मुजफ्फरपुर के इस प्रखण्ड में एम्बुलेंस मंगाने में कतरा रहे लोग, जानिए वजह
मुजफ्फरपुर : जिले के बन्दरा स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की कमी की वजह से पहले लोग परेशान थे, वही इन दिनों तीन-तीन एंबुलेंस केंद्र में रहने के बावजूद मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड क्षेत्र के लोग एंबुलेंस के प्रयोग करने से विभिन्न कारणों से कतरा रहे हैं।
ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम की स्थिति है कि एंबुलेंस मंगाने की स्थिति में उन्हें इसका किराया भुगतान करना पड़ेगा। लिहाजा लोग एंबुलेंस मंगाने के बदले में कई बार इमरजेंसी की स्थिति में भी प्राइवेट गाड़ी से स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं।
जबकि सीएचसी के चिकित्सकों एवं कर्मियों का कहना है कि रोजाना औसतन 7 से 8 लोगों के ही कॉल एंबुलेंस मांगने को लेकर आ रहे हैं।जबकि दैनिक जरूरतमंद मरीजों की संख्या इससे ज्यादा होती है।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि एंबुलेंस लाने-ले जाने की स्थिति में मरीजों को कोई किराया देने की जरूरत नहीं है।यह बिल्कुल निःशुल्क व्यवस्था है। यदि किसी एम्बुलेंस कर्मी द्वारा किसी से पैसे की मांग की जाती है तो इसकी त्वरित रूप से लोग शिकायत करें। उस पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि लोग 102 नंबर पर कॉल कर कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से एंबुलेंस मंगा सकते हैं और मरीजों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सकते हैं। इसमें किसी को भी संकोच करने की जरूरत नहीं है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 14 2023, 16:07