नालंदा के मणियावां में 40 लाख रुपये की लागत से बना छठ घाट, मंत्री, सांसद, विधान पार्षद ने किया उद्घाटन
नालंदा : जिले के सिलाव प्रखंड के मणियावां गांव में 40 लाख रुपये की लागत से छठ घाट, स्नान कर, विश्राम स्थल आदि का निर्माण कराया गया है। सोमवार को मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने छठ घाट का उद्घाटन किया।
मंत्री ने कहा कि छठ बिहार का सबसे बड़ा पर्व है। लोग भक्ति भाव से भगवान भास्कर की अराधना करते हैं। यह स्वच्छता का संदेश देता है। दूर-दूर से लोग छठ मनाने के लिए बिहार आते हैं। ऐसे में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो, बिहार सरकार इसका पूरा ख्याल रख रही है।
मणियावां में आकर्षक छठ घाट का निर्माण कराया गया है। इससे आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को सहुलियत होगी। उन्होंने लोगों को छठ की बधाई देते हुए खुशीपूर्वक छठ मनाने की अपील की।
मौके पर जिप सदस्या नविता सिन्हा, मुखिया रिंकू देवी, रुपेश पासवान, पंकज पासवान, दीपक पासवान, नीतीश पासवान, संयोग आदि मौजूद थे।
नालंदा से राज
Nov 14 2023, 11:57