएमसीएच तक आयेंगे। धनुकी मोड़, बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यावसायिक गाड़ियां डंका ईमली चौक तक आयेंगी। गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले टेंपो व व्यावसायिक वाहन अगमकुआँ आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलम्बर से धनुकी मोड़ से पुरानी बाइपास होते हुए गांधी मैदान व अन्य जगहों पर जायेंगे। गांधी मैदान की ओर से गायघाट, जाने वाली गाड़ियां एक्जीविशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास व अगमकुआं से बाईपास थाना तक जायेंगी। इस दौरान सुदर्शन पथ में व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
पटना जंक्शन जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं जाकर गांधी मैदान गेट संख्या-10 के अंदर पार्क की जाएगी।
Nov 15 2023, 18:38