केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत मुजफ्फरपुर में स्मॉल स्पोर्ट्स वुशु प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन
मुजफ्फरपुर : खेल न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने में मदद करता है। यह बातें भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया योजना के तहत मुजफ्फरपुर खेल भवन में खेलो इंडिया स्माल स्पोर्ट्स वुशु प्रशिक्षण केंद्र का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला उप निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने पत्रकार को जानकारी देते हुए कही।
वहीं जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुजफ्फरपुर में स्मॉल वुशु सेंटर की शुरुआत की गई है।जिसमें चयनित 30 बच्चों को किट, ड्रेस के अलावे कंपटीशन में भाग लेने का मौका मिलेगा
वही प्रशिक्षण में भाग लेने आए बच्चों के अभिभावक ने कहा कि यह भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत बच्चों को फ्री में वुशु खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो सरकार का बहुत ही स्वागतयोग्य कदम है।
इस अवसर पर मौजूद खिलाड़ियों ने खेलों का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में औराई प्रखंड के प्रमुख अनामिका भारती, जिला वुशु संघ के सचिव सुमन मिश्रा,खेलो इंडिया सेंटर की कोच पूजा कुमारी, राष्ट्रीय खेल में पदक विजेता इशा मिश्रा, आशीष एवं सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी








Nov 15 2023, 10:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k